LIVE Exit Poll Result 2024: यूपी को 65 से 70 सीटें, एग्जिट पोल में साइकिल और पंजे के साथ हाथी की हवा खराब

प्रीति चौहान Jun 01, 2024, 23:01 PM IST

Uttar Pradesh Exit Poll Result 2024 Live Updates: अंतिम चरण का लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के साथ एग्जिट पोल सामने आ गया है. बीजेपी इसमें 70 के करीब सीटें जीतती दिखाई दे रही है. देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) हुए हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं.

Uttar Pradesh Exit Poll Result 2024: यूपी की सभी 80 सीटों पर एक जून की शाम को एग्जिट पोल (Exit Poll Result 2024 Uttar Pradesh) सामने गए हैं. एक जून को zeeupuk पर सबसे पहले सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में भारी बढ़त दिख रही है. बीजेपी 65 से 70 लोकसभा सीटें जीतते दिख रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल यही संकेत दे रहे हैं. 



यूपी का एग्जिट पोल 2024 (80 सीटें)



सर्वे एजेंसी- बीजेपी+  सपा-कांग्रेस  बसपा अन्य
इंडिया टीवी सीएनएक्स 62-68  10-16  00  01-02
जन की बात  69-74  12-6  00  00
रिपब्लिक भारत मेट्राइज 68-74  12-06  00  00
रिपब्लिक टीवी पीएमएआरक्यू 69  11  00  00
इंडिया न्यूज डायनामिक्स 69  11  00  00
न्यूज नेशन  67 10   00   03

नवीनतम अद्यतन

  • Exit Poll 2024 LIVE: बीजेपी को 62 से 66 सीटें यूपी में मिलने का अनुमान

    एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 80 में 66 लोकसभा सीटें यूपी में मिल सकती हैं. समाजवादी पार्टी को 11 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती हैं. अन्य को एक सीटें मिल सकती हैं. 

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: एग्जिट पोल में पहले चरण की बात करें तो पीलीभीत में बीजेपी, रामपुर में सपा, मुजफ्फरनगर में बीजेपी, मुरादाबाद में सपा, बिजनौर रालोद के खाते में जाती दिख रही है. 

  • INDIA TV CNX का एग्जिट पोल
    यूपी में बीजेपी को 62-68, अपना दल को 2 में से 2, आरएलडी को 2-2, सपा को 10-16 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपनी एकमात्र घोसी लोकसभा सीट हार सकती है.

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: बीजेपी को बहुमत-एग्जिट पोल के मुताबिक
    अब तक के एग्जिट पोल के अनुसार घोषित अनुमानों में BJP को 11 में 8 सीटें मिलती दिख रही हैं. अमरोहा, मथुरा, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ में बीजेपी जीतती दिखाई दे रही है.
    रिपब्लिक भारत मेट्राइज के पोल सर्वे (Republic Matrize Poll survey) के मुताबिक, बीजेपी को 69 से 74 और इंडिया गठबंधन को 8 से 11 सीटें मिल सकती हैं. 

     

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: यूपी के महत्वपूर्ण प्रत्याशियों के नाम (Uttar Pradesh Elections 2024 Key Candidates)
    लोकसभा चुनाव 2024 में वैसे तो कई दिग्गज मैदान में हैं लेकिन इस मामाले में यूपी सबसे आगे हैं क्योंकि ज्यादातर उम्मीदवार दिग्गज और चर्चित चेहरे हैं. यूपी लोकसभा सीटों से जिन दिग्गज उम्मीदवारों की टक्कर है वो हैं- 
    पीएम नरेंद्र मोदी (वाराणसी लोकसभा)
    राजनाथ सिंह (लखनऊ लोकसभा)
    राहुल गांधी (रायबरेली लोकसभा)
    स्मृति ईरानी (अमेठी लोकसभा)
    अखिलेश यादव (कन्नौज लोकसभा)
    डिंपल यादव (मैनपुरी लोकसभा). 

     

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: अखिलेश बोले- सबसे ज्यादा सीटें सपा और इंडिया अलायन्स की 
     एग्जिट पोल से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो ध्यान मग्न हैं… वो गायब हो जायेंगे… 4 तारीख को … सबसे ज्यादा सीटें सपा और इंडिया अलायन्स की होगी.’

     

  • Exit Poll 2009: एग्जिट पोल से बड़ी यूपीए की जीत

    यूपीए के पहले चुनाव जीतने के बाद 2009 के नतीजों की बात करें तो चार एग्जिट पोल ठीक स्थिति भांपने में नाकाम रहे. यूपीए को 195 और एनडीए को औसतन 15 सीटें दिखाई गईं थी. हालांकि यूपीए 262 तक पहुंच गया और एनडीए 158 पर रह गया. कांग्रेस ने 206 और बीजेपी ने 116 सीटें ही जीती थीं.

  • Exit Poll 2024 LIVE: 2019 में एग्जिट पोल से ज्यादा बीजेपी को सीटें

    एग्जिट पोल 2019 की बात करें तो 13 एग्जिट पोल के औसत से एनडीए को 306 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था और यूपीए को 120. पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए कहीं आगे निकला और 353 तक पहुंचा और यूपीए 93 पर अटक गया. बीजेपी को 303 सीटें मिलीं और कांग्रेस को 52. यूपी में बीजेपी को 62 सीटें मिली थीं.

  • UP EXIT POLL Result LIVE: 2014 का एग्जिट पोल कैसा रहा

    वर्ष 2014 में सारे एग्जिट पोल का औसत लगाएं तो बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 283 सीटें दी गई थीं और यूपीए को 105. लेकिन मोदी लहर को एग्जिट पोल भांप नहीं पाए. एनडीए को कुल 336 सीटें मिलीं और यूपी 60 पर सिमट गया. बीजेपी ने 282 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं. बीजेपी गठबंधन को यूपी में 71 सीटें मिली थीं. 

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सपा और कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन किया तो वहीं बसपा ने अकेले ही चुनाव में उतरीं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से जो पार्टियों मैदान में हैं वो हैं- रालोद, अपना दल एस, सुभसपा और निषाद पार्टी. यूपी में ये दोनों गठबंधन और बीएसपी अपने प्रत्याशियों के दम पर ताल ठोका. 

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: जीत का दवा
    लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं इसको लेकर के कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी राकेश राठौर जीत को लेकर अपना दावा कर रहे हैं राकेश राठौर का कहना है कि इंडिया गठबंधन की ही होगी जीत जनता ने इस बार चुनाव लड़ा है कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी राकेश राठौर पूरी तरह से अपनी जीत को लेकर दावा कर रहे हैं। वहीं उन्होंने एग्जिट पोल को लेकर कहा की कई चैनलों में हमें जीत दिखाई गई है.

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results:  साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.

     

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: एग्जिट पोल 2024 के लेटेस्ट अपडेट
    आप यहां पर लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल को लाइव अपडेट देख सकते हैं. 

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: अखिलेश लखनऊ से हुए रवाना
    लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग और एग्जिट पोले के रिजल्ट आने से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली में है, इसमें शामिल होने के लिए अखिलेश यादव लखनऊ से रवाना हो गए हैं.

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Results: क्या है एग्जिट पोल 
    दरअसल एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे जैसा होता है.मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो वहां अलग-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल के लोग मौजूद होते हैं.  वह वोटर से वोटिंग को लेकर सवाल पूछते हैं.  पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है? इस तरह से हर विधानसभा के अलग-अलग पोलिंग बूथ से मतदाताओं से सवाल पूछा जाता है.  बड़ी संख्या में आंकड़े इकट्ठे हो जाते हैं. इन को जुटाकर और उनके उत्तर के हिसाब से अंदाजा लगाया जाता है कि पब्लिक का मूड किस ओर है? 

  • UP Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Results: आज खत्म हो जाएगी वोटिंग
    लोकसभा चुनाव 2024 के आज होने वाले आखिरी चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. 

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: ये एजेंसी और चैनल कराते हैं सर्वे
    टुडे चाणक्य,एबीपी-सी वोटर,न्यूजएक्स-नेता,रिपब्लिक-जन की बात,इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ,टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ,सीएसडीएस,न्यूज18-आईपीएसओएस,सीएसडीएस

     

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर हुई थी वोटिंग
    यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को हुई थी. दूसरे फेस  में अमरोहा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और मथुरा समेत आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई.

     

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: दिग्गजों की साख दांव पर

    UP में अंतिम चरण के चुनाव में प्रमुख कैंडीडेट में वाराणसी से पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: हो सकती है कार्रवाई
    रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट 1951 के मुताबिक जब तक सभी चरणों की वोटिंग समाप्त नहीं होती जब तक एग्जिट पोल के नतीजे जारी नहीं किए जा सकते हैं.  अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ 2 साल की कैद या जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है।

     

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: हो सकती है कार्रवाई
    रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट 1951 के मुताबिक जब तक सभी चरणों की वोटिंग समाप्त नहीं होती जब तक एग्जिट पोल के नतीजे जारी नहीं किए जा सकते हैं.  अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ 2 साल की कैद या जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है।

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में 8 सीटों पर वोटिंग
     पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इनमें पीलीभीत, सहारनपुर,बिजनौर, नगीना,  कैराना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और रामपुर सीटें शामिल थीं.

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: लोकसभा चुनाव 2024 में आज आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद जीयूपीयूके की ओर से एग्जिट पोल के अनुमान सामने रखे जाएंगे. एग्जिट पोल में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों के अनुमान के बारे में बताया जाएगा, हालांकि, फाइनल रिजल्ट के लिए चार जून का इंतजार करना होगा.

     

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: 2019 में कैसा था एग्जिट पोल
    आजतक-एक्सिस एग्जिट पोल में भाजपा को 62-68, कांग्रेस को एक से दो और सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: 2019 में कैसा था एग्जिट पोल
    टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल में BJP को 58 सीटें, SP-BSP को 20 जबकि कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.  इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल में भाजपा को 50 सीटें, कांग्रेस को 2 और सपा-बसपा गठबंधन को 28 सीटें मिलने का अनुमान था.

     

  • UP Chunav 2024 Exit Poll Results: 2019 में कैसा था एग्जिट पोट
    एबीपी-नील्सन एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 22, कांग्रेस को 2, सपा-बसपा गठबंधन को 56 सीटों का अनुमान था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link