UP By Election 2024 Highlights Updates: बहराइच हिंसा मामले में सुनवाई टली, 18 को होगी सुनवाई, झारखंड के रण में गरजे सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2508984

UP By Election 2024 Highlights Updates: बहराइच हिंसा मामले में सुनवाई टली, 18 को होगी सुनवाई, झारखंड के रण में गरजे सीएम योगी

Uttar Pradesh by-election 2024 Highlights News: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज झारखंड में चार जगहों पर अपना संबोधन देने वाला हैं. सीएम योगी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ये रैलियां कर रहे हैं.

UP By Election 2024 Live
LIVE Blog

Uttar Pradesh by-election 2024 Highlights News: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज झारखंड में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चार रैलियां करेंगे. सीएम योगी का झारखंड विधानसभा चुनाव में यह दूसरा दौरा है. सीएम योगी इससे पहले पांच नवंबर को झारखंड में चुनावी रैली की थी. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज मुरादाबाद की कुंदरकी में जनसभा करेंगे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) व आरओ-एआरओ-2023 (प्रारंभिक) परीक्षा दो दिवस कराने के फैसले के विरोध में प्रतियोगी छात्र आज प्रदर्शन करेंगे. 

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

11 November 2024
16:24 PM
16:24 PM

UP News Live: बहराइच मामले में अपडेट

बहराइच मामला में आया बड़ा अपडेट. आज होने वाली सुनवाई हुई स्थगित. अब 18 तारीख को होगी सुनवाई. आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलने या ना चलने का भी होगा फैसला. 

16:16 PM

UP Byelection News Live: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर बड़ा दावा

मुरादाबाद में अखिलेश यादव का दावा. बोले कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद योगी हट जाएंगे. इसलिए गुस्से में हैं योगी. महाराष्ट्र में बीजेपी हारी तो योगी हटेंगे. इसलिए ही मुख्यमंत्री घबराहट में हैं. हट उसी दिन जाते जब नजूल का बिल लाए थे. नजूल को मुसलमानों की जमीन समझ बिल लाए थे. विधायकों ने समर्थन वापसी का दबाव बनाया तब बिल रोका.

14:42 PM

UP Uttarakhand News Live:  विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई
प्रयागराज: विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए राज्य सरकार ने समय मांगा है. 25 नवंबर को मामले में अगली सुनवाई की जाएगी. अब्बास की याचिका पर जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने सुनवाई की है. गैंगस्टर मामले में अब्बास अंसारी ने जमानत की मांग की है. चित्रकूट में अब्बास अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी की जमानत याचिका को 4 सप्ताह में हाईकोर्ट से निस्तारित करने का भी निर्देश दिया है. 25 नवंबर को सुनवाई की गई है. 

13:41 PM

UP Uttarakhand News Live: 16 वर्ष बाद आरोपी को उम्रकैद की सजा 
आगरा:
डकैती हत्या के मामले में 16 वर्ष बाद आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. साल 2008 में भदरौली के व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट के दौरान महिला हत्या की थी. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने डकैती हत्या का दर्ज मुकदमा किया था. ऑपरेशन कन्वेंशन के तहत प्रभारी प्रभावी पेरवी के चलते, गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दोषी साबित हुआ. माननीय न्यायालय एडीजे कोर्ट आगरा 11 ने कप्तान सिंह निवासी भदरौली को दोषी मानते हुए आरोपी को आजीवन कारावास, 10 हजार अर्थिक दंड दिया. मामले में पुलिस कर्मचारियों की अहम भूमिका  रही. वादी को मिला न्याय पिनाहट थाना क्षेत्र के भदरौली में घटना हुई थी.

13:14 PM

UP Uttarakhand News Live: लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी
कुशीनगर - लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर कपड़ा व्यवसाई को जान से मारने की धमकी दी गई है. कपड़ा व्यवसाई दीपक रौनियार को फोन पर धमकी मिल रही है. पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर जानकारी दी. पहले भी कई बार आ चुके फ़ोन को लेकर कपड़ा व्यवसाई नहीं गंभीर हुआ. लेकिन लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर  पुलिस ने मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर बाबू बाजार का मामला है. 

12:45 PM

Noida News: नोएडा सेक्टर-122 के सनशाइन अपार्ट से गिरा मासूम
नोएडा सेक्टर-122 के सनशाइन अपार्ट की पहली मंजिल से गिरा 3 साल का मासूम। सीसीटीवी में घटना कैद।  फर्स्ट फ्लोर पर दो बच्चे अपनी बालकोनी में खड़े हुए दिख रहे हैं. CCTV में दिखाई दे रहे हैं दो बच्चे सामने किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बच्चा अपनी बालकोनी की ग्रिल के ऊपर चढ़ा हुआ था तभी अचानक से हुआ नीचे गिर गया. जब बच्चे की रोने की आवाज आई तो आसपास के लोग बच्चे के पास पहुंचे.घायल बच्चे को नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

12:45 PM

UP News Live: बरेली का बहुचर्चित पुष्पेन्द्र गंगवार हत्याकांड
बेटा गोलीकांड में मारा गया, मां की सदमे में मौत, पुष्पेन्द्र की मां नारायणो देवी ने तड़पते हुए दम तोड़ा,कुछ दिन पहले कर दी गई थी पुष्पेन्द्र की सरेआम हत्या. हिस्ट्रीशीटर गुट ने चुनाव रंजिश में ठिकाने लगाया, एक के बाद एक विनोद व उसके भाई पुष्पेन्द्र की हुई हत्या, परिवारवाले मां का शव लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे,पूरे परिवार को बताया जान का खतरा.

 

12:22 PM

UP News Live: चंदौली में कर्ज से परेशान युवक ने दी जान
चंदौली कर्ज से परेशान शख्स ने पंखे से झूल कर दी अपनी जान. घटना से इलाके में सनसनी परिजनों में मचा कोहराम. मृतक की पत्नी का आरोप दलालों के चक्कर में फंसकर कर्ज में डूब गया था पति. सेमी फाइनेंस कंपनी से लोन डिकर दलालों ने रख लिया था पैसा. दलालों के लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण पति ने की आत्महत्या. परिवार के संग किराए के मकान में रहता था मृतक 48 वर्षीय पद्मकांड खरवार उर्फ घंटू. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा. मृतक के परिजनों की तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी. पुलिस मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चतुभुजपुर इलाके की घटना.

11:59 AM

UP News Live: गाजियाबाद में संपत्ति विवाद में बेटे ने खुद को मारी गोली 
गाजियाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां संपत्ति विवाद में बेटे ने खुद को ही गोली मार ली और अपने पिता के खिलाफ पुलिस में सूचना दे दी कि उनके पिता ने उसे गोली मारी है। घटना की सूचना पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आ गई कि पिता को फंसाने के लिए बेटे ने यह साजिश रची है। घटना गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र की संजय कालोनी की हैं।

 

11:43 AM

UP Student Protest Live Updates: अभ्यर्थियों को हटाने की कोशिश

11:18 AM

UP Students Protest Live: अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
PCS और RO/ARO के हजारों अभ्यर्थी आज (11 नवंबर) लोक सेवा आयोग का घेराव करने जा रहे हैं. छात्रों पर हल्का बल प्रयोग.

 

11:12 AM

UP News Live: आज अभ्यर्थी करेंगे बड़ा आंदोलन 
PCS प्री परिक्षा को लेकर नाराजगी 
2 दिन परीक्षा कराने से अभ्यर्थी नाराज 
यूपी बार काउंसिल भी आंदोलन के समर्थन में 
कांग्रेस, सपा का भी आंदोलन को समर्थन 
RO, ARO प्री परीक्षा को लेकर भी विरोध

11:01 AM

UP News Live: ओपी राजभर का खरगे पर बड़ा हमला
'साधु-संतों पर कांग्रेस टिप्पणी ना करे'
'गेरुआ वस्त्र त्याग, बलिदान का प्रतीक'
'योगी जी जनता के सच्चे सेवक हैं'
'योगी जी ने सेवा का संकल्प लिया है'
'कांग्रेस ने 70 साल तक देश कमजोर किया'

11:01 AM

UP News Live: निवेश के नाम पर महिला से 15 लाख रुपए की ठगी
ग्रेटर नोएडा में निवेश के नाम पर एक महिला से ठगी हुई है. साइबर जालसाजों ने 15 लाख रुपए निवेश करने के बाद संपर्क तोड़ दिया. व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर वारदात को अंजाम दिया. शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस से की. जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस ने उन खातों की जांच शुरू कर दी है. महिला ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज सोसायटी की रहने वाली है.

10:56 AM

Uttarakhand News Live: बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी जबरदस्त टक्कर 
उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मतली के पास एक बाइक सवार ने एक बुजुर्ग को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. CCTV में साफ देखा जा रहा है कि मोटर साइकिल सवार रोंग साइट से चलकर बुजुर्ग को घसीट कर ले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि अभी मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है.

10:54 AM

UP News Live: लोकसेवा आयोग के बाहर सुरक्षा का कड़ा घेरा 
यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर सुरक्षा का कड़ा घेरा है. आयोग के दोनों तरफ के चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई है. किसी को भी आयोग तक आने की अनुमति नहीं है. पुलिस बल के साथ आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है. पीसीएस 24 की प्री और आरओ एआरओ प्री परीक्षा दो दिन में कराए जाने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन का ऐलान किया है.

10:49 AM

UP News Live: खरगे के बयान पर सियासी बवाल
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति पर बयानबाजी गलत है. कांग्रेस अध्यक्ष ने संतों का अपमान किया. कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी है.

10:47 AM

UP News Live: अज्ञात कारणों से यातायात निरीक्षक की हुई मौत
अयोध्या में अज्ञात कारणों से यातायात निरीक्षक की मौत हुई. पुलिस लाइन स्थित आवास में मौत हुई. हार्ट अटैक मौत की वजह बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 59 वर्षीय ट्रैफिक दरोगा योगेंद्र प्रताप देवरिया के रहने वाले थे. इसकी जानकारी एसपी ट्रैफिक ने दी.

10:46 AM

UP News Live: शिवपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
कानपुर में शिवपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी बेईमानों की पार्टी है. जेल के फाटक टूटेंगे इरफान सोलंकी छूटेंगे. नसीम सोलंकी ने भी रोते हुए अपील की.

10:32 AM

UP News Live: कुशीनगर में गौ-तस्कर गैंग का खुलासा

10:31 AM

UP News Live: गोरखपुर में फसल काटने को लेकर बवाल 

10:30 AM

UP News Live: बहराइच से बड़ी खबर 
मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेपाल सीमा से गिरफ्तार हुआ 
1 महीने ने शिवा की तलाश कर रही थी STF 
मुंबई STF और यूपी STF की संयुक्त कार्रवाई 

10:29 AM

UP News Live: कुशीनगर में पार्टी नेतृत्व से नाराज सुभासपा कार्यकर्ता 

10:23 AM

UP News Live : मजदूरी करने निकले युवक का मिला शव
ललितपुर में घर से मजदूरी करने निकले युवक का रेलवे ट्रैक पर शव मिला. परिजनों ने ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जताई. ये जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अड़वाड़ा ग्राम के पास का मामला है.

10:18 AM

UP News Live : पुलिसकर्मियों को पीटने वाला गिरफ्तार
झांसी में दारोगाओं को घेरकर पीटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थाना रक्सा क्षेत्र के कलौथरा गांव में जांच करने गए हुए थे. तब दारोगाओं की पिटाई हुई थी.

10:13 AM

UP News Live : बैड टच करने वाला इमाम गिरफ्तार
मेरठ के मदरसे में किशोरी को बैड टच करने वाले इमाम समेत दो गिरफ्तार हो गए हैं. मदरसे के इमाम और प्रबंधक पर युवती को बैड टच करने का आरोप है. आरोप है कि इमाम पढ़ाई के बहाने पर्सनल कमरे पर बुलाते थे और सच बताने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी थी. डर के कारण युवती के पढ़ाई छोड़ने पर घटना का खुलासा हुआ.

10:06 AM

UP News Live : सड़क के गड्ढे राहगीरों के लिए बने मुसीबत
उन्नाव: सड़क के गड्ढे राहगीरों के लिए बने मुसीबत, क्षेत्र के लोगों ने खुद ही सडक के गड्ढे भरना शुरू किये, कंक्रीट और सीमेंट के मिश्रण से भर रहे गड्ढे, आस पास के लोगों ने इकठ्ठा होकर भरना शुरू किया गड्ढे, हॉस्पिटल के सामने गड्ढे के कारण आये दिन होते थे हादसे, लोगों ने चंदा कर भरवाए सड़क के गड्ढे, कई बार शिकायत के बाद भी पीडब्लूडी के जिम्मेदार बने अंजान, कोतवाली बांगरमऊ के सीएचसी के सामने का मामला

10:05 AM

UP News Live : झूले में बाल फंसने के बाद हुआ हादसा
कन्नौज में झूला झूलना जितना मजेदार और रोमांचकारी होता है यह उतना ही खतरनाक भी है. तालग्राम के ग्राम माधौनगर में लगे मेले में झूला झूलते समय किशोरी हादसे का शिकार हो गई. घटना में उसके बाद झूले के डंडे में लिपट गए और जब तक झूले को रोका जाता तब तक सिर के सभी बाल खाल समेत उखड़ गए. उसे लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

10:03 AM

UP News Live : फर्रुखाबाद में दबंगों ने गर्भवती, ननद को पीटा 
फर्रुखाबाद में दबंगों ने गर्भवती, ननद को पीटा. बताया जा रहा है कि नाली को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते गर्भवती अपने ससुर को बचाने के लिए गई थी. जिसके बाद गांव के दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी.

10:00 AM

UP News Live : नोएडा में चोरों का आतंक 
घर में घुसकर उड़ाया लाखों का माल 
CCTV में कैद हुए चोरी 

09:55 AM

UP News Live : नोएडा में बिजली के पोल पर चढ़ा युवक 
पोल पर चढ़कर युवक ने किया ड्रामा 
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना 

09:26 AM

UP News Live : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के करीबी पर जमीन हड़पने का आरोप 

सहारनपुर : काग्रेस नेता व सासंद इमरान मसूद के प्रतिनिधि पिता व पुत्र पर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज किया गया है. वक्फ की सम्पत्ति को हड़प कर अवैध बैनामा कराने का आरोप लगा है. जिलाधिकारी ने निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

09:24 AM

UP News Live: देवकीनंदन ठाकुर आज करेंगे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस 

लखनऊ : प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर आज लखनऊ प्रेस क्लब में सुबह 11 बजे प्रेस वार्ता करेंगे. माना जा रहा है कि सनातन बोर्ड की मांग समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे. 

08:47 AM

UP News Live : संभल में पुलिस टीम पर हमला करने वाला एक और गिरफ्तार 

संभल: संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई है. आरोप है कि दारोगा को बंधक बनाया गया. पुलिस ने मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 6 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. 

07:38 AM

UP By Election 2024 Live Updates: कांग्रेस अध्‍यक्ष ने सीएम योगी पर साधा निशाना 

लखनऊ : कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं, मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. 
वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं...मैं भाजपा से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें या यदि आप संन्यासी हैं या 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं. तो राजनीति से बाहर हो जाएं. 

07:29 AM

UP By Election 2024 Live Updates: अखिलेश यादव आज आजम खां के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात 

लखनऊ : सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज जेल में बंद वरिष्‍ठ नेता आजम खां के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं. 

07:27 AM

UP By Election 2024 Live Updates: सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज जाएंगे मुरादाबाद 

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुरादाबाद जाएंगे. वह कुंदरकी रोड पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के लिए समर्थन मांगेंगे. 

07:23 AM

UP By Election 2024 Live Updates: झारखंड में दो चरणों में होंगे मतदान   

लखनऊ : झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान होगा और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.

 

07:21 AM

UP By Election 2024 Live Updates: सीएम योगी पांकी में करेंगे जनसभा को संबोधित 

लखनऊ : सीएम योगी आदित्‍यनाथ झारखंड की पांकी विधान सभा क्षेत्र में भी चुनावी जनसभा करेंगे. सीएम योगी पांकी में दोपहर करीब 1:40 पर रैली को संबोधित करेंगे. 

07:17 AM

UP By Election 2024 Live Updates: सीएम योगी हुसैनाबाद में करेंगे चुनावी रैली 

लखनऊ : सीएम योगी झारखंड के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में आज दोपहर साढ़े बारह बजे चुनावी रैली करेंगे. पलामू में होने वाली रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

 

Trending news