UP News Live Update: अखिलेश यादव की PDA यात्रा बीजेपी के लिए कितनी बड़ी चुनौती

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 29 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

Uttar Pradesh Live News 29 October 2023:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Varanasi News: ज्ञानवापी में तहखाने को लेकर फैसला कल

    वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने को लेकर आने वाला फैसला टल गया है. जिला जज के छुट्टी पर होने के चलते फैसला टला है. तहखाने को जिला प्रशासन को सौंपने की मांग पर सुनवाई के लिए 31 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की गई है. व्यास परिवार ने मुस्लिम पक्ष पर कब्जे का आरोप लगाया था. एएसआई सर्वे के दौरान तहखाने की हुई थी साफ-सफाई.

  • सीएम योगी ने प्रयागराज को दी 3800 करोड़ रुपये की सौगात, अमेठी-बागपत को भी मिला तोहफा

     

  •  Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद हत्याकांड में न्यायिक आयोग जांच को पहुंचा

    प्रयागराज माफिया अतीक और अशरफ की हत्या की जांच कर रहा न्यायिक आयोग फिर प्रयागराज पहुंचा है. आयोग की टीम मंगलवार से अपनी जांच को फिर से आगे बढ़ाएगी. केस से जुड़े हुए कुछ अन्य लोगों का भी बयान दर्ज हो सकता है. आन्यायिक आयोग जल्द ही अपनी जांच पूरी कर सरकार को रिपोर्ट भी सौंप सकती है.

  • Prayagraj News: प्रयागराज सिकरौरा नरसंहार में सुनवाई 

    प्रयागराज के बहुचर्चित सिकरौरा नरसंहार मामले में सोमवार को सुनवाई हुई. हीरावती की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई. हीरावती के वकील ने साक्ष्य को कोर्ट के सामने पढ़ा, कोर्ट 31 अक्तूबर को भी मामले में सुनवाई करेगी. ट्रायल कोर्ट के फैसले को हीरावती ने अपील दाखिल कर चुनौती दी है.

  • माध्यमिक शिक्षा संघ का प्रमोशन वेतन को लेकर विरोध प्रदर्शन

    लखनऊ में प्रमोशन वेतन वृद्धि जैसी मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षा संघ का प्रदर्शन जारी है. शिक्षा निदेशालय के परिषद में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. शिक्षकों का 6 नवंबर को उग्र प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. अगस्त में सरकार के साथ विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बनी थी. मांग पूरी न होने पर शिक्षकों ने कड़ा आक्रोश जताया है. माध्यमिक शिक्षक संघ में 23 हजार शिक्षकों ने सरकार से मांगें जल्द पूरा करने की मांग उठाई है.

  • Lucknow News: लखनऊ में जीएसटी टीम का छापा

    लखनऊ नगर निगम की टीम स्पेंसर स्टोर जानकीपुरम पहुंची. टीम का 8 लाख 54 हजार रुपये कामर्सियल टैक्स बकाया है. मौके पर कर निर्धारण अधिकारी, कर अधीक्षक, जोनल अधिकारी संजय यादव भी मौजूद थे.

  • Mathura News: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में सुनवाई 10 नवंबर तक टली

    मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले से जुड़े सभी केस को सुनवाई के लिए ट्रांसफर करने के इलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ दायर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 नवंबर के लिए टली.

  • जन संवाद करेंगे यूपी प्रदेश अध्यक्ष
    यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय करेंगे जनता से संवाद शाम 5:30 बजे लालबाग स्थित शर्मा चाय पहुंचेंगे. अजय राय जनता की समस्याएं सुनेंगे और फीडबैक लेंगे.
  • Prayagraj news: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज, अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को करेंगे संबोधित

    Prayagraj news: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज पहुच चुके है. कुछ ही देर में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को संबोधित सीएम योगी  करेंगे. 3357 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और असीम अरुण मौजूद, फुलपुर लोकसभा की सांसद केसरी देवी पटेल और इलाहाबाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कौशांबी सांसद विनोद सोनकर, प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता और भदोही सांसद रमेश चंद्र बिंद समेत कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

  • Prayagraj News: भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन
    प्रयागराज:
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज सोरांव के मेवालाल इंटर कालेज में दोपहर के समय होने वाले भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में लगभग 3300 करोड़ रुपये की 424 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

  • सीएम योगी का प्रयागराज दौरा
    प्रयागराज सीएम योगी कल आएंगे प्रयागराज. दोपहर 12.45 बजे एलडीसी कॉलेज मैदान में उतरेगा सीएम का हेलीकॉप्टर. हेलीपेड से 12.50 बजे मेवालाल कॉलेज मैदान पहुंचेंगे सीएम योगी. मेवालाल कॉलेज मैदान में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रयागराज को सीएम योगी 3800 करोड़ की सौगात भी देंगे और 425 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. 

  • केरल बम ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड पर UP Police
    केरल में हुए बम धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया. UPATS को भी अलर्ट किया गया. ATS की टीमें बीते दिनों में मिले Input को फिर खंगालने में लग गई है. इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअली जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. केरल में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान हमास लीडर ने ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया था. कानपुर,मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़,लखनऊ, हापुड़, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा समेत कई जिलों में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं.

  • किसान की गोली मारकर हत्या
    बागपत : दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या की वारदात से सनसनी.  आरोप है कि खेत से वापस घर लोट रहे किसान को गांव के ही लोगो ने गोली मारी.  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. बड़ौत क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव की वारदात है.

     

  • क्या वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी पल्लवी पटेल
    लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी खेमे से बड़ी खबर निकलकर आई है. पल्लवी पटेल वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक अपना दल कमेरावादी ने तैयारियां शुरू की. अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद शुरू की गई तैयारी. विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकती हैं. गठबंधन के अन्य साथियों से वार्ता कर होगा ऐलान.

  • Lucknow: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी खेमे से बड़ी खबर 

    Lucknow: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी खेमे से पल्लवी पटेल बनारस से चुनाव लड़ सकती हैं  अपना दल कमेरावादी ने तैयारियां शुरूकर दी है. अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद शुरू की गई तैयारी विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकती हैं गठबंधन के अन्य साथियों से वार्ता कर होगा ऐलान.

  • Baghpat: दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या की वारदात से सनसनी --- 

    Baghpat: खेत से वापस घर लोट रहे किसान को गांव के ही लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला बड़ौत क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव का है. 

  • Dehradun: देहरादून कल शिक्षा निदेशालय देहरादून पर धरना देंगे शिक्षक 

    Dehradun: लंबित मांगों पर कोई एक्शन ना होने से नाराज माध्यमिक शिक्षक 30 अक्तूबर को शिक्षा निदेशालय पर धरना देंगे. चार अगस्त को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में शिक्षकों की हुई थी. उच्च स्तरीय बैठक बैठक में 35 में से 33 मांगों पर कार्रवाई का मंत्री ने दिया आश्वासन था. लेकिन अबतक किसी भी मांग पर कार्रवाई ना होने से शिक्षको में नाराजगी बढ़ गई है. 

  • Lucknow News:  चुनाव प्रचार के लिए MP जाएंगे अखिलेश
    लखनऊ समाजवादी पार्टी के कई नेता चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे अखिलेश के निर्देश पर कई नेताओं की ड्यूटी लगाई गई. नरेश उत्तम पटेल समेत कई नेताओं को भेजा जाएगा. वरिष्ठ नेताओं की मध्य प्रदेश में ड्यूटी लगाई गई. गठबंधन की गांठ खुलने के बाद नेताओं को एमपी भेजा जाएगा. गठबंधन की बात न बनने पर चुनाव लड़ने की तैयारी में सपा. लगभग 85 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में समाजवादी पार्टी के नेता 2 तारीख से एमपी में डेरा डालेंगे. अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार करने के लिए एमपी जाएंगे .
  • Uttarakhand: अनुपूरक बजट की तैयारी शुरू 
    शीतकालीन सत्र में पेश होगा अनुपूरक बजट
    बड़ी परियोजनाओं के लिए होगी व्यवस्था 
    40 हजार करोड़ का हो सकता है अनुपूरक बजट 

  • उत्तराखंड को मिली नई ट्रेन की सौगात 
    कोटद्वार-दिल्ली शताब्दी ट्रेन का शुभारंभ 
    बलूनी के प्रयासों से उत्तराखंड को एक और ट्रेन मिली
    ट्रेन गढ़वाल को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी 

  • Lucknow News: नवंबर के दूसरे पखवाड़े में यूपी सरकार बुला सकती है शीतकालीन सत्र
    यूपी विधानमंडल के शीत सत्र में अनुपूरक बजट की तैयारी वर्तमान वित्तीय वर्ष का पहले अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में सरकार. अनुपूरक बजट से बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए होगी व्यवस्था. बीजेपी के लोक संकल्प पत्र के वादों को भी पूरा करने की होगी कोशिश. 35 से 40000 करोड रुपये हो सकता है यूपी का अनुपूरक बजट . नवंबर के दूसरे पखवाड़े में यूपी सरकार बुला सकती है शीतकालीन सत्र वित्त. विभाग 2023-24 के पहले अनुपूरक बजट की तैयारी में जुटा.  अयोध्या में चल रही परियोजनाओं के लिए भी होगा खास इंतजाम. अयोध्या के श्री राम मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर भी बजट में होगी व्यवस्था.

     

  • Farrukhabad News: सरकारी रायफल से खुद को गोली से उड़ाया
    फर्रुखाबाद-संकिसा बौद्ध स्तूप की सुरक्षा व्यवस्था में लगे 26वीं वाहिनी इटावा पीएसी में तैनात सचिन ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार कर किया हत्या. हाथरस का रहने वाला बताया जा रहा है जवान. मेरापुर थाना क्षेत्र के विजय सोम इंटर कॉलेज का मामला.

     

  • बलिया एक्सीडेंट- मुख्यमंत्री जी जताया जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त
     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बलिया में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
  • अमेठी-स्मृति ईरानी का दौरा
    अमेठी केंद्रीय मंत्री और स्मृति ईरानी का एक दिवसीय दौरा कल एक महीने में दूसरी बार आ रही है स्मृति ईरानी. कई शोक सभा में होगी शामिल ,इसके बाद पहुंचेंगी त्रिशुंडी जहा कोकाकोला फैक्ट्री के उदघाटन में शामिल.
  • Lucknow News: साइकिल यात्रा में सम्मिलित होंगे अखिलेश यादव
    30 अक्टूबर को लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक PDA साइकिल यात्रा में सम्मिलित होंगे।

  • ICC world Cup 2023- ट्रैफिक प्लान जरूर देखकर निकलें
    JCP लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि सख्ती से डायवर्जन के मुताबिक ट्रैफिक चलाने के लिए 3800 पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई गई है. कॉमर्शियल गाड़ियां, जिन्हें हम सवारी वाहन भी कहते हैं. उन्हें पूरी तरह से बैन किया गया है. इसलिए रविवार को घर से निकलें तो ट्रैफिक प्लान जरूर देखकर निकलें.

     

  • ICC world Cup 2023-डायवर्जन रविवार सुबह 8 बजे से लागू
    लखनऊ के क्रिकेट मैच का रोमांच सिर चढ़कर बोलने वाला है.  भारत-इंग्लैंड की टीमों के बीच मैच रविवार को है। इसी दिन पीईटी की परीक्षा भी है.। जाम से बचने के लिए शहीद पथ की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है. ये डायवर्जन रविवार सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा और मैच खत्म होने तक लागू रहेगा.

     

  • Amethi Agniveer Recruitment: अमेठी में दिसंबर के महीने में अग्निवीरों की होगी भर्ती रैली, जानें क्या है तारीख और कितनी हुईं तैयारियां
    Amethi Agniveer Recruitment: यूपी के अमेठी में दिसंबर महीने में अग्निवीरों की भर्ती रैली होनी है. 19 दिसंबर से 29 दिसंबर तक यह रैली चलेगी जिसमें 13 जनपदों के नौ हजार से ज्यादा युवाओं को  शामिल होना है. फिलहाल तैयारियां शुरू कर दी गई है.

     

  • Lucknow News: चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
    लखनऊ:
    चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू. राजकीय निर्माण निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने शुरू. किया धरना महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना. गोमती नगर स्थित मुख्यालय पर धरने में शामिल कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लगाया आरोप प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी समस्याओं का अब तक नहीं किया गया समाधान मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना.

  • Amethi Agniveer Recruitment: यूपी के अमेठी में दिसंबर महीने में अग्निवीरों की भर्ती रैली होनी है. 19 दिसंबर से 29 दिसंबर तक यह रैली चलेगी जिसमें 13 जनपदों के नौ हजार से ज्यादा युवाओं को  शामिल होना है. फिलहाल तैयारियां शुरू कर दी गई है.

  • Ballia News: चार लोगों की मौत 
    Ballia: बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी पर आज तड़के तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टेम्पो सवार लोगों को टक्कर मार दिया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • Upsssc Pet 2023: PET परीक्षा का आज दूसरा दिन
    लखनऊ: PET परीक्षा का आज दूसरा दिन. परीक्षा में व्यवस्थाओं को लेकर सुस्ती बढ़ी. बायोमेट्रिक सेवा से एंट्री के इंतेजाम पहले से ही किए गए हैं. पहले दिन पकड़े गए थे मुन्नाभाई. लखनऊ में बने परीक्षा के 49 सेंटर. प्रथम पाली में 24744 परीक्षार्थी करेंगे शिरकत. प्रथम पाली 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक.
  • Mann Ki Baat 106th Episode: पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम आज 
    पीएम मोदी के 'मन की बात' का आज 109वां एपिसोड आने वाला है. रविवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समसामयिक के साथ सामाजिक सरोकार से संबंधित मुद्दों पर देश की जनता से बात करेंगे. 

  • Upsssc Pet 2023 Live:पीईटी परीक्षा का दूसरा दिन
    लखनऊ:
    रविवार 29 अक्टूबर यानी आज पीईटी परीक्षा का दूसरा दिन है. ऐसे में अभ्यर्थियों को समय से पहले सेंटर पर पहुंचने के लिए कहा गया है. वहीं लखनऊ में भारत-इंग्लैंड के मैच के कारण सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजार किया गया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link