पार्थिव शरीर देख शहीद की पत्नी, दो बच्चों और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. नम आंखों और गर्व के साथ लोगों ने देश के वीर सपूत को अंतिम सलामी दी.
Trending Photos
अनिल कुमार/गाजीपुर: जान की परवाह किए गए बगैर देश के लिए शहीद हुए गाजीपुर निवासी CRPF जवान अश्विनी यादव को पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम विदाई दी गई. बुधवार सुबह करीब 11 बजे शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चक दाऊद लाया गया. जहां परिजनों के साथ-साथ जिलाधिकारी, सीआरपीएफ के डीआईजी और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पार्थिव शरीर देख शहीद की पत्नी, दो बच्चों और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. नम आंखों और गर्व के साथ लोगों ने देश के वीर सपूत को अंतिम सलामी दी. शहीद अश्विनी यादव को मुखाग्नि उनके भाई अमन यादव ने दी. बता दें कि 4 मई को कश्मीर के वनगम इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अश्विनी अपने तीन साथियों के साथ शहीद हुए थे. शहीद जवान अश्विनी यादव 2005 में सीआरपीएफ में भर्त्ती हुए थे. अश्विनी यादव का विवाह 2012 में बलिया की अंशु देवी के साथ हुआ. वो अब अपने पीछे 6 वर्षीय बेटी आयशा और 3 वर्षीय बेटे आदित्य को छोड़ गए हैं.
सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कुमार यादव की शहादत को सीएम योगी ने भी नमन किया. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि शहीद अश्विनी यादव के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद दे दी गई है. जिलाधिकारी और एसपी ने यूपी सरकार की ओर से शहीद की पत्नी और मां को राहत राशि का चेक दिया. उन्होंने बताया कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही सड़क का नामकरण भी उनके नाम पर किया जाएगा.