UP Phase 4 Election 2024 Live: कन्नौज-खीरी में सबसे ज्यादा वोटिंग, कानपुर-शाहजहांपुर में सुस्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2245440

UP Phase 4 Election 2024 Live: कन्नौज-खीरी में सबसे ज्यादा वोटिंग, कानपुर-शाहजहांपुर में सुस्ती

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की वोट‍िंग का चौथा चरण है.  यूपी में 13 सीटों के लिए दोपहर 1 बजे तक का मतदान हो चुका है. इसमें कन्नौज और लखीमपुर खीरी सीट पर 40 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. जबकि अकबरपुर में 38.20 फीसदी, बहराइच में 40.68 फीसदी, धौरहरा लोकसभा सीट में 43.25 फीसदी, इटावा में 37.68 फीसदी,  हरदोई में 39.45 फीसदी, फर्रुखाबाद सीट पर 40.39 प्रतिशत, कन्नौज लोकसभा में 43.14 प्रतिशत,  कानपुर में 33.84 फीसदी, खीरी में 43.31 प्रतिशत, मिश्रिख में 38.94 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 36.34 प्रतिशत, सीतापुर में 42.65 प्रतिशत और  उन्नाव में 38.69 फीसदी वोटिंग हुई है.

 

UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting Live
LIVE Blog

Uttar Pradesh Phase Loksabha Election 2024 Live Updates: यूपी में 13 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा(उपचुनाव) सीट पर सोमवार को मतदान हुआ है. इसमें कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में अखिलेश यादव और लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी हैं. उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं. इनमें दोपहर 1 बजे तक 37 से 42 फीसदी तक वोटिंग हुई है. कन्नौज और खीरी की वीआईपी सीटों पर 40 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. 

13 May 2024
15:46 PM

UP Phase 4 Election 2024 Live: यूपी में दोपहर तीन बजे तक मतदान

फर्रुखाबाद में 3 बजे तक 49.13 % हुआ मतदान
सीतापुर में 3 बजे तक 52.55 % हुआ मतदान
शाहजहांपुर में अपराहन 3 बजे तक जनपद का मतदान प्रतिशत 46.26% है.
दोपहर 3 बजे तक खीरी लोकसभा सीट पर 53.89% तो धौरहरा लोकसभा सीट 53.93% मतदान हुआ.

15:03 PM

UP Phase 4 Election 2024 Live: यूपी में दोपहर तीन बजे तक मतदान

उन्नाव में 46.45% 
कानपुर में 41.42% हुई वोटिंग
बहराइच में 48.89%
अकबरपुर में 45.84% वोटिंग

14:55 PM

Lok Sabha Election 2024 Updates: रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने की जनसभा

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था तो सड़कों पर ये लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे. क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी. अब पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बना दिए हैं. जो गरीब घर का बेटा है उसे उन्होंने नया नाम दिया है, 'अग्निवीर'. हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ है. पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय ने देश पर अग्निवीर योजना थोपी है क्योंकि वे चाहते हैं कि जो पैसा जवानों की पेंशन में जाता है. वो पैसा अडानी को डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से मिल जाए.

14:19 PM

PM Modi Roadshow LIVE : वाराणसी में मोदी की 2019 में रिकॉर्ड जीत

वाराणसी में कुर्मी वोटरों की संख्या दो लाख है. वैश्व भी दो लाख के करीब हैं. भूमिहार मतदाता करीब डेढ़ लाख हैं. जबकि गैर यादव ओबीसी वोटर भी तीन लाख के करीब हैं. पिछली बार पीएम मोदी ने यहां से करीब पौने पांच लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.

14:09 PM

इटावा लोकसभा सीट पर कुल 37.68℅ वोटिंग

विधानसभा भरथना 39.07℅
विधानसभा सदर 37.01℅
विधानसभासिकंदरा36.80℅
विधानसभा औरेया 37.15℅
विधानसभादिवियापुर38.11℅

 

 

13:58 PM

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Voting LIVE: यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 तक 40 प्रतिशत मतदान

अकबरपुर में 38.20 प्रतिशत
बहराइच में 40.68 प्रतिशत
धौरहरा में 43.25%
इटावा में 37.68 प्रतिशत
हरदोई में 39.45 प्रतिशत
फर्रुखाबाद में 40.39 प्रतिशत
कन्नौज में 43.14 प्रतिशत
कानपुर में 33.84%
खीरी में 43.31 प्रतिशत
मिश्रिख में 38.94 प्रतिशत
शाहजहांपुर में 36.34 प्रतिशत
सीतापुर में 42.65 प्रतिशत
उन्नाव में 38.69 प्रतिशत

13:56 PM

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024: कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं से मिले

अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे. वो जिले के सौरिख और छिबरामऊ में कार्यकर्ताओं से मिले. जिले में मतदान के बीच गड़बड़ी की खबरों पर अखिलेश यादव कन्नौज आए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से तमाम जगहों की शिकायतें सुनीं. 

13:21 PM

PM Modi Roadshow LIVE: पीएम मोदी के रोडशो में शंख-डमरू के साथ होगा मंत्रोच्चार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का श्री गणेश शंखनाद, डमरू की निनाद और मंत्रोच्चार से होगा.मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोडशो लंका चौराहा पहुंचेगा.यहां से वीटू मॉल, संत रविदास द्वार, मुमुक्ष भवन, अस्सी चौराहा, शिवाला होते हुए सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी से गोदौलिया से बांस फाटक जाएगा और फिर मंदिर में दर्शन करेंगे.

13:16 PM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुडी बड़ी ख़बर

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. उनकी 4 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई हुई. अफजाल अंसारी के वकीलों ने हाईकोर्ट में रखा पक्ष. सुबह दस बजे से करीब तीन घंटे तक चली सुनवाई. अब 20 मई को अब हाईकोर्ट में होगी अगली सुनवाई. गैंगस्टर मामले में अफजाल को गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है, सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल की सजा पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट को सुनवाई का निर्देश दिया है.

12:53 PM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: 103 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट
जनपद सीतापुर में 103 वर्षीय वृद्ध मतदाता को मतदान के बाद सम्मानित किया गया.

 

12:50 PM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024:परम्परागत वेशभूषा में वोटिंग
जनपद लखीमपुर खीरी में थारू जनजाति के मतदाताओं ने अपनी परम्परागत वेशभूषा  में किया अपने मताधिकार का उपयोग.

12:48 PM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: रायबरेली में राहुल गांधी की जनसभा
रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता और रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ दिन पहले मैं माँ(सोनिया गांधी) के साथ बैठा था... मैंने माँ से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी... मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।"

12:45 PM
Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: पीएम मोदी का वाराणसी कार्यक्रम 
वाराणसी।। महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू पीएम का रोड शो होगा. इस दौरान भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह के परिवार के सदस्य शहनाई वादन करेंगे प्रधानमंत्री के रोड शो का श्री गणेश शंखनाद, डमरूओं की निनाद और मंत्रोच्चार से होगा मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो लंका चौराहा पहुंचेगा यहां से वीटू मॉल, संत रविदास द्वार, मुमुक्ष भवन, अस्सी चौराहा, शिवाला होते हुए सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी से गोदौलिया से बांसफाटक जाएगा और फिर मंदिर में दर्शन करेंगे.
12:37 PM
Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: फर्रुखाबाद में फर्जी मतदान की सूचना
फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज में बूथ संख्या 172 पर भाजपा के लोगों द्वारा कथित रूप से फर्जी मतदान करवाए जाने की सूचना मिली है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
12:30 PM
Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: यूपी में सुबह 11 बजे तक 27.12 फीसदी वोटिंग
यूपी में सुबह 11 तक 27.12% मतदान. अकबरपुर में 25.60%, बहराइच 28.63%, धौरहरा 29.79 प्रतिशत, इटावा 24.68%, फर्रुखाबाद 27.88 प्रतिशत, हरदोई 27.12%, कन्नौज 29.90%, कानपुर 21.36 प्रतिशत, खीरी 29.20%, मिश्रिख 27.03%, शाहजहांपुर 25.05 प्रतिशत, सीतापुर 29.29 प्रतिशत  और उन्नाव में 27.09 प्रतिशत वोटिंग हुई.
11:10 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: मुस्लिम लड़कियों को अब घर से बाहर जाने की इजाजत मिलती है

मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के बालामऊ से वोट डालकर निकली मुस्लिम महिला अश्मी बानो ने मुस्लिम महिलाओं के लिए जी मीडिया से खुलकर बात की है उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में मुस्लिम समाज के लोगों की सोच बदली है मुस्लिम लड़कियों को अब घर से बाहर जाने की इजाजत मिलती है हम लोग अच्छी शिक्षा ले पा रहे हैं अपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैं आगे बढ़ना चाहते हैं आने वाले 5 सालों में और भी बड़े बदलाव होंगे खास तौर पर मुस्लिम महिलाओं का उत्थान हुआ है मौजूदा सरकार हम लोगों के लिए अच्छा काम कर रही है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर हम लोग अपना वोट डाल रहे हैं।

10:58 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: बहराइच. पारम्परिक वेशभूषा में थारु समाज के लोगों ने किया मतदान

बहराइच. पारम्परिक वेशभूषा में थारु समाज के लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग, बहराइच के वन क्षेत्र में स्थित मिहीपुरवा ब्लाक के थारु बाहुल्य सोहनी बलई गांव में थारूजनजाति के मतदाताओं ने अपनी पारम्परिक परिधान में मतदान किया, 09 बजे तक बहराइच में 14.1 प्रतिशत हुआ मतदान.

10:50 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: बारिश के बाद खुला मौसम लोगों की लगी कतारें

लखीमपुर खीरी की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है बारिश और ओलावृष्टि के चलते कुछ देर मतदान में खलल जरूर पड़ा लेकिन एक बार फिर से खिली धूप खिल गई है और ऐसे में मतदाता अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लंबी कतारों में लगे नजर आ रहे हैं। जिले में 2980 बूथ बनाए गए हैं.

10:35 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024:  जिले के एसपी और सीडीओ ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
कानपुर देहात:
जिले के एसपी और सीडीओ ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग. जिले के सभी मतदाताओं से मतदान किए जाने की अपील. अकबरपुर लोकसभा के मिलकिन पुरवा मतदान केंद्र पर जाकर किया वोट

10:13 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024:  यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 तक वोटिंग प्रतिशत 
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 तक वोटिंग प्रतिशत यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67% मतदान अकबरपुर में 12.16% बहराइच में 14.04 प्रतिशत धौरहरा में 13.96 प्रतिशत इटावा में 7.06 प्रतिशत फर्रुखाबाद में 13.15% हरदोई में 13.17 प्रतिशत कन्नौज में 14. 23% कानपुर में 7.84% खीरी में 12.21% मिश्रिख में 12.92 प्रतिशत शाहजहांपुर में 5.94% सीतापुर में 14.28 प्रतिशत उन्नाव में 11.85 प्रतिशत

09:56 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024:  हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं
हरदोई में सड़क नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीण जता रहे विरोध, बूथ पर पसरा सन्नाटा, विकास खंड टड़ियावां के लालपुर भैंसरी का है मामला। ग्रामीणों का कहना लंबे समय से खराब पड़ी सड़क पुल की मांग के बाद भी नहीं हुआ निर्माण, मिलता रहा सिर्फ आश्वासन.

09:45 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024:  पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने वोट डाला
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितेन प्रसाद ने भी अपना वोट कास्ट किया है। शाहजहांपुर के सुदामा प्रसाद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ उन्होंने अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जनता विकास के नाम पर बीजेपी को वोट कर रही है।

09:44 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने किया मतदान
सीतापुर: कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने पत्नी और बच्चों के साथ किया मतदान लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की मंत्री ने की अपील मंत्री सुरेश राही ने लाइन में लगकर किया मतदान.

09:23 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: शाहजहांपुर में नौ बजे तक 12.35 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर में नौ बजे तक 12.35 प्रतिशत मतदान हुआ

09:21 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: कानपुर लोकसभा के गोविंदनगर विधानसभा में बूथ संख्या 126, 127, 129 पर ईवीएम खराब होने की सूचना।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

09:20 AM
UP Phase 4 Election 2024 Live: उन्नाव उन्नाव में सुबह 9 बजे तक 13.27 फीसदी मतदान
उन्नाव- उन्नाव में सुबह 9 बजे तक 13.27 फीसदी मतदान
09:18 AM
UP Phase 4 Election 2024 Live: उन्नाव: evm खराब होने से वोटिंग प्रभावित
पिछवाड़ा बूथ नंबर 110 पर मशीन में आई खराबी। 50 मिनट से मतदान प्रभावित.  वोटिंग शुरू होते ही evm मशीन हुई खराब.  हसनगंज तहसील के पिछवाड़ा बूथ नंबर 110 का मामला.
09:11 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live: चौथे चरण का चुनाव आज 
ओवैसी के बयान पर क्या बोले साक्षी महाराज?
'कांग्रेस के कारण देश से 8% हिंदू कटा'

09:08 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live: हरदोई लोकसभा के वाजिदपुर में बूथ संख्या 381 पर धीमी गति से चल रहा मतदान। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

09:04 AM
UP Phase 4 Election 2024 Live: सीतापुर ब्रेक कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने पत्नी और बच्चों के साथ किया मतदान लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की मंत्री ने की अपील मंत्री सुरेश राही ने लाइन में लगकर किया मतदान
 
09:03 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: कानपुर देहात ब्रेकिंग कन्नौज लोकसभा की विधानसभा रसूलाबाद के बूथ संख्या 85 बैरीसाल प्राथमिक विद्यालय में मतदान बाधित evm बंद होने के चलते मतदान बाधित

 

08:58 AM
UP Phase 4 Election 2024 Live: कानपुर देहात कन्नौज लोक सभा के ब्राह्मण गांव ग्राम सभा अजनपुर इंनौति बूथ नम्बर 59 में मतदान रुका हुआ है ईवीएम मशीन करंट छोड़ रही है 2 घंटे से मतदाता हो रहें परेशान.
08:55 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज में बूथ संख्या 377 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा सपा कार्यकर्ता को एजेंट बनने नहीं दिया जा रहा है और न ही वोट डालने नहीं दिया जा रहा है।

संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

08:48 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024:बूथ संख्या-91 पर EVM खराब
अब तक शुरू नहीं हुई है वोटिंग
आधे घंटे बाद वोटिंग चालू होने की उम्मीद
मजिस्ट्रेट के आने के बाद चालू होगी वोटिंग

 

08:36 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live:चौथे चरण का मतदान जारी 
यूपी की 13 सीटों पर मतदान 
इटावा में DM, SSP, ADM ने किया मतदान 

08:33 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live:चौथे चरण का मतदान जारी 
चौथा चरण, कौन जीतेगा रण ? 
क्या कह रहे असदुद्दीन ओवैसी ? 

08:32 AM
UP Phase 4 Election 2024 Live:औरैया:डीएम एसपी ने बड़ी संख्या में फोर्स के साथ किया पिंक बूथ का निरीक्षण।सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी पोज खींचा कर किया मतदान के प्रति जागरूक.
08:31 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live:कन्नौज लोकसभा के रसूलाबाद विधानसभा में बूथ संख्या 305, 306 पर दबंगो द्वारा मतदान को प्रभावित किया जा रहा है।

संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

08:30 AM
UP Phase 4 Election 2024 Live:कन्नौज लोकसभा के रसूलाबाद में बूथ संख्या 98 पर EVM और VVPAT नहीं कर रहे मैच. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो। कानपुर देहात में है रसूलबाद सपा ने ट्वीट किया हैं
 
08:29 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live: उन्नाव लोकसभा के मोहान में बूथ संख्या 392 पर ईवीएम खराब होने की सूचना।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

08:16 AM
Uttar Pradesh Loksabha Election 2024:फर्रुखाबाद पल-पल आती रही ईवीएम की खराबी की शिकायतें
 लोकसभा चुनाव के लिए सुबह मतदान का समय शुरू होने से पूर्व माकपोल के दौरान से ही एवं की खराबी की शिकायतें आना शुरू हो गई। अभी तक 31 मशीनों के खराब होने की सूचना है। कई स्थानों पर इंजीनियर और सेक्टर जनरल मजिस्ट्रेट ने कनेक्टिविटी आज की समस्याओं को दुरुस्त कर मतदान शुरू कर दिया। खराब मशीनों का विवरण CU -BU - VVPAT कायमगंज - 3 -1 -5 फर्रुखाबाद- 1-1-3 भोजपुर - 1-1-0 अमृतपुर -2-2-4 अलीगंज-4-2-2
 
08:10 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024:फर्रुखाबाद से बड़ी ख़बर
मतदान केंद्र पर छाया अंधेरा
मोबाइल की रोशनी में डाले जा रहे वोट
मौसम खराब होने की वजह मतदान में लेट

08:06 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live: उन्नाव सांसद साक्षी महाराज की ZEE MEDIA की खास बातचीत
साक्षी महाराज का बड़ा बयान मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पाकिस्तान, चीन और अमेरिका तक घबरा रहा है.मतदान से पहले साक्षी महाराज ने पूजा की.
यह चुनाव राष्ट्र के लिए हो रहा, हमने भगवान से मांगा की राष्ट्र बलवान हो, विश्व का नेतृत्व करता रहे. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश का सम्मान बढ़ाया है. जनता के मन में अयोध्या के राम लला हैं मोदी जी हैं, योगी जी हैं और राष्ट्र है.

 

08:00 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live: औरैया: डीएम नेहा प्रकाश ने किया मतदान
औरैया डीएम नेहा प्रकाश ने ककोर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहले नम्बर पर किया अपने मत का प्रयोग. वोट डालने के बाद लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर वोट डालने की अपील. डीएम ने कहा पहले मतदान फिर जलपान.मतदाताओं के लिए पानी और छाया की प्रशासन ने की व्यवस्था.जनपद में 1027926 मतदाता करेंगे इटावा और कन्नौज लोकसभा सीट का भाग्य उदय. जनपद में 1139 मतदेय स्थलों पर मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग

07:59 AM
UP Phase 4 Election 2024 Live:फर्रुखाबाद बूथ संख्या 91 बरखेड़ा आधा घंटा देरी से पड़े वोट
फर्रुखाबाद बूट संख्या 91 बरखेड़ा आधा घंटा देरी से पड़े वोट
07:58 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live:उन्नाव के बूथों पर लगी कतार -मतदान को लेकर जनता में उत्साह -बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम -नवाबगंज बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी.

 

07:51 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live:चौथे चरण की वोटिंग शुरू 
यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग 
BJP फिर दोहराएगी जीत ? 
जानिए क्या कह रहे मतदाता ? 

07:38 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live:यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग 
दिव्यांग को मतदान केंद्र लेकर पहुंची DM 
प्रत्येक बूथ पर पहला वोट दिव्यांग ने डाला- DM 

07:37 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024:शाहजहाँपुर: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वोट डालने के बाद कहा, "प्रदेश और देश में एक ही माहौल है। देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें...तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से एक सीट INDI गठबंधन को मिल जाए तो मिल जाए, वरना सभी सीटें NDA को मिलने जा रही हैं..."

07:36 AM
Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: पीएम मोदी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
07:25 AM
UP Phase 4 Election 2024 Live: इटावा में डीएम एसएसपी एडीएम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदान किया,लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है
07:24 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live:चौथे चरण की वोटिंग शुरू 
यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू 
कई दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद 
देश की 96 सीटों पर हो रही वोटिंग 
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला वोट 

07:19 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: विशेष इंतजाम
मतदान केंद्रों पर सुविधा के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर का इंतजाम है.  पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल किट की व्यवस्था भी रहेगी. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी.

 

07:05 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: चौथा चरण, कौन जीतेगा रण ? 
चौथे चरण की वोटिंग शुरू 
यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू 
गिरिराज सिंह का ने क्या कहा ?

07:00 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: चौथे चरण की वोटिंग शुरू
यूपी में 13 सीटों पर मतदान है. चौथे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है.

06:47 AM
Uttar Pradesh Phase Loksabha Election 2024 Live Updates: गाजीपुर9 सांसद अफजाल अंसारी आज दाखिल करेंगे नामांकन, गाजीपुर लोकसभा सीट से 4 सेट में दाखिल करेंगे नामांकन, सपा ने अफजाल अंसारी को गाजीपुर से बनाया है लोकसभा प्रत्याशी, बेटी नुसरत अंसारी का भी डमी प्रत्याशी के तौर पर दाखिल होगा नामांकन, सातवें चरण में 1 जून को गाजीपुर में होगा मतदान, 14 मई नामांकन की है आख़िरी तारीख।
06:44 AM

UP Lok Sabha Chunav Phase 4 Voting Live: चौथे चरण का रण, 13 सीटों पर वोटिंग 
देश भर की 96 सीटों पर वोटिंग 
अखिलेश की किस्मत का होगा फैसला 

06:41 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live:चौथे चरण के लिए आज होगी वोटिंग
10 राज्यों की कुल 96 सीटों पर मतदान
क्या विपक्ष कर सकता है कमाल? 

06:23 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live: मतदाताओं से सीएम योगी की अपील 

'विरासत और विकास के लिए वोट करें' 
'देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए वोट करें' 
'आत्मनिर्भर, विकसित भारत के लिए मतदान करें' 

 

06:04 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को आयोजित रोड शो के लिए बीजेपी युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है. रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ता भी जी जान से जुटे हुए है।बीजेपी कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ मुहल्ले मुहल्ले और मार्केट में लोगो को रोड शो में शामिल होने का निमंत्रण पत्र देने में जुटे हुए है,आप को बता दे की बीजेपी मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए रोड शो में कम से कम दस लाख लोगो को शामिल करने का लक्ष्य रखा है।बीजेपी के साथ साथ वाराणसी के आम लोगो में भी रोड शो को लेकर खासा उत्साह है।इस बाबत तैयारियों में जुटे बीजेपी के लोगो और आम लोगो से हमने बातचीत कर उनका उत्साह जानने की कोशिश किया.

05:59 AM

Uttar Pradesh Loksabha Election 2024: PM Modi नामांकन के लिए मंगलवार को पहुंचेंगे वाराणसी,  रोड शो, 14 को भरेंगे पर्चा
पीएम मोदी 14 मई, मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में रोड शो कई मायनों में बेहद खास होने जा रहा है. प्रधानमंत्री के रोड शो में बनारस में ही मिनी इंडिया की झलक देखने को मिलेगी उनका रोड शो लंका गेट से शुरू होगा. यहां से महामना मूर्ति होते हुए अस्सी घाट, सोनारपुरा होते हुए उनका काफिला आगे बढ़ेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री जंगमबाड़ी, गोदौलिया चौक, बांस फाटक होते वे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. 5 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान 100 प्लाइंट बनाए गए हैं, जिन पर भारत के सभी समाज की झलक देखने को मिलेगी. इनमें मराठी, मारवाड़ी, गुजराती, बंगाली, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग और विभिन्न राज्यों के लोग अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में प्रधानमंत्री का स्वागत करते नजर आएंगे. रोड शो शाम 5 बजे शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा

05:52 AM

Uttar Pradesh Phase Loksabha Election 2024 Live Updates: फर्रुखाबाद- जोनल पुलिस अधिकारी विधानसभा अमृतपुर लिखी कार से किया जा रहा सपा की साइकिल का प्रचार. सोशल मीडिया अकाउंट पर अनिल चौहान नाम के व्यक्ति ने शेयर की रील. डाले गए पोस्ट में गाड़ी चालक के तौर पर अनिल कुमार सिंह का लिखा है नाम व मोबाइल नंबर.इस पोस्ट में सपा प्रत्याशी के समर्थन में गाना लगाकर दौड़ाई जा रही सपा की साइकिल.अगले ही पोस्ट में सपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने कि की जा रही अपील. सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में लगाई गई निजी कार का ड्राइवर है पोस्ट करने वाला युवक नियमों की धज्जियां उड़ाकर विधानसभा अमृतपुर जोनल पुलिस जोनल अधिकारी 05 का स्टीकर लगा कर लगाया गया है सपा के प्रचार का गाना.

 

05:46 AM

Uttar Pradesh Phase Loksabha Election 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं, जिनमें आठ सीट सामान्य श्रेणी की हैं और पांच सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला दो करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. सोमवार को ही ददरौल (शाहजहांपुर जिला) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. ददरौल सीट पर उपचुनाव के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा.

 

05:43 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live: सीएम योगी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि-लोक सभा चुनाव-2024 का आज चतुर्थ चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ''विरासत और विकास'' के लिए, देश की ''सुरक्षा व सम्मान'' के लिए, ''आत्मनिर्भर और विकसित भारत'' की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट निर्णायक है।याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!

05:43 AM

UP Phase 4 Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीट के लिए सोमवार को यानी 13 मई को मतदान होगा. इस दौरान कई राजनीतिक धुरंधरों के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रही है. ऐसे में कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ की प्रतिष्ठा दांव पर है. 

 

Trending news