UP News 14 June 2024 Highlights: अयोध्या को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर सरकारी एजेंसियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2292208

UP News 14 June 2024 Highlights: अयोध्या को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर सरकारी एजेंसियां

Uttar Pradesh News 14 June 2024 Highlights​:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News,  क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. जहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

UP LIVE News
LIVE Blog

UP Uttarakhand Highlights updates 14 June 2024: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 14 June 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  (UP Election News).

 

14 June 2024
18:47 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: अब नहीं आएगी फर्जी कॉल

अब नहीं आएगी फर्जी कॉल, मैसेज में लिंक से नहीं होगा फर्जीवाड़ा टेलीकॉम रेगुलेटर ने आज 25 बैंक, SEBI, PFRDA, IRDAI समेत सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के साथ की बैठक 160 सीरीज को लेकर दी जानकारी, इस नंबर से सिर्फ ट्रांजेक्शन और सर्विसेज वाली कॉल्स 140 से सिर्फ प्रोमोशनल कॉल्स आएंगी डिजिटल कंसेंट के लिए स्क्रबिंग की शुरुआत इसके साथ ही ग्राहक की इच्छा और DND सुनिश्चित करेगा निजता अभी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत पर बल

18:41 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर फोड़ा हार का ठीकरा 

ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर फोड़ा हार का ठीकरा 
जनता ने मोदी-योगी को नकार दिया- राजभर 
हमारी पार्टी ने गठबंधन धर्म निभाया- राजभर

18:26 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: शिक्षा मंत्री से मिले NEET के छात्र 

शिक्षा मंत्री से मिले NEET के छात्र 
'अभिभावकों ने भी धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात'
'आपत्तियों को दूर किया जाएगा' 
'सरकार पारदर्शिता के पक्ष में'

17:56 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के पदाधिकारियों, विधायक और मंत्रियों के साथ किया समीक्षा बैठक. पीएम मोदी के 18 जून को वाराणसी आगमन की तैयारियों को लेकर किया बैठक. तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी का पहला वाराणसी दौरा. सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में वाराणसी के सभी विधायक मेयर और पदाधिकारी रहे मौजूद. कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही,मंत्री रवीन्द्र जयसवाल,मंत्री अनिल राजभर और मंत्री दयाशंकर मिश्र भी रहे मौजूद.

17:43 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: नएअफसरों की नियुक्ति

राहुल राज - DIG रेलवे प्रयागराज बनाये गए. राजीव नारायण मिश्रा - DIG PAC प्रयागराज बनाये गए.

17:23 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. आगामी 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर रहेंगे.

17:10 PM

UK News 14 June 2024 Highlights: उत्तराखंड में हुई अमन कमेटी की बैठक

अमन कमेटी की पुलिस ने बुलाई बैठक
बकरीद को लेकर की गई चर्चा
कुर्बानी को लेकर की गई बात

16:58 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई समीक्षा बैठक
सरकारी अस्पतालों में लागू होगा पर्ची सिस्टम

16:52 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के टिकट से खुश नहीं थे

लोकसभा चुनाव के टिकट से खुश नहीं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान
'टिकट को लेकर जो चाहते थे वो नहीं हुआ

 

16:48 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: अनिल बलूनी ने निकाला विजयी जुलूस

अनिल बलूनी ने निकाला विजयी जुलूस
पौड़ी गढ़वाल की जनता का जताया आभार
'क्षेत्र के विकास के लिए लगातार करेंगे काम'

16:36 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: निर्वाचित 13 MLC का शपथ समारोह

निर्वाचित 13 MLC का शपथ समारोह
बलराम यादव ने शपथ ग्रहण किया
डॉ महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया ने शपथ ग्रहण किया

 

16:32 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: थाने में जमीन पर बैठे सांसद राकेश राठौर

थाने में जमीन पर बैठे सांसद राकेश राठौर
सीतापुर से कांग्रेस सांसद है राकेश राठौर
समर्थकों के साथ ज़मीन पर बैठे सांसद
नाबालिग लड़की को हिरासत में लेने का विरोध
'CM योगी से मिलकर मामले की शिकायत करुंगा'

 

16:05 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: अफसरों पर सीएम योगी हुए सख्त

तलब की लापरवाह अफसरों की रिपोर्ट
राजस्व संबंधी मामलों में लापरवाही मिली
अधिकारियों पर हो सकती हैं बड़ी कार्रवाई

15:27 PM

UP News 14 June 2024 Highlights:  शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे विधान परिषद 

 सभी 13 एमएलसी शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर, मानवेंद्र प्रताप सिंह दिलवाएंगे शपथ

15:04 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: बकरीद को लेकर योगी की गाइडलाइन

गाइडलाइन पर बोले शाहबुद्दीन बरेलवी
'इस बार कोई खुले में कुर्बानी नहीं करेगा'
ना ही सड़क पर नमाज पढ़ी जाएगी-बरेलवी

14:18 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: ओवैसी और इंद्रेश के बयान पर क्या बोले राजभर

RSS नेता इंद्रेश ने बीजेपी को दी नसीहत
'जिन्हें घमंड था उन्हें राम ने 241 पर रोका'
'ये उनका निजी विचार है'
'ओवैसी को नहीं मिला मुस्लमानों का सपोर्ट'

14:14 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: CM धामी ने अधिकारियों को दिए आदेश

एयर एंबुलेंस से AIIMS दिल्ली भेजा जाए
4 वनकर्मी गंभीर रूप से घायल
मरने वालों को 14 लाख की सांत्वना राशि

14:08 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: उत्तराखंड सरकार ने मांगी वायुसेना से मदद

भीमताल से पानी लिया जा रहा. आग बुझाने में जुटा  MI17 हेलीकॉप्टर

 

13:40 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: बांदा से हारे प्रत्याशी आर के पटेल

बीजेपी के हारी सीटों पर मंथन जारी. हारे प्रत्याशियों से हो रहा है संवाद

13:28 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: मनपसंद सेंटर के मामले में NTA को नोटिस 

मनपसंद सेंटर चुनने का मामला भी SC पहुंचा. CBI जांच की मांग पर भी 8 जुलाई को होगी सुनवाई

13:16 PM

UP News 14 June 2024 Highlights:  NTA की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सभी अर्जियों को SC ट्रांसफर करने की मांग. मामले से जुड़ी याचिकाएं SC ट्रांसफर हो

 

13:10 PM

UP News 14 June 2024 Highlights: सीएम योगी का गोरखपुर दौरा 

सीएम योगी कल दोपहर बाद वाराणसी से गोरखपुर जाएंगे और संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी करेंगे मुलाकात 

12:57 PM

"UP News 14 June 2024 Highlights:  खराब प्रदर्शन के बाद एक्शन में सरकार
बीजेपी दफ्तर पहुंचे भूपेंद्र चौधरी
हार के कारणों की हो रही अंदरुनी जांच
लिफाफे में सौंपी जाएगी हार से जुड़ी रिपोर्ट

 

11:53 AM
UP Uttarakhand live updates:NTA की याचिका पर सुनवाई शुरू NTA ने विभिन्न HC में लंबित याचिकाओ को सुनवाई के लिए SC ट्रांसफर करने की मांग की है SC ने NTA की ट्रांसफर याचिका पर नोटिस जारी किया SC ने NTA की याचिका पर विभिन्न HC में याचिका दाखिल करने वालों को नोटिस जारी किया SC NTA की अर्जी पर दूसरी अर्जियों के साथ 8 जुलाई को सुनवाई करेगा अभी NTA की अर्जी पर सुनवाई हुई है वो याचिकाए जिनमे पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द करने की मांग की है वो अभी सुनवाई पर आनी बाकी है
11:25 AM
UP Uttarakhand live updates:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुँचे भूपेंद्र चौधरी पहुँचे भाजपा दफ्तर लिफाफे में दी जाएगी प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट कानपुर बुंदेलखंड में हारे हुए प्रत्याशी हार के कारणों की इंटरनल रिपोर्ट प्रदेश संगठन को सौंपेंगे प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों को आज की बैठक में दिए जाएंगे निर्देश कल से हर एक लोकसभा की रिपोर्ट तैयार होगी संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक पूर्व विधायक को भी लगाया जाएगा कल अवध क्षेत्र के हारी हुई सीट की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी गई थी
11:12 AM

UP Uttarakhand live updates:भाजपा बैठक के लिए पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू जालौन से हारे हुए भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप पहुंचे भाजपा कार्यलय.

11:07 AM
UP Uttarakhand live updates: देहरादून विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तैयार किया प्लान बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी मंगलौर से करतार सिंह भडाना होंगे प्रत्याशी भाजपा ज़िताउ प्रत्याशी पर लगाया दांव 10 जुलाई को होना है मतदान
10:32 AM
UP Uttarakhand live updates: देहरादून बदरीनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक टिहरी के विधायक विक्रम सिंह नेगी को बनाया मुख्य पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह नेगी को सह पर्यवेक्षक बनाया गया जल्द ही पर्यवेक्षक बदरीनाथ विधानसभा का करेंगे दौरा बदरीनाथ विधानसभा पहुंचकर जिला ब्लॉक, नगर अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पर्यवेक्षक करेंगे बैठक पर्यवेक्षक संभावित प्रत्याशियों का पैनल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। इस सीट पर टिकट के लिए नौ दावेदारों ने किया है आवेदन
 
 
 
10:15 AM
UP Uttarakhand live updates: 11:30 बजे कानपुर बुंदेलखंड के हारे हुए प्रत्याशी के साथ बैठक करेंगे भूपेंद्र चौधरी. 12 बजे भाजपा यूपी संगठन की बड़ी बैठक. भूपेंद्र चौधरी ने बुलाई बैठक संगठन के पदाधिकारियों को कल से लोकसभा क्षेत्र में भेजा जाएगा हार की समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के लिए.
10:00 AM

UP Uttarakhand live updates: Radha Rani Controversy: वृंदावन के  प्रेमानंद महाराज और सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के बीच राधा रानी के मायके और विवाह को लेकर छिड़ा विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा. पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा को रावलपुर का बताया था. इस बयान पर प्रेमानंद महाराज ने एक 24 मिनट का वीडियो बनाकर लताड़ लगाई थी. इसके साथ ही कहा है कि हमारे ईस्ट पर सवाल उठाने वाले को नरक में जगह मिलेगी. प्रेमानंद महाराज के वीडियो पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने जवाब दिया है. साथ ही कहा कि कुछ लोगों ने आधा वीडियो चलाया है  उन्हें राधा रानी देख लेंगी. पंडित प्रदीप मिश्रा  राधा  रानी पर दिए गए बयान देने पर तमाम साधु-संतों के निशाने पर आ गए हैं. साधु उनसे माफी मांगने कि लिए कह रहे हैं.

 

09:51 AM

UP Uttarakhand live updates: महराजगंज - समाज कल्याण अधिकारी की सेवा समाप्ति पेंशन घोटाले के मामले में आरोपी हैं शंकर लाल पेंशन के करीब 65 लाख का हुआ था घोटाला रिकवरी के आदेश भी शंकर लाल पर जारी हैं राज्यपाल के आदेशों पर जारी किया गया पत्र 15 जून को सेवा समाप्ति का अंतिम तिथि

09:33 AM
UP Uttarakhand live updates: देहरादून मंगलौर सीट से बसपा ने टिकट को लेकर सस्पेंस किया खत्म पार्टी ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र पर ही दांव खेला दिवंगत विधायक के पुत्र उबेदुर्रहमान को टिकट देने पर की गई आधिकारिक घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने की पुष्टि बसपा ने मंगलौर उपचुनाव में जीत का किया दावा
09:29 AM

UP Uttarakhand live updates: UP Nikay Chunav 2024: अभी-अभी लोकसभा का चुनावी शोर थमा है. लेकिन यूपी में अभी चुनावी बयार फिर से माहौल बनाएगी. प्रदेश में शहरी निकायों में रिक्त पदों पर  चुनाव होंगे.

UP civic elections: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद चुनावी शोर थम गया. लेकिन अभी यूपी में फिर से चुनावी माहौल सजने वाला है.  राज्य निर्वाचन आयोग देश के शहरी निकायों-नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत आदि में चेयरमैन, सभासद, पार्षद व सदस्य आदि के रिक्त पदों पर चुनाव कराने जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग शुक्रवार, 14 जून को इस चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा.

09:05 AM

UP Uttarakhand live updates: ऑफलाइन होगे एडेड माध्यमिक स्कूलों के तबादले 
लखनऊ ऑफलाइन होगे एडेड माध्यमिक स्कूलों के तबादले. ऐडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्य के तबादले ऑफलाइन माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने जारी किया आदेश 30 जून तक तबादला प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश प्रबंधकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद डीआईओएस देंगे खाली पदों का विवरण महिला रोगियों को तबादले में दी जाएगी प्राथमिकता.

09:00 AM

UP Uttarakhand live updates: विशाखापत्तनम के दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

आज विशाखापत्तनम के दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। नौसेना की पूर्वी कमान की फ्लीट तैयारियों का लेंगे जायज़ा। भारतीय नौसेना का बड़ा सबमरीन बेस है विशाखापत्तनम।

09:00 AM

UP Uttarakhand live updates: गोशाला के प्रभारी समेत 5 पर केस दर्ज
अमरोहा कान्हा गोशाला में जिंदा गायों को दफनाने का मामला, गोशाला के प्रभारी समेत 5 पर केस दर्ज, सह प्रभारी करन,केयरटेकर रजत, कुनाल,सफाई कर्मी अश्वनी,जेसीबी चालक जाकिर,के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हसनपुर पालिका ईओ पी एन दीक्षित, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चमन प्रकाश की लापरवाही आई सामने, Dm ने निलंबन की संस्तुति , ईओ को शासन ने किया निलंबित, एसडीएम भगत सिंह को भी हटाया गया,जिला मुख्यालय अटैच किया गया.

08:59 AM

UP Uttarakhand live updates: पेंशन घोटाला मामला
महराजगंज - समाज कल्याण अधिकारी की सेवा समाप्ति पेंशन घोटाले के मामले में आरोपी हैं शंकर लाल पेंशन के करीब 65 लाख का हुआ था घोटाला रिकवरी के आदेश भी शंकर लाल पर जारी हैं राज्यपाल के आदेशों पर जारी किया गया पत्र 15 जून को सेवा समाप्ति का अंतिम तिथि.

08:58 AM

UP Uttarakhand live updates: टिकट को लेकर सस्पेंस
देहरादून मंगलौर सीट से बसपा ने टिकट को लेकर सस्पेंस किया खत्म पार्टी ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र पर ही दांव खेला दिवंगत विधायक के पुत्र उबेदुर्रहमान को टिकट देने पर की गई आधिकारिक घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने की पुष्टि बसपा ने मंगलौर उपचुनाव में जीत का किया दावा.

08:57 AM

UP Uttarakhand live updates: अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचने को बोल गया
लोकसभा चुनाव में जमीनी पड़ताल करने के लिए बनी भाजपा कीस्पेशल टीम की आज बैठक बुलाई गई है भाजपा मुख्यालय पर बैठक में उन्हें जिम्मेदारी समझा दी जाएगी सभी लोकसभा सीटों के हिसाब से दो-दो लोकसभा क्षेत्र के लिए एक टीम बनाई गई है एक टीम में दो सदस्य होंगे यह सदस्य प्रदेश पदाधिकारी पूर्व विधायक होंगे इन्हें 15 जून तक अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचने को बोल दिया गया है.

08:57 AM

UP Uttarakhand live updates: सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर 
सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे वाराणसी. जून को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सीएम योगी लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगमन की तैयारी का जायजा. प्रधानमंत्री के सभा स्थल का सीएम योगी करेंगे निरीक्षण. सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ सीएम योगी करेंगे बैठक. रात्रि में सीएम योगी करेंगे काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजा. दौरे के दूसरे दिन पुलिस लाइन से सीएम योगी होंगे रवाना.

08:56 AM

UP Uttarakhand live updates: बीजेपी के हारे प्रत्याशियों से संवाद 
बीजेपी के हारे प्रत्याशियों से संवाद कार्यक्रम हुआ शुरू आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक होगी कल पहले अवध क्षेत्र के हारे हुए प्रत्याशियों से भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह ने किया संवाद जीते हुए भाजपा के अवध क्षेत्र सांसदों से भी किया गया संवाद सूत्रों के अनुसार हारे हुए प्रत्याशियों ने बताया कि विपक्ष के आरक्षण के दावँ की काट खोजने में सफल नहीं हो सके.

08:56 AM

UP Uttarakhand live updates: जिला संगठन की भी शिकायत
सूत्रों के अनुसार कुछ ने स्थानीय विधायकों के साथ जिला संगठन की भी शिकायत की है कुछ सांसदों ने अपने लोकसभा क्षेत्र में निचले स्तर के अधिकारियों की भी शिकायत की.

08:28 AM

UP Uttarakhand live updates: भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया 
श्रावस्ती बलरामपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है इसी के साथ एयरपोर्ट का नाम मां पाटेश्वरी देवी एयरपोर्ट किए जाने की कवायद भी शुरू हो गई अभी तक इसे श्रावस्ती एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है.

08:23 AM

UP Uttarakhand live updates: पराग दूध का दाम
अमूल के बाद आज से पराग दूध का दाम भी दो रुपये बढ़ा पराग गोल्ड एक लीटर दूध के पैकेट की कीमत अब 66 रुपये की जगह 68 रुपये होगी.

08:16 AM

UP Uttarakhand live updates: उत्तर प्रदेश में फिर चुनावी बयार 
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चुनावी बयार बहेगी अब बारी राज्य निर्वाचन आयोग की है प्रदेश के शहरी निकायों नगर निगम नगर पालिका परिषद नगर पंचायत में अध्यक्ष सभासद पार्षद और सदस्य आदि के रिक्त पदों पर आयोग चुनाव करवाने जा रहा है आज आयोग इस चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा.

07:45 AM

UP Uttarakhand live updates: अज्ञात लोगों पर वसूली के लिए दवाब बनाने का मामला 
हजरतगंज थाने में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार चत्रि ने अज्ञात लोगों पर वसूली के लिए दवाब बनाने का मामला दर्ज कराया Fir में कहा गया की अजारक तत्वों ने 18 अप्रैल को बिशप डयासिस ऑफ लखनऊ के मुख्य कार्यालय स्थित सिविल लाइन प्रयागराज के सामने धरना प्रदर्शन किया था इस दौरान उन पर निराधार आरोप लगाए गए थे प्रदर्शन का वीडियो व फोटो कई नंबरों से इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किए गए उन लोगों का उद्देश्य दवाब बनाकर वसूली करना है.

07:35 AM

UP Uttarakhand live updates: 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंच रहे हैं
लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंच रहे हैं पीएम किसान कल्याण से संबंधित अनेक योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और कई लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे प्रधानमंत्री किसानों संवाद करेंगे और देशभर के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की अगली किस्त भेजेंगे इस मौके पर किसान डिजिटल क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री को करना है प्रधानमंत्री इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे गंगा आरती देखेंगे रात में नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे.

07:34 AM

UP Uttarakhand live updates: बीजेपी के हारे प्रत्याशियों से संवाद कार्यक्रम 
बीजेपी के हारे प्रत्याशियों से संवाद कार्यक्रम हुआ शुरू आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक होगी कल पहले अवध क्षेत्र के हारे हुए प्रत्याशियों से भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह ने किया संवाद जीते हुए भाजपा के अवध क्षेत्र सांसदों से भी किया गया संवाद सूत्रों के अनुसार हारे हुए प्रत्याशियों ने बताया कि विपक्ष के आरक्षण के दावँ की काट खोजने में सफल नहीं हो सके.

Trending news