Mainpuri Upchunav Result 2022: मैनपुरी में डिंपल यादव की बंपर जीत, बीजेपी के रघुराज शाक्य को 2.88 लाख वोटों से हराया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1475516

Mainpuri Upchunav Result 2022: मैनपुरी में डिंपल यादव की बंपर जीत, बीजेपी के रघुराज शाक्य को 2.88 लाख वोटों से हराया

Mainpuri Upchunav Result 2022: नेताजी के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर आज मतगणना हो रही है. 

Mainpuri Upchunav Result 2022
LIVE Blog

Mainpuri Upchunav Result 2022: मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग हो चुकी है. 8 दिसंबर यानी आज नतीजे आने हैं. रिजल्ट के बाद यह साफ हो जाएगा कि नेताजी की सीट पर यादव परिवार से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) जीतती हैं या भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) इस सीट पर कब्जा करते हैं. बता दें कि मैनपुरी में सबसे ज्यादा अंतर से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड स्व. मुलायम सिंह यादव के नाम पर दर्ज है. उन्होंने साल 2014 में मोदी लहर के बीच 3.64 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. 

08 December 2022
16:22 PM

डिपंल की जीत ने एक किया यादव परिवार 

14:53 PM

शिवपाल ने बहू की जीत पर दिया ये बयान

14:16 PM

Mainpuri By-Poll Result 2022: मैनपुरी में किसे मिले कितने वोट 
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव कुल वोट: 4,45, 719 
बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य: 2,27,816

13:49 PM

Mainpuri Upchunav 2022: प्रसपा का सपा में विलय 
उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है. शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय हो गया है. अखिलेश की मौजूदगी में शिवपाल ने सपा का झंडा उठाया. 

13:41 PM

सपा के गढ़ सैफई में जश्न का माहौल, अखिलेश ने पैर छूकर चाचा का आशीर्वाद लिया

13:40 PM

सपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

13:21 PM

उपचुनाव की मतगणना के बीच नेता जी के समाधि स्थल पहुंचे अखिलेश यादव

13:20 PM

जसवंतनगर से डिंपल ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया 
35वें रांउड में जसवंतनगर विधानसभा डिंपल यादव को 164659 वोट मिले. जबकि रघुराज सिंह शाक्य को 58211 मिले. अंतिम चरण के बाद जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से डिंपल यादव ने 106448 मतों से भाजपा प्रत्याशी को हराया. 

12:55 PM
12:55 PM
मैनपुरी में नेताजी के आदर्शों की जीत हुई: शिवपाल
मैनपुरी में डिंपल की बढ़त को लेकर प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी में नेताजी के आदर्शों की जीत हुई है. अब भी नेताजी का जलवा कायम है. 
12:50 PM

पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव का दावा- डिंपल यादव 2 लाख से अधिक वोटों से जीतेंगी
मैनपुरी उपचुनाव को लेकर पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव का बयान सामने आया है. भाजपा के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जनता ने हमेशा समाजवादी पार्टी का सहयोग किया है. रघुराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा - कि प्रशासन ने सपा के लोगों को वोट डालने से रोका है. रघुराज सिंह खुद ही अपना बूथ हारे हैं. तेजप्रताप ने दावा किया कि डिंपल यादव 2 लाख से अधिक वोटों से जीतेंगी. 

 

12:40 PM
95790 वोट से आगे चल रही हैं डिंपल यादव
30वें राउंड में जसवंतनगर विधानसभा से डिंपल यादव 95790 वोट से आगे चल रही हैं. डिम्पल यादव को 145894 जबकि रघुराज शाक्य को 50104 वोट मिले हैं.
12:30 PM

डिंपल की बढ़त पर सपा ने किया ट्वीट 

12:23 PM
25वें राउंड में भी डिंपल यादव आगे 
25वें राउंड में जसवंतनगर विधानसभा से डिंपल यादव 83267 वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को कुल- 123719 जबकि रघुराज शाक्य 40452 वोट मिले हैं.
12:12 PM
12:12 PM

मैनपुरी में डिंपल की बढ़त पर शिवपाल यादव ने कही ये बात 
शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा,"मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद."

12:08 PM

मैनपुरी में 25 राउंड की काउंटिंग पूरी, डिंपल यादव 83267 हजार वोट से आगे

11:50 AM

73592 वोट से आगे हैं डिंपल
23वें राउंड में जसवंतनगर विधानसभा से डिंपल यादव 73592 वोट से आगे हैं. डिम्पल यादव को 112153 जबकि रघुराज से 38561 वोट मिले हैं. 

 

11:37 AM

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर धर्मेंद्र यादव के बड़े भाई अनुराग ने क्या कहा?

11:36 AM

डिंपल की बढ़त पर ओपी राजभर ने कही ये बात
डिंपल यादव की मैनपुरी सीट पर बढ़त पर ओपी राजभर ने कहा कि ये बढ़त डिंपल यादव की नहीं है, बल्कि नेताजी के निधन की सिंपैथी है. इस वजह से वहां वह आगे हैं, यहां भी नहीं होता लेकिन नेताजी के निधन की वजह से यहां लोगों में संवेदना है. लोगों ने नेताजी को 5 साल के लिए चुना था. लेकिन बीच में उनका निधन हो गया. जिसके कारण लोगों ने सिंपैथी में वोट दिया है. 

11:29 AM

20 वें राउंड में जसवंतनगर विधानसभा से डिंपल यादव 63701 वोट से आगे हैं. उन्हें 97892 वोट मिले हैं. जबकि रघुराज शाक्य को 34191 वोट मिले हैं.

11:25 AM
19वें राउंड में भी डिंपल यादव आगे 
19वें राउंड में भी डिंपल यादव की बढ़त बरकरार है. डिंपल यादव 60557 वोट से आगे हैं. उन्हें 93371 वोट मिले हैं जबकि रघुराज शाक्य को 32814 वोट मिले हैं.
11:18 AM

उपचुनाव को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह 
मैनपुरी लोक सभा, रामपुर और खतौली विधानसभा चुनाव को लेकर नतीजे जैसे-जैसे आ रहे हैं, वैसे-वैसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं का कहना कि हम तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने चुनाव को लेकर कई बार धांधली करने की कोशिश की है. चाहे रामपुर हो, मैनपुरी हो. उसके बावजूद भी डिंपल यादव जीत हासिल करेंगी. 

11:12 AM

डिंपल यादव की बढ़त बरकरार 
18वें राउंड में जसवंतनगर विधानसभा से डिंपल यादव 55311 वोट से आगे हैं. उन्हें 86899 वोट मिले हैं. जबकि रघुराज शाक्य को 31588 वोट मिले हैं. 

11:04 AM

उपचुनाव की काउंटिंग के बीच अखिलेश यादव पहुंचे रामपुर 
उपचुनाव की काउंटिंग के बीच अखिलेश यादव लखनऊ से सैफई पहुंचे हैं. वो चाचा शिवपाल के घर जा सकते हैं. डिंपल यादव भी शिवपाल के घर जा सकती हैं. 

10:40 AM
10:15 AM

मैनपुरी में 12 राउंड की काउंटिंग पूरी

10:14 AM
26143 वोट से आगे चल रहीं डिंपल 
11वें राउंड में जसवंतनगर से डिंपल यादव 26143 वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को 47278 वोट मिले. जबकि रघुराज शाक्य को 21135 वोट मिले हैं.
10:10 AM

10 वें राउंड में जसवंतनगर विधानसभा से डिंपल यादव 24429 वोट से आगे.

09:53 AM

मैनपुरी में काउंटिंग जारी

09:53 AM

Mainpuri By-Election Results: 19732 वोट से आगे चल रहीं डिंपल यादव
7वें राउंड में जसवंतनगर विधानसभा से डिंपल यादव 19732 वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को 32694 वोट मिले जबकि रघुराज शाक्य को 13232 वोट मिले. 

09:43 AM

मैनपुरी: भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने सपा पर लगाया आरोप 
मैनपुरी: भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने जी मीडिया से खास बातचीत की. रघुराज ने सपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सपा ने मरे हुए लोगों के भी वोट डाले. 100 से अधिक बूथों पर सपा के लोगों ने कैप्चरिंग की. मैनपुरी के लोगों ने आशीर्वाद दिया. 

09:42 AM

5वें राउंड में जसवंतनगर से डिंपल यादव 15107 वोट से आगे.

09:41 AM
4वें राउंड में भी सपा आगे 
4वें राउंड में जसवंतनगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 12638 वोट से आगे चल रही हैं.
09:17 AM

UP ByElection 2022 Result: मैनपुरी में BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य ने किया दावा, बीजेपी की हो रही है जीत!

09:14 AM
मैनपुरी में काउंटिंग जारी
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को 8952 वोट मिले, जबकि रघुराज शाक्य को 3416 वोट मिले.
09:09 AM

जसवंतनगर विधानसभा से डिंपल यादव को 3879 वोट मिले. जबकि रघुराज शाक्य को 2096 वोट मिले. 

09:07 AM

Mainpuri Upchunav Result 2022 LIVE
मैनपुरी लोकसभा के पहले राउंड में जसवंतनगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 1783 वोट से आगे चल रही हैं. 

08:47 AM

कहां-कहां हो रहा है चुनाव 

08:47 AM

कहां देखने को मिलेगा फाइनल रिजल्ट 
मतगणना परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर उपलब्ध रहेगा.

08:44 AM

मैनपुरी की सभी विधानसभा सीटों पर डिंपल यादव आगे
मैनपुरी में 5 विधानसभा हैं. इनमें से दो बीजेपी व 3 सपा के पास हैं.

08:36 AM

मैनपुरी में डिंपल यादव आगे

08:29 AM

अखिलेश यादव के चचेरे भाई का दावा- मैनपुरी में डिंपल यादव जीतेंगी 
अखिलेश यादव के चचेरे भाई व जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का भाजपा से नहीं बल्कि प्रशासन से चुनाव था. इस चुनाव में डिंपल यादव ऐतिहासिक वोट से जीत हासिल करेंगी. रघुराज शाक्य द्वारा लगाए गए बूथ कैपचरिंग आरोप का पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनकी है और यह चुनाव हार गए इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. 

08:20 AM

पहला रुझान- डिंपल यादव आगे
मैनपुरी में डिंपल यादव आगे चल रही है. बीजेपी के रघुराज शाक्य पीछे चल रहे हैं. 

08:12 AM

रामपुर, खतौली और मैनपुरी उपचुनाव की मतगणना शुरू

08:10 AM

Mainpuri Upchunav Result 2022: मतगणना से पहले भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने क्या कहा? 
मैनपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला है. जनता ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम कर रही है. मैनपुरी में परिवर्तन होने जा रहा है. मैनपुरी की जनता इतिहास लिखने जा रही है. बीजेपी का परिवार बहुत बड़ा परिवार है. 

 

08:08 AM

Mainpuri Upchunav Result 2022: काउंटिंग शुरू
मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. 

07:40 AM

मैनपुरी, रामपुर और खतौली विधानसभा उप चुनाव नतीजे आज
मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उप चुनाव की मतगणना बृहस्पतिवार को होगी. भाजपा, सपा और रालोद ने उप चुनाव में जीत का दावा किया है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज एक लोकसभा सीट और छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतगणना होगी. उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. 

 

Trending news