Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ जाने को उत्साही श्रद्धालु इंटरनेट पर वेबसाइट और पोर्टल पर क्या खंगाल रहे हैं. महाकुंभ की वेबसाइट उनकी बड़ी मददगार बन रही है.चार जनवरी तक 180 से ज्यादा देशों के 3.3 करोड़ लोगों ने ये वेबसाइट खंगाली है. इनमें यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका एशिया के लोग शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाखों यूजर्स वेबसाइट पर
महाकुंभ वेबसाइट की टीम के अनुसार, चार जनवरी तक 3.35 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वेबसाइट पर आए हैं. इनमें 183 देशों और 6 हजार से ज्यादा शहरों से वेबसाइट सर्च शामिल हैं. वेबसाइट पर टॉप-5 देशों पहला भारत है. अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, कनाडा  से भी सर्च करने वाले लोग ज्यादा हैं. वेबसाइट खुलने के बाद जैसे महाकुंभ पास आ रहा है. यूजर्स रोजाना लाखों में पहुंच रहे हैं.


सीएम योगी ने की थी वेबसाइट लांच
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म बने हैं. महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट भी इसमें है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 अक्टूबर 2024 को प्रयागराज में इसे लांच किया था. इस वेबसाइट पर श्रद्धालुओं के लिए कुंभ मेला से जुड़ी सारी जानकारी हैं. परंपरा, कुंभ की महत्ता, आध्यात्मिक गुरु और कुंभ से जुड़े अध्ययन की विस्तृत जानकारी है. प्रमुख स्नान पर्व, क्या करें-क्या नहीं और शहर के घूमने की जगहों के बारे में बताया गया है. ट्रैवल और स्टे, गैलरी जैसी नई अपडेट्स भी हैं.