UP Budget 2021: यहां देखें योगी सरकार के पिटारे से क्या-क्या निकला?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand853056

UP Budget 2021: यहां देखें योगी सरकार के पिटारे से क्या-क्या निकला?

उत्तर प्रदेश की वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
LIVE Blog

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि जेवर एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाई जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आईटी पार्क बनाए जा रहे हैं.


बेसिक शिक्षा

कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को प्रतिवर्ष निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराये जाने के लिए 40 करोड़ रुपये, सभी बच्चों को जूता-मोजा और स्वेटर उपलब्ध कराये जाने के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई. वहीं, कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजट में 110 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित किया गया है. 

इसके अलावा मध्याह्न भोजन कार्यक्रम हेतु 3406 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव जारी किया गया. बजट में समग्र शिक्षा अभियान हेतु 18,172 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गई. 


स्वच्छ भारत मिशन :-
स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-2022 में 12 लाख 13 हजार व्यक्तिगत शौचालय तथा 98 हजार सामुदायिक शौचालयों के निर्माण हेतु 2031 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित. 
स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी ) हेतु 1400 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित.
नगरीय सीवरेज एवं जल निकासी की व्यवस्था हेतु 175 करोड़ रुपये का प्राविधान.

औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना :-
पूर्वान्चल एक्सप्रेस - वे परियोजना हेतु 1107 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित.
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस - वे परियोजना के लिये 1492 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस - वे परियोजना हेतु 860 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित.
गंगा एक्सप्रेस - वे परियोजना के भूमि ग्रहण हेतु 7200 करोड़ रुपये तथा निर्माण कार्य हेतु 489 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित.

लोक निर्माण :-
वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिये लोक निर्माण विभाग के अधीन सड़कों और सेतुओं के निर्माण हेतु 12,441 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित.
सड़कों और सेतुओं के अनुरक्षण हेतु 4,135 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित.
ग्रामों एवं बसावटों को पक्के सम्पर्क मार्गों से जोड़ने हेतु 695 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित.
विश्व बैंक सहायतित उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क परियोजना के अन्तर्गत मार्ग निर्माण हेतु 440 करोड़ रुपये तथा एशियन डेवलपमेन्ट बैंक सहायतित उप्र मुख्य जिला विकास परियोजना के अन्तर्गत मार्ग निर्माण हेतु 208 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गई.
रेलवे उपरिगामी सेतुओं (Overriding bridges) के निर्माण हेतु 1192 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित.

विशेष क्षेत्र कार्यक्रम :-
पूर्वांचल की विशेष योजनाओं के लिये 300 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित.
बुन्देलखण्ड क्षेत्र की विशेष योजनाओं हेतु 210 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित.

सिंचाई एवं जल संसाधन :-
वर्ष 2021-2022 में 08 परियोजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
मध्य गंगा नहर परियोजना हेतु 1137 करोड़ रुपये, राजघाट नहर परियोजना हेतु 976 करोड़ रुपये, सरयू नहर परियोजना हेतु 610 करोड़ रुपये, पूर्वी गंगा नहर परियोजना हेतु 271 करोड़ रुपये तथा केन बेतवा लिंक नहर परियोजना हेतु 104 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गई. 


जेवर एयरपोर्ट में हवाई पट्टियों की संख्या 02 से बढ़ाकर 06 करने का निर्णय लिया गया है. इस परियोजना के लिए 2000 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गई है. कुशीनगर एयरपोर्ट को केंद्र सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित किया गया है. इस प्रकार राज्य में जल्द ही 4 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर व गौतमबुद्धनगर में होंगे. अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद व श्रावस्ती एयरपोर्ट का विकास लगभग पूर्ण हो गया है. वहीं, चित्रकूट तथा सोनभद्र एयरपोर्ट मार्च, 2021 तक पूर्ण होंगे. 


नहर परियोजना हेतु 976 करोड़ रुपये, सरयू नहर परियोजना हेतु 610 करोड़ रुपये, पूर्वी गंगा नहर परियोजना हेतु 271 करोड़ रुपये तथा केन बेतवा लिंक नहर परियोजना हेतु 104 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.


कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की अनुमोदित लागत 11,076 करोड़ रुपये है. वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजट में परियोजना हेतु 597 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन आई.आई.टी. कानपुर से मोतीझील पर ट्रायल रन प्रारंभ करने की लक्षित तिथि है.


प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ भारत योजना के अन्तर्गत संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ में लेवल-3 की बायो सेफ्टी लैब की स्थापना की जायेगी. इसके अतिरिक्त प्रदेश के 45 जनपदों में राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों तथा चिकित्सा विश्वविद्यालयों में क्रिटिकल केयर हास्पिटल ब्लॉक की भी स्थापना की जायेगी. 


वित्त मंत्री ने बताया कि 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. प्रदेश में 13 जनपदों- बिजनौर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, गोण्डा ललितपुर, लखीमपुर-खीरी, चन्दौली, बुलन्दशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात तथा कौशाम्बी में निर्माणाधीन नये मेडिकल कॉलेजों के लिये 1950 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है. 


वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अयोध्या स्थित सूर्यकुण्ड के विकास सहित अयोध्या नगरी के सर्वांगीण विकास की योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट 140 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. वहीं, लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या होगा इस हेतु 101 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित.


वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत ₹600 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गई है. 


वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लाई जा रही है, जिससे श्रमिकों को मदद की जाएगी. महिला श्रमकों को बराबरी की दिहाड़ी दिलाने के लिए सलाहकार कमेटी बनाई गई है. प्रदेश के 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे, जहां श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. 


प्रदेश के किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत ₹600 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गई है. 


विभिन्न राज्यों से लौटकर आये प्रदेश के श्रमिकों व कामगारों को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नयी योजना "मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना" लाई जा रही है. इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गई.

 


वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि कोविड टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं, जबकि आयुष्मान भारत के लिए 13 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं. प्रदेश के PPP मॉडल से मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि 7 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा भी अन्य जगहों पर नए मेडिकल कॉलेज बनने हैं.


यूपी सरकार ने कहा कि मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम बनाए जाएंगे. प्रदेश के 19 जनपदों में कुल 40 छात्रावास बनाए जाएंगे. अलग-अलग जनपदों में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर बनाए जाएंगे, किताबें भी दी जाएंगी.


सुरेश खन्ना ने गोवंश के सरंक्षण के लिए योजना चलाई जा रही है, अलग-अलग जगह पर गोशाला बनाई गई है. इसे आगे बढ़ाया जाएगा, अलग-अलग जगहों पर आश्रय स्थलों की संख्या को बढ़ाई जाएगी.


वित्त मंत्री ने कहा कि 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख के आकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 बजट उत्तर प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 


वित्त मंत्री द्वारा वित्तीय बजट 2021-22 में विधान मंडल क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए मंडल क्षेत्र विकास निधि के लिए 2,000 रुपये करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गई है. 


वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश में अधिक उत्पादक वाली फसलों को चिन्हित किया जाएगा. ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना की जाएगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने घोषणा की है कि किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. साथ ही किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का ऐलान किया गया है.


वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में ऐलान किया कि महिला सामर्थ्य योजना को अब प्रदेश में लागू किया जाएगा. साथ ही प्रदेश में बंद पड़ी सभी कताई मिलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी में अब बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है.


वित्त मंत्री ने कहा कि यूपी में अब सभी पुलिस आवासों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि इस बार का बजट विकास को समर्पित है. हमारा फोकस आत्मनिर्भर यूपी पर है, इसी के साथ विकास को बढ़ाया जा रहा है.


उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी सरकार का पहला पेपर लेस बजट पेश कर रहे हैं. सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में कहा कि 40 लाख मजदूरों को हमने कोरोना काल में अलग-अलग प्रदेशों से वापस लाने का काम किया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री विधानसभा पहुंच चुके हैं.


यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू और एमएलसी दीपक सिंह भी साइकिल से विधानसभा के बजट सत्र में पहुंच चुके हैं. 

 


यूपी का बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पूजा-पाठ करते नजर आए. 

WATCH LIVE TV


योगी सरकार की ई-कैबिनट बैठक खत्म हो गई. बजट के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. वहीं, मींटिग के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सूटकेस के साथ नजर आए. 


बैठक में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) नियम-2019 का नाम बदलकर यूपी किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) नियम-2019 किए जाने और नियम-88 के उप नियम-6 को हटाया जाने को लेकर विचार किया जा सकता है. साथ ही प्रदेश में गन्ने के रस और शुगर सीरप से एथनॉल का उत्पादन करने के लिए आबकारी विभाग के गाइडलाइन पर भी चर्चा हो सकती है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे प्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक बुलाई गई. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होने वाली इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2021-22 के बजट और इससे जुड़े विनियोग विधेयक और भूतपूर्व सैनिकों को ग्रुप B की नौकरियों में आरक्षण से संबंधित विधेयक के मसौदे को भी मंजूरी मिल सकती है. 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुए वर्ष के लिए नियंत्रक-महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट (राजस्व क्षेत्र) रिपोर्ट विधानमंडल में पेश किए जाने से पहले राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजी जाएगी.


बजट पेश करने के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Budget 2021) ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. 


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सोमवार को अपना 5वां बजट पेश करेगी. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगे. बजट का आकार साढ़े 5 लाख करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है. इस बार का बजट इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार पेपर लेस बजट पेश करने जा रही है. यानी बजट को इस बार पुस्तिका नहीं बल्कि टेबलेट के सहारे पेश किया जाएगा. 2021-22 में योगी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट होगा. ऐसे में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के पास किसानों, युवाओं, महिलाओं व श्रमिकों के साथ सभी क्षेत्रों को संवारने का आखिरी मौका होगा. 

 

22 February 2021
13:15 PM

सोमवार को योगी सरकार ने विधानसभा में अपना पांचवा बजट पेश किया. देखें इस दौरान किसके लिए योगी सरकार के पिटारे से किसको क्या मिला:

fallback

 

 

 

fallback

fallback

 

12:59 PM

1 घंटा 40 मिनट तक बजट सत्र चलने के बाद 1 घंटे के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है. वहीं, बजट 2021-22 को लेकर सीएम योगी ने कहा कि इस बार का बजट समग्र विकास के लिए समर्पित है. प्रदेश सरकार ने 2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ का पेश किया. सीएम ने कहा कि आज हमारी कैबिनेट भी ई-कैबिनेट हो गई. मुख्यमंत्री ने इसके लिए वित्त विभाग की टीम को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इस बजट में प्रदेश के किसान, युवा तथा महिला सभी को प्राथमिकता दी गई है.

12:47 PM

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि राम मंदिर तक पहुंच मार्ग के लिए 300 करोड़ से अधिक राशि दी गई है. प्रदेश के कलाकारों को यूपी गौरव सम्मान दिया जाएगा, इसके लिए 11 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि अयोध्या-वाराणसी में पर्यटन विकास के लिए 100-100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

12:45 PM

माध्यमिक शिक्षा :-
सैनिक स्कूल मैनपुरी, झांसी एवं अमेठी के अवशेष कार्यों को पूरा कराने तथा गोरखपुर में 1 नये सैनिक स्कूल के निर्माण के लिए 90 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गई. सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 200 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गई. इसके लिए सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों, राजकीय संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधा, उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा निदेशालय के गठन तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद् के कार्यालय भवन निर्माण के लिए 05 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. 

कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय, सैनिक स्कूल (सरोजनीनगर) को विकसित कर उसकी क्षमता को दो गुना किये जाने, लिका कैडेट हेतु 150 की क्षमता के छात्रावास का निर्माण कराये जाने तथा एक हजार क्षमता के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के निर्माण कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई. निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कॉलेजों के अवशेष कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु 100 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गई.

उच्च शिक्षा 
प्रदेश के असेवित मण्डलों में प्रत्येक मण्डल में एक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2021-2022 में राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण कार्य हेतु 200 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था. व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास प्रदेश के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति / जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई. 

12:35 PM

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि जेवर एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाई जाएगी. प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आईटी पार्क बनाए जा रहे हैं. यूपी में कक्षा एक से आठ तक मुफ्त ड्रेस देने का काम किया जा रहा है.

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि राम मंदिर तक पहुंच मार्ग के लिए 300 करोड़ से अधिक राशि दी गई है. प्रदेश के कलाकारों को यूपी गौरव सम्मान दिया जाएगा, इसके लिए 11 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि अयोध्या-वाराणसी में पर्यटन विकास के लिए 100-100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

11:40 AM

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लाई जा रही है, जिससे श्रमिकों को मदद की जाएगी. महिला श्रमकों को बराबरी की दिहाड़ी दिलाने के लिए सलाहकार कमेटी बनाई गई है. प्रदेश के 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे, जहां श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. 

11:38 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख के आकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 बजट उत्तर प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

11:34 AM

यूपी सरकार ने कहा कि मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम बनाए जाएंगे. प्रदेश के 19 जनपदों में कुल 40 छात्रावास बनाए जाएंगे. अलग-अलग जनपदों में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर बनाए जाएंगे, किताबें भी दी जाएंगी.

11:30 AM

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश में अधिक उत्पादक वाली फसलों को चिन्हित किया जाएगा. ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना की जाएगी, इसके लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये दिया जाएगा. किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का ऐलान किया गया है.

11:23 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि यूपी में अब सभी पुलिस आवासों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि इस बार का बजट विकास को समर्पित है. हमारा फोकस आत्मनिर्भर यूपी पर है, इसी के साथ विकास को बढ़ाया जा रहा है.

 

11:19 AM

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में ऐलान किया कि महिला सामर्थ्य योजना को अब प्रदेश में लागू किया जाएगा. बजट में कहा गया कि प्रदेश में बंद पड़ी सभी कताई मिलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. यूपी में अब बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है.

11:17 AM

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि लगभग 20 लाख श्रमिकों को भरण-पोषण की सहायता के लिए 1000 रुपये की दो किस्तें उपलब्ध कराई गई. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 54 लाख लोगों को भरण-पोषण की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. 

Trending news