G20 Summit 2023 Delhi LIVE: भारत मंडपम पहुंचे विदेशी मेहमानों का पीएम मोदी ने किया 'वेलकम' , मोरक्को में आए भूकंप पर जताया दुख
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1862361

G20 Summit 2023 Delhi LIVE: भारत मंडपम पहुंचे विदेशी मेहमानों का पीएम मोदी ने किया 'वेलकम' , मोरक्को में आए भूकंप पर जताया दुख

G20 Summit 2023 Delhi LIVE: देश की राजधानी दिल्ली G-20 समिट में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमान भारत पहुंच रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कल करीब सात बजे दिल्ली एयरपोर्ट आ गए थे.

G20 Summit 2023 Delhi
LIVE Blog

G20 Summit 2023 LIVE Updates: G-20 समिट के लिए देश की राजधानी दिल्ली सज धजकर तैयार है. विदेशी मेहमान भारत दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत आ गए हैं. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति समेत अन्य देशों के राष्ट्रप्रमुख भी सम्मेलन के लिए भारत पहुंचने लगे हैं.

 

09 September 2023
19:29 PM

गाजियाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में लगी आग 

गाजियाबाद : लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद साइट फॉर इंडस्ट्रियल एरिया में एक इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री में आग लग गई है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. 

18:53 PM

अम्बेडकर नगर में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित

अम्बेडकर नगर : बाराबंकी जाफराबाद रेल मार्ग के 84 सी रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है. रेल पटरी पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को रोका गया है. 

 

15:50 PM

G20 Summit Delhi Live
G-20 समिट, शनिवार को यानी आज 9 सितंबर को नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन को अपनाया गया है. आज रात को G-20 रात्रिभोज का आयोजन भी किया जाएगा.

15:48 PM

Ayodhya Ram Mandir Date
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय हो गई है. मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा. पीएम मोदी को लेकर हुआ बड़ा फैसला.

14:29 PM

G20 Summit 2023 Delhi LIVE Updates : नई दिल्ली में  G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक तस्वीर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है. पीएम मोदी की कूर्सी के सामने देश का नाम India नहीं Bharat लिखा था.
ये पहला अवसर है जब किसी अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में प्रधानमंत्री की सीट के सामने देश का नाम INDIA नहीं लिखा गया है. पिछली G20 बैठक इंडोनेशिया के बाली में 14 से 16 नवंबर को हुई थी. तब पीएम मोदी के आगे देश का नाम इंडिया ही लिखा था.

13:55 PM

G20 Summit 2023 Delhi LIVE Updates : जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को गले लगाया. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज की आंख पर लगी चोट को लेकर उनका हालचाल जाना. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पहुंचे, तो मोदी ने आगे बढ़कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

13:05 PM

G20 Summit 2023 Delhi LIVE Updates : इस साल भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. जी-20 की अध्यक्षता रोटेशन के आधार पर मिलती है. पिछली बार इंडोनेशिया को मिली थी. आर्थिक रूप से इंडोनेशिया भारत से कमजोर देश है. इसके बावजूद उसे G20 समिट की मेजबानी का मौका मिल चुका है. अगली बार ब्राजील को इसकी अध्यक्षता मिलेगी.

12:41 PM

अफ्रीकन यूनियन की सदस्यता का प्रस्ताव
जी-20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री ने अफ्रीकन यूनियन को G20 का स्थायी सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा. बतौर अध्यक्ष PM ने जैसे ही इसे पारित किया, अफ्रीकन यूनियन के हेड अजाली असोमानी ने PM मोदी को गले लगा लिया. अफ्रीकन यूनियन को G20 में शामिल करने के लिए चीन और यूरोपियन यूनियन ने भी भारत का समर्थन किया.

12:39 PM

पीएम ने किया विदेशी मेहमानों का स्वागत

G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. PM ने अपने उद्घाटन भाषण में मोरक्को भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा दुख की घड़ी में हम मोरक्को के साथ हैं और लोगों की हरसंभव मदद करेंगे.

10:53 AM

G20 Summit LIVE 2023: पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका संघ को दिलाई जी20 की सदस्यता
प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 के कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका संघ को जी20 की सदस्यता देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति जताई.

10:51 AM

G20 Summit LIVE 2023: ये सबको साथ मिलकर चलने का समय-पीएम मोदी 
 G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, कोविड-19 के बाद विश्व में बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है. युद्ध ने ट्रस्ट डेफिसिट को और गहरा किया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो आपसी अविश्वास के तौर पर आए संकट को भी हरा सकते हैं. हमें आगे बढ़ना है. सबको साथ लेकर चलने का समय है.

 

10:42 AM
10:39 AM

G20 Summit LIVE 2023: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस पहुंचे भारत मंडपम 
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

 

10:32 AM

G20 Summit LIVE 2023: शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

 

10:29 AM

G20 Summit LIVE 2023: ब्राजील के राष्ट्रपति आयोजन स्थल पहुंचे
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

10:28 AM

G20 Summit LIVE 2023:पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री पहुंचे
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

 

09:59 AM

G20 Summit LIVE 2023: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पहुंचे भारत मंडपम
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

09:54 AM

G20 Summit LIVE 2023:  विदेशी मेहमान पहुंच रहे भारत मंडपम
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमान भारत मंडपम पहुंचना शुरू हो गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत कर रहे हैं. 

 

09:33 AM

G20 Summit LIVE 2023: लखनऊ नई दिल्ली-गोमती एक्सप्रेस
इसी तरह ट्रेन 12419 लखनऊ नई दिल्ली-गोमती एक्सप्रेस को सिंतबर की 9 और 10 तारीख को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रोका जाएगा. यह ट्रेन लखनऊ से खुलेगी लेकिन एक घंटे की देरी से इसे रवाना किया जाएगा. वहीं लोटने वाली 12420 गोमती एक्सप्रेस को 9 व 10 सितंबर को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ही रवाना कराई जाएगी. 

 

09:18 AM

G20 Summit LIVE 2023: पीएम मोदी भारत मंडपम में मौजूद
पीएम मोदी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं. विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद भी मौजूद.

09:04 AM

G20 Summit LIVE 2023: पीएम मोदी पहुंचे भारत मंडपम
पीएम मोदी प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी औपचारिक तौर पर जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज करेंगे.

08:50 AM

G20 Summit LIVE 2023: स्पेन के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे 
G 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ब्यूनो दिल्ली पहुंच गए हैं.

08:29 AM

G20 Summit LIVE 2023: रात्रिभोज में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री और सीएम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में राष्ट्र प्रमुखों के अलावा भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

08:21 AM

G20 Summit LIVE 2023: दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था

07:50 AM

G20 Summit: दिल्ली की ट्रैफिक पर नजर

07:48 AM

G20 Summit LIVE 2023: भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन 
दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो रही है जिसमें की अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, चीन के साथ ही इटली और कई देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे.

07:30 AM

G20 Summit LIVE 2023: G20 समिट आज से शुरू
भारत आए अलग-अलग देशों के प्रमुख आज सुबह 9 बजे से कार्यक्रम स्थल पर आना शुरू कर देंगे. कार्यक्रम का आयोजन आज दो सत्र में होने वाला है. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भोज कराया जाएगा. वहीं कई देशों के राष्ट्र अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

06:49 AM
G20 Summit LIVE 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रात्रिभोज का किया आयोजन 
जी-20 डिनर में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी व तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होने जा रहे हैं. आज यानी 9 सितंबर को यह डिनर राष्ट्रपति भवन में यह डिनर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित किया जाएगा. इस रात्रिभोज में जी-20 देशों के सभी मेहमान भी होंगे. 
06:46 AM
G20 Summit LIVE 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ट्वीट
जी20 शिखर सम्मेलन के संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जी20 के लिए भारत में होना खास है.’
06:37 AM
G20 Summit LIVE 2023, Rishi Sunak Statement: खालिस्तानियों को सुनक को चेतावनी 
यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भारत पहुंचे और यहां उन्होंने खालिस्तानियों को चेतावनी दी कि उनकी एक्टिविटी  यूनाइटेड किंगडम में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जड़ से हिंसक उग्रवाद को खत्म किया जा रहा है.
06:19 AM
G20 Summit LIVE 2023: G-20 Summit 2023: पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन की वार्ता
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता हुई और फिर एक साझा बयान जारी हुआ. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति का पीएम मोदी ने भारत में स्वागत किया और जी-20 की अध्यक्षता के लिए राष्ट्रपति बाइडन ने भारत की सराहना की.
06:19 AM
G20 Summit LIVE 2023: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा भी दिल्ली पहुंचे और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच भव्य तरीके से उनका स्वागत हुआ.
06:15 AM

G20 Summit LIVE 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मेजबानी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  G20 समिट से पहले डिनर की मेजबानी की. यह G20 के वित्त मंत्रियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के लिए आयोजित किया गया था.

Trending news