एक अफसर ने डॉक्टरों को कोरोना से बचाने का दिया ये मंत्र, सरकार ने भी किया सलाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand666036

एक अफसर ने डॉक्टरों को कोरोना से बचाने का दिया ये मंत्र, सरकार ने भी किया सलाम

PPE किट की कमी को लेकर लखीमपुर के मुख्य विकास अधिकारी के मन में कुछ दिन पहले एक आइडिया आया

एक अफसर ने डॉक्टरों को कोरोना से बचाने का दिया ये मंत्र, सरकार ने भी किया सलाम

दिलीप मिश्रा/लखीमपुर खीरी:  कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उसी तेजी से मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल स्टाफ के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स यानी PPE किट की मांग भी बढ़ रही है जिसके बाद लखीमपुर जिला प्रशासन को 1000 ऐसी किट बनाने का ऑर्डर मिला है.  PPE किट यानी वो पोशाक और उपकरण जो डॉक्टरों और नर्सों को वायरस के संक्रमण से बचाते हैं. 

दरअसल PPE किट की कमी को लेकर लखीमपुर के मुख्य विकास अधिकारी के मन में कुछ दिन पहले एक आइडिया आया. उन्होंने उसे विचार को जिला प्रशासन से साझा किया. जिला प्रशासन को उनका यह आइडिया काफी अच्छा लगा और उन्हें PPE किट उत्पादन की मंजूरी मिल गई. आज मुख्य विकास अधिकारी जिले के स्वयं सहायता समूह के वर्करों के मदद से इसका उत्पादन करवा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि जहां बाजार में उपलब्ध PPE किट बहुत महंगे वहीं लखीमपुर में बनाए जा रहे किट की कीमत सिर्फ 550 रुपये है.

लखीमपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन ने बताया कि शासन के आदेश के बाद जिले में 1 हजार PPE किट तुरंत उपलब्ध कराने को कहा गया है. जिसका उत्पादन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मदद से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से सुरक्षित यह किट न सिर्फ कोरोना योद्धाओं की रक्षा करेगी, बल्कि इससे काफी समय से चली आ रही डाक्टरो की मांग भी पूरी हो सकेगी. इसके अलावा इस किट का प्रयोग हमारे अन्य कोरोना वॉरियर्स जैसे मेडिकल ,पैरामेडिकल, सफाई कर्मी भी कर सकेंगे.

बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले में पहले से ही सैनेटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है. लेकिन अब PPE किट के साथ मास्क का भी भारी तादाद में उत्पादन शुरू हो गया है. जिससे आने वाले समय में कम दाम में डॉक्टरों को PPE किट उपलब्ध हो सकेगी.

Trending news