उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 29 September 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....
Trending Photos
Uttar Pradesh Live News 29 September 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
हापुड़ में वकीलों की हड़ताल खत्म, मंगलवार से काम पर लौटेंगे
हापुड़ : हापुड़ में वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई. वकील मंगलवार से काम पर लौटेंगे. बता दें कि पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध के चलते हापुड़ के वकील 29 अगस्त से हड़ताल पर थे.
अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
वाराणसी : अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद आनन-फानन में यात्रियों को निकाला बाहर निकाला गया.
सीएम योगी की नाराजगी के बाद एक्शन में दिखे एसपी
बागपत : सीएम योगी की फटकार के बाद एसपी एक्शन में आ गए हैं. सीएम की समीक्षा में खेकड़ा सीओ सर्किट हुआ था फीसड्डी. एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने 4 थानाध्यक्षों को का किया तबादला. राजेंद्र सिंह को बनाया गया चांदीनगर का थाना अध्यक्ष. साक्षी सिंह को बनाया बालैनी का थाना प्रभारी. प्रदीप ढोढ़ीयाल को सिंघावली थाने की कमान सौंपी गई है. बच्चू सिंह को बागपत अपराधा शाखा भेज दिया गया है.
इंजेक्शन से बिगड़ी हालत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
रायबरेली : गर्भवती महिलाओं को इंजेक्शन दिये जाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लगभग आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं को सुबह इंजेक्शन लगने बाद अचानक कंपकंपी होने लगी. सूचना पाकर सीएमएस डाक्टर रेनू चौधरी ने सभी महिलाओं की हालत को मैनेज किया. डॉक्टर रेनू चौधरी ने कहा कि इन महिलाओं को भी वही इंजेक्शन दिया गया है जो अन्य को दिया गया. कुछ की हालत क्योंकि बिगड़ी इसका पता लगाया जा रहा है.उधर ज़िलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दी है.
मुस्लिम टीचर को जेल भेजे जाने पर भड़के सपा सांसद
संभल : संभल में हिंदू छात्र को सहपाठी छात्र से थप्पड़ लगवाने की आरोपी मुस्लिम टीचर को जेल भेजे जाने पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्र रहमान वर्क. मुस्लिम टीचर को जेल भेजे जाने पर उठाए सवाल. बोले , मुजफ्फरनगर में मुस्लिम छात्र के थप्पड़ लगवाने वाली हिंदू टीचर को जेल नही भेजा गया. मुस्लिम टीचर को भी सिर्फ हिदायत दी जानी चाहिए थी.टीचर को जेल भेजा जाना पूरी तरह गलत.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य देंगे जीत का मंत्र
मेरठ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में शिरकत करने मेरठ पहुंचे. भारत माता की जय घोष के साथ शुरू हुआ बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम. मेरठ में नगर निगम के पार्षदों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है. मेरठ सहारनपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद के मेयर,चारो जिलों के 182 पार्षद प्रशिक्षण वर्ग में शिरकत कर रहे हैं.
Sambhal News :छात्र से थप्पड़ लगवाने की आरोपी मुस्लिम टीचर को भेजा जेल
संभल में हिंदू छात्र को सहपाठी छात्र से थप्पड़ लगवाने की आरोपी मुस्लिम टीचर को जेल भेजे जाने पर सपा सांसद शफीकुर्र रहमान वर्क भड़के हैं. मुजफ्फर नगर में मुस्लिम छात्र के थप्पड़ लगवाने वाली हिंदू टीचर को जेल क्यों नही भेजा गया.
यूपी में PCS अधिकारियों का तबादला
नोएडा ऑथर्टी के OSD अविनाश त्रिपाठी का तबादला हो गया है. बागपत ज़िले के उपजिलाधिकारी बने PCS अविनाश त्रिपाठी.
SDM अमेठी PCS दिग्विजय सिंह का तबादला हो गया है. वे SDM प्रयागराज बनाये गये.
आगरा में चोरों ने भगवान शिव के घर को भी नहीं छोड़ा!
भगवान शिव की 3 साल से बंद पड़ी दान पेटिका को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर दान पेटिका को तोड़ कर रुपये, 3 कढ़ाई, 4 बाल्टी, 3 भगोना, 2 कुंतल गेहूं, 1 गाटर, 3 सरिया, लेकर भाग गए. सुबह जब भक्त पूजा के लिए पहुंचे तो नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गई. मंदिर की चोरी से ग्रामीण व भक्तगणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीण एवं भक्तगणों ने पीआरबी 112 पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पीआरबी 112 व थाना मलपुरा पुलिस पहुंची. थाना मलपुरा पुलिस चोरों की जांच में जुटी है. जारुआ कटरा में करीब 300 साल पुराना है प्राचीन शिव का मंदिर है. पूरा मामला थाना मलपुरा क्षेत्र के "जारुआ कटरा" (पटवारी प्राचीन शिव मंदिर) का है.
देहरादून में धूमधाम से मनाया गया जैन समाज का महापर्व
देहरादून में जैन समाज का सबसे पवित्र माना जाने वाला दसलक्षण पर्व धूम धाम से मनाया गया. जैन समाज के लोगों ने सुबह मंदिर में पूजन किया. इसके बाद प्रिंस चौक स्थित जैन धर्मशाला से विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया गया. इस रथ यात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रदालु मौजूद रहे. रथ यात्रा नगर भ्रमण कर वापस जैन धर्मशाला जैन मंदिर पहुंची. यहां भगवान आदिनाथ का धूम धाम से अभिषेक किया गया.
सपा नेता आजम खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इनकम टैक्स विभाग की रेड के बाद अब यह मामला ईडी तक जा सकता है. ED आजम खान की ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्यों को नोटिस जारी कर सकती है और जांच बढ़ा सकती है. इस मामले में शिकायतकर्ता बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना चाहते हैं कि दोषी अधिकारियों पर भी कार्यवाही हो.
राम मंदिर निर्माण कार्य की गति तेज
राम मंदिर निर्माण के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेज की जा रही है. भव्य राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद फिनिशिंग का काम आखिरी चरण में है. राम जन्मभूमि के मुख्य गेट सिंह द्वारा के सामने सीढ़ियों पर संगमरमर लगाने का काम शुरू हो गया है. यह कार्य पूरा होते ही राम लला के गर्भगृह तक पहुंचाने का रास्त साफ हो जाएगा. इसके साथ ही मंदिर परिसर के अंदर लगाए जाने वाले सभी दरवाजों को भी लगा दिया गया है.
विधानसभा व विधान परिषद में भर्ती का फर्जीवाड़े
विधानसभा व विधान परिषद में भर्ती के फर्जीवाड़े में सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने प्रारंभिक जांच दर्ज की. चुने गए अभ्यर्थियों से सीबीआई पूछताछ करेगी. भर्ती करने वाली कंपनी टीएसआर डाटा प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड पर भी शिकंजा कसेगा.
एलडीए से भूखंड समायोजन की 35 फाइलें गायब
लखनऊ में एलडीए से भूखंड समायोजन की 35 फाइलें गायब हो गईं. आरोप है कि भूखंड समायोजन के नाम पर घोटाला हुआ है. मामले की जांच पूरी न होने से FIR नहीं हो पा रही है.
सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बढ़ सकती हैं आज खान की मुश्किलें
जौहर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से ED करेगी पूछताछ
सभी ट्रस्टी को पूछताछ का नोटिस देगी ED
आजम और करीबियों से मिले दस्तावेजों की जांच
10 सवाल बन सकते हैं मुसीबत का सबब #Azamkhan #ED @shukladeepali @ajeetsingh1979 pic.twitter.com/cRMjIhcxGz— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 29, 2023
बाराबंकी में एसपी की कार्रवाई
बाराबंकी में मादक पदार्थ के तस्कर को छोड़ने पर एसपी का दोषी पुलिसकर्मियों पर चला हंटर. एसपी ने एक चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया. एसपी ने असंद्रा थाना क्षेत्र की सिद्धौर चौकी के इंचार्ज, दो दीवान और एक सिपाही को निलंबित किया है.
अशरफ के साले सद्दाम पर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है सद्दाम 4 लड़कियों के संपर्क में था.
अशरफ के साले सद्दाम पर बड़ा खुलासा
4 लड़कियों के संपर्क में था सद्दाम
प्रयागराज की 2, बरेली की 1 लड़की से था संपर्क
दिल्ली की लड़की के भी संपर्क में था सद्दाम
चारों लड़कियों के नंबर सर्विलांस पर थे #Ashraf #umeshpal #saddam @JpSharmaLive pic.twitter.com/ONnmCsbQCg— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 29, 2023
लखनऊ पीजीआई में जल्द शुरू होगा ह्रदय का प्रत्यारोपण
लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में ह्रदय का प्रत्यारोपण जल्द शुरू होगा. संस्थान ने प्रत्यारोपण की तैयारी पूरी कर ली हैं. पीजीआई के सीटीवीएस विभाग में ट्रांसप्लांट का इंतजार करने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है. प्रदेश में हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाला प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान पीजीआई होगा.
दो दिवसीय दौरे पर आज अयोध्या आएंगे अनुपम खेर
अयोध्या: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर आज दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या जाएंगे. अनुपम खेर शाम 4:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. इस दौरान वह राम जन्मभूमि परिसर के पास स्थित रामलला देवस्थान में संतों से मुलाकात करेंगे. 7:30 बजे वह हनुमानगढ़ी के लिए पैदल रवाना होंगे. अभिनेता अनुमप खेर 8 से 9 बजे तक हनुमानगढ़ी पर आरती में भी शामिल होंगे.
बिजनौर में 11 माह की मासूम बच्ची की डूबने से मौत
बिजनौर में 11 माह की मासूम बच्ची की डूबने से हुई मौत हो गई. बताया जा रहा है बच्ची घर के आंगन में बने पानी के गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत से परिजनों में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थाना कोतवाली देहात के बरुकी इलाके का मामला.
जौनपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
जौनपुर में घर से 500 मीटर की दूरी पर पोखरे पर सोए व्यक्ति को सुबह तीन बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना खेतासराय थाना क्षेत्र के मझौरा गांव की है.
कुशीनगर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप
कुशीनगर में कुछ दिन पहले कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप का मामला लोग भूले भी नहीं थे कि जनपद के ही रामकोला थाना क्षेत्र में दूसरी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. आरोप है युवकों ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची की चीख सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद आरोपियों को भागना पड़ा.
गाजियाबाद में ऑपरेशन सवेरा की शुरुआत
गाजियाबाद में अब पुलिस ने बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सवेरा को दोबारा से शुरू किया है. प्रदेश सरकार द्वारा 2019 में ऑपरेशन सवेरा की शुरुआत की गई थी. इसके तहत बुजुर्गों को रजिस्टर कर उन तक शीघ्र पुलिस की मदद पहुंचाई जाती थी. मतलब बुजुर्ग जब भी मुसीबत में हो और वह पुलिस को कॉल करें तो पुलिस आसानी से बुजुर्ग तक पहुंच सके. पिछले 4 सालों में ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत महज 12000 से 13000 रजिस्ट्रेशन ही हो पाए थे. गाजियाबाद में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद इसे दोबारा लॉन्च किया गया है.
कृष्ण जन्मभूमि विवाद का मामला
अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को अर्जी दी है. उन्होंने सभी मामलों के लिए पीठ बनाने की आपील की है.
कृष्ण जन्मभूमि विवाद का मामला
अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने दी अर्जी
इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को अर्जी
सभी मामलों के लिए पीठ बनाने की आपील#Court #krishnajanmabhoomi @JpSharmaLive pic.twitter.com/D10JkN04ml— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 29, 2023
संभल में पुलिस की खनन माफिया से मुठभेड़
संभल में पुलिस की नायब तहसीलदार पर हमले के आरोपी खनन माफिया से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से खनन माफिया नूर घायल हो गया, जबकि दो अन्य लोग भागने में कामयाब हो गए. इस दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है.
UP Police bharti 2023: लाखों युवाओं को होगा फायदा
प्रयागराज: UP Police bharti 2023 को लेकर हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. यह मामला भर्ती के लिए तय आयु सीमा से संबंधित है. 55699 पदों की यूपी पुलिस भर्ती 2023 में उम्र की सीमा की छूट के संबंध में एक दाखिल याचिका की गई है जिसे लेकर राज्य सरकार से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है.
UP Police bharti 2023: लाखों युवाओं को होगा फायदा
प्रयागराज: UP Police bharti 2023 को लेकर हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. यह मामला भर्ती के लिए तय आयु सीमा से संबंधित है. 55699 पदों की यूपी पुलिस भर्ती 2023 में उम्र की सीमा की छूट के संबंध में एक दाखिल याचिका की गई है जिसे लेकर राज्य सरकार से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है.
Ayodhya News: अयोध्या के दौरे पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर
अयोध्या: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर आज अयोध्या के दौरे पर. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर 2 दिन रहेंगे अयोध्या में. शाम 4:30 बजे पहुंचेंगे अयोध्या, राम जन्मभूमि परिसर के निकट स्थित रामलला देवस्थान पर संतों से करेंगे मुलाकात. शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक करेंगे पत्रकार वार्ता. 7:30 बजे पैदल हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे फिल्म अभिनेता अनुमप खेर. 8:00 बजे से 9:00 बजे तक हनुमानगढ़ी पर आरती में होंगे शामिल. राम लला देवस्थान पर ही संतों के साथ करेंगे रात्रि भोज. रामायण होटल अयोध्या में करेंगे रात्रि विश्राम. 30 सितंबर को सुबह 8:00 बजे करेंगे राम लला का दर्शन, 10:00 बजे कनक भवन में करेंगे दर्शन पूजन, 11:00 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे फिल्म नेता अनुपम खेर.
Lucknow News: लग्जरी गाड़ियों के फाइनेंस में फर्जीवाड़े का मामला
लखनऊ: लग्जरी गाड़ियों के फाइनेंस में फर्जीवाड़े का मामला. करोड़ों की जालसाजी करने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट. मास्टरमाइंड शुभम मिश्रा की पॉलिटेक्निक से अरेस्ट. आरोपी की निशानदेही पर 7 लक्जरी गाड़ियां बरामद. फॉरच्यूनर, होंडा अमेज, इनोवा क्रिस्टा, क्रेटा गाड़ी बरामद. RTO कर्मचारियों की मिलीभगत से गिरोह करता था फर्जीवाड़ा. STF गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी.
आगरा: गणपति विसर्जन के दौरान यमुना नदी में डूबे 6 युवक
आगरा: आगरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान यमुना नदी में 6 युवक डूब गए. पुलिस और गोताखोरों ने तुरंत बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. तीन युवकों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Lucknow News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इससे पहले 10 अगस्त को बसपा ने की थी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा. अब तक दोनों सूची मिलाकर बसपा ने 16 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में सर्वे जारी रहेगा
वाराणसी : वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की जारी सर्वे को रोकने से जुड़ी मसाजिद कमेटी की अर्जी को खारिज कर दिया गया. इसे जिला जज की अदालत ने खारिज किया और कहा कि सर्वे में मिल रहे सबूतों को सुरक्षित रखने का आदेश डीएम पहले ही जारी कर चुके हैं.
Accident in Bijnor: बिजनौर में सड़क हादसों का कहर
बिजनौर: बिजनौर जिले में अलग-अलग तीन सड़क हादसे हुए जिनमें महिला समेत पांच लोगों की जान चली गई. वहीं इन हादसों में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. बिजनौर में मंडावर रोड चक्कर चौराहे पर एक हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की जान गई जोकि बदायूं के रहने वाले थे. वहीं धामपुर में एक सड़क हादसा हुए जिसमें मां की जान चली गई और पुत्र बुरी तरह से घायल है. बिजनौर-बैराज मार्ग पर हुए एक हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हुई जोकि बलिया का था.
Lucknow Building Collapse: लखनऊ में बड़ा हादसा, लोगों की तेज चीख पुकार
लखनऊ: पीजीआई थाना इलाके में स्थित यह अपार्टमेंट पिछले काफी समय से निर्माणाधीन है, इसके आसपास रहने वालों की माने तो बेसमेंट की खोदाई के समय मिट्टी की एक दीवार रात के 12 बजे एकाएक ही धंस गई जिसके बाद तेज चीख पुकार होने लगी. शुर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि पांच झोपड़ी इस मिट्टी की दीवार के गिरने से दब चुकी है और अंदर दबे लोगों की चीख रहे हैं. कन्ट्रोल रूम को इस बारे में सूचना दी गई और मौके पर एनडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग पहुंचा जिसके बात राहत कार्य शुरू कर दिया गया.
Lucknow Building Collapse: लखनऊ में बड़ा हादसा
लखनऊ: लखनऊ में वृन्दावन योजना सेक्टर 11 में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पर एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक मिट्टी की दीवार धंस गई जिसमें कई लोग दब गए. गुरुवार की देर रात 12 बजे 14 मंजिला अंतरिक्ष सोसायटी अपार्टमेंट के बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, इसी दौरान मिट्टी की एक दीवार धंस गई जिससे दीवारनुमा बनी मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा इसी परिसर में ही बनाई गई पांच झोपड़ी पर भरभराकर गिर पड़ी जिससे झोपड़ी में रहने वाली डेढ़ महीने की आइशा के साथ ही 27 साल के मुकादम की जान चली गई. वहीं हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एनडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. हादसे के सभी घायलों को बिना देरी ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.