चमोली आपदा पर उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले ही चेताया था
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand844255

चमोली आपदा पर उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले ही चेताया था

उन्होंने लिखा है, ''इस संबंध में मैंने अपने मंत्रालय की तरफ से हिमालय उत्तराखंड के बांधों के बारे में जो हलफनामा दिया था उसमें यही आग्रह किया था की हिमालय एक बहुत संवेदनशील स्थान है.

चमोली आपदा पर उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले ही चेताया था

नई दिल्ली: चमोली आपदा को लेकर बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट जबरन बनाया गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री रहते हुए इस प्रोजेक्ट का विरोध किया था. वह गंगा और उसकी मुख्य सहायक नदियों पर बांध बनाकर पनबिजली परियोजना की खिलाफत की थी. उमा भारती एनडीए के पहले कार्यकाल में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री के पद थीं.

उन्होंने ट्वीट कर नाराजगी जताई है. उन्होंने लिखा है, ''इस संबंध में मैंने अपने मंत्रालय की तरफ से हिमालय उत्तराखंड के बांधों के बारे में जो हलफनामा दिया था उसमें यही आग्रह किया था की हिमालय एक बहुत संवेदनशील स्थान है इसलिए गंगा और उसकी मुख्य सहायक नदियों पर पनबिजली परियोजना नहीं बनने चाहिए. तथा इससे उत्तराखंड की जो 12 % की क्षति होती है वह नैशनल ग्रीड से पूरी कर देनी चाहिये.''

हरिद्वार में जारी है अलर्ट
बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, ''मैं शनिवार को उत्तरकाशी में थीं और अभी हरिद्वार में हूं. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में नंदा देवी ग्लेशियर टूटने से रविवार को धौली गंगा नदी में भीषण बाढ़ आई है. हरिद्वार में भी अलर्ट जारी हो गया है यानी की तबाही हरिद्वार आ सकती है. यह हादसा जो हिमालय में ऋषि गंगा पर हुआ यह चिंता एवं चेतावनी दोनों का विषय है.''

चमोली आपदा Live: ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, 153 लोग लापता- उत्तराखंड DGP

थमा नहीं है तबाही का मंजर
उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने से अब तक 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 15 लोगों को बचा लिया गया है. हालात को देखते हुए सेना के 100, आईटीबीपी के 315, एनडीआरएफ के 250 जवानों को भी राहत और बचाव कार्य में लगे हैं. चमोली आपदा को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि ग्लेशियर टूटने से तपोवन में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट और एनटीपीसी प्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ है. पहले प्रोजेक्ट में काम करने वाले 32 और दूसरे प्रोजेक्ट के 121 वर्कर लापता हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news