आगे लगने की स्थिति में कैसे किया जा सकता है खुद का बचाव, फॉलो करें ये फायर सेफ्टी टिप्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2516823

आगे लगने की स्थिति में कैसे किया जा सकता है खुद का बचाव, फॉलो करें ये फायर सेफ्टी टिप्स

Fire Accident Safety Tips: आग लगने या अग्निकांड की स्थिति में यदि आप थोड़ा समझदारी दिखाएं तो आप काफी हद तक खुद का और अन्य चीजों का बचाव कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ काम की टिप्स दे रहे हैं जो फायर एक्सीडेंट में फॉलो की जा सकती हैं...

fire safety

Jhansi Medical college fire accidet: यूपी के झांसी में कल रात मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओ की मौत हो गई. इस समय 16 शिशु अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में कल रात करीब 10:45 बजे आग लगी थी. इस घटना ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर अग्निकांड में या आग लगने की स्थिति में खुद का बचाव कैसे किया जाए. झांसी मामले में तो वे नवजात शिशु थे लेकिन आप इस बात से जरूर अवगत रहें कि आग लगने की स्थिति में खुद की हिफाजत कैसे करनी है.

अगर आप के आस-पास कहीं आग लग गई है तो आपको इन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है-

1. सबसे पहले तो आपको घबराना नहीं है.

2. जो चीजें आग को बढ़ाती हैं या ज्वलनशील हैं उनको आग से दूर कर दें. इससे आग सीमित रहेगी.

3. अगर आपके आसपास बिजली का कोई सामान है तो उससे दूर रहें.

4. आग लगने की स्थिति में भूलकर भी इमारत में लगी लिफ्ट का प्रयोग करें, ऐसे में आप सीढ़ियों की मदद लें.

5. अगर फायर बटन है या इमरजेंसी बटन है तो उसका इस्तेमाल करें.

6. तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित करें.

अब सवाल ये कि अगर आपके आस पास आग है तो ऐसे में खुद को कैसे बचाएं-

1. आपको ऐसी जगह में खुद को रखना है जो आग से दूर है. जब तक मदद न मिले ऐसी जगह में रहें.

2. कोशिश करें कि जहां आप हैं वहां धुआं न भरने पाए. धुआं भरने से आपको सांस लेने में परेशानी होगी.

3. अगर आपने खुद को किसी कमरे में बंद किया है तो दरवाजे पर गीला कपड़ा रख दें.

4. बेहतर है कि आप खड़े न रहें, धुआं भरने की स्थिति में आप लेट जाएं.

5. गीले कपड़े से मुंह को ढक लें.

6. सामान बचाने की जगह खुद को बचाएं.

7. कपड़ों में लगी आग को लुढ़कर बुझाएं.

8. अपनी खिड़की के बाहर या अपनी बालकनी से एक चादर लटकाएं. जिससे लोगों को आपकी लोकेशन का पता चले.

इन गलतियों को करने से आपको खुद को बचाना है-

1. सबसे पहले तो आपको घबराना नहीं है.

2. आग लगने की स्थिति में छत की ओर न भागें.

3.लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.

4. बिजली के सामान से दूर रहें.

5. आग से दूरी बनाएं.

6. तेज आग को पानी से बुझाने की न सोचें.

सोसायटी के लिए नियम

- सोसायटी में कोई भी बिल्डिंग ऐसी न हो जिससे वहां फायर ब्रिगेड न पहुंच सके. मुख्य सड़क की चौड़ाई कम से कम 9 मीटर होनी चाहिए.

- सोसायटी का मेन गेट 5 मीटर से कम नहीं होना चाहिए.

ऑफिस के लिए नियम

- फायर सेफ्टी का एनओसी होना चाहिए.

- ऑफिस में फायर अलार्म और अग्निशामक यंत्र होने चाहिए.

- आपताकालीन स्थिति के लिए ऑफिस में ड्रिल होनी चाहिए.

- स्टाफ को एग्जिट गेटों के बारे में बताया जाना चाहिए.

सभी के लिए यह हिदायत है कि आप अपने घर, दफ्तर या अन्य जगहों पर अग्निशमन यंत्र जरूर लगाएं. अगर आपके घर या दुकान में चिंगारी व धुआं उठ रहा है तो तुरंत एक्शन लें. तारों में उठने वाली चिंगारी को नजरअंदाज न करें.

यह भी पढ़ें-
 

Trending news