Aditya L1 mission live updates: आदित्य एल-1 को अंतरिक्ष में 'लैग्रेंज प्वाइंट' यानी एल-1 कक्षा में स्थापित किया जाना है. यह सैटेलाइट सूर्य पर होने वाली गतिविधियों का 24 घंटे अध्ययन करेगा. इस सैटेलाइट को पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर स्थापित किया जाएगा.
Trending Photos
Aditya L1 ISRO's first solar mission live updates: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने पहले सूर्य मिशन 'आदित्य-एल1' (Aditya-L1) को सफलतापूर्वक लांच कर दिया है. दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 'आदित्य-एल1' लॉन्च किया गया. भारत के इस पहले सौर मिशन से इसरो सूर्य का अध्ययन करेगा.