चमोली आपदा: लखीमपुर खीरी के 32 मजदूर लापता, अपनों की तस्वीरें ले रो रहे परिजन
लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र के रहने वाले 32 मजदूर चमोली आपदा में लापता हो गए हैं.
लखीमपुर: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुए हादसे में सैकड़ों लोगों के लापता होने की खबर है. इस त्रासदी में लखीमपुर खीरी के भी 32 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. जिसमें से 20 मजदूरों को चिन्हित कर लिया गया है. ये सभी मजदूर पावर प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए गए थे. मजदूरों के लापता होने की सूचना के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ.
चमोली आपदा Live: 18 शव बरामद, 202 लोग लापता, 35 अब भी टनल में फंसे
बता दें कि ये सभी मजदूर निघासन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. लोगों की सूचना ना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजन अपने लोगों के खोजने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. हालांकि लोगों के लापता होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. खुद डीएम, एसपी लापता लोगों की सूचना देने के लिए गांव-गांव जा रहे हैं.
चमोली आपदा पर उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले ही चेताया था
डीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जल्द ही जिले से प्राप्त सूची उत्तराखंड सरकार को भेजी जाएगी. यहां से लापता लोगों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
WATCH LIVE TV