Uttar Pradesh News Highlights Updates: यूपी की सियासत में हलचल तेज, पीएम मोदी से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2339385

Uttar Pradesh News Highlights Updates: यूपी की सियासत में हलचल तेज, पीएम मोदी से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

UP News Updates 17 July 2024:लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से निराश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खराब प्रदर्शन पर समीक्षा शुरू कर दी है. इसी कड़ी में UP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे तक मुलाकात की. इस बैठक में हार पर चर्चा हुई. इस बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे.

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

UP News Updates 17 July 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से निराश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खराब प्रदर्शन पर समीक्षा शुरू कर दी है. इसी कड़ी में UP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे तक मुलाकात की. इस बैठक में हार पर चर्चा हुई. इस बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे. यूपी उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम की ये बैठक कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि मंत्रियों से सीएम योगी फीडबैक भी लेने वाले हैं. साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा. 

17 July 2024
19:49 PM
19:48 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: जालौन में ताजियों के जुलूस में हुआ खूनी संघर्ष

जालौन में ताजियों के जुलूस में हुआ खूनी संघर्ष, ताजियों को आगे पीछे करने को लेकर हुआ विवाद जमकर चले लाठी डंडे, विवाद में दोनों पक्षों के 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे पुलिस के आलाधिकारी, डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदावाद का मामला.

18:52 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: भूपेंद्र चौधरी ने खुद को हार का जिम्मेदार माना

भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के लिए खुद को जिम्मेदार माना. बोले संगठन के मुखिया के नाते रिस्पांसिबिलिटी मेरी ही है. मैं अध्यक्ष हूं. ये बाते पहले भी बोला था ON record आज off record में भी ये बोला है.

18:40 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: सीएम योगी गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे

उत्तर प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच में सीएम योगी आदित्यनाथ आज गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मुलाक़ात करने के लिए राजभवन पहुँचे हैं. ये बताया जा रहा है कि यह एक शिष्टाचार भेंट है. मॉनसून सत्र को लेकर CM योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेन पटेल के बीच में चर्चा होगी.

16:38 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस पलटी 
बेकाबू बस पलटी, कई बच्चे घायल 
घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया 
छुट्टी होने के बावजूद खोला गया था स्कूल 

16:24 PM

"Uttar Pradesh News Live Updates: केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर पलटवार 
'बीजेपी देश और प्रदेश में मजबूत है'
'दोनों जगह मजबूत है संगठन और सरकार'
सपा का PDA धोखा है- केशव मौर्य 
'BJP 2027 के चुनाव में 2017 दोहराएगी'

16:21 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: डीजीपी प्रशांत कुमार का बुलडोजर पर बयान
- उन्होने कहा कि शांति व्यवस्था के लिए पुलिस मौके पर मौजूद रहती है.
- सभी सक्षम विभाग बुलडोजर को लेकर निर्णय लेता है ताकि लीगल तरीके से ही कार्यवाही की जा सके. 
- माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर का एक्शन ले सके. 
- पुलिस का बुलडोजर से डायरेक्ट कोई मतलब नहीं है.
 - जिसकी शिकायत मिलती है पुलिस जांच के बाद चिन्हित करती है. 
- जांच के बाद गलत मिलने पर ही बुलडोजर की कार्रवाई होती है
 - बुलडोजर किसी भी स्थिति में गरीबों के खिलाफ प्रयोग नहीं होता है.

16:11 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: बीजेपी विधायक का पोस्ट वायरल 
फेसबुक पोस्ट में अधिकारियों पर सवाल 
'कोई काम बिना रिश्वत नहीं होता'

15:51 PM

"Uttar Pradesh News Live Updates: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने उठाए सवाल 
यूपी बीजेपी में जारी हलचल पर उठाए सवाल 
'बीजेपी जैसी अनुशासित पार्टी में ऐसा कभी नहीं देखा'

15:07 PM

"Uttar Pradesh News Live Updates: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पीएम मोदी से  की मुलाकात

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पीएम मोदी से मुलाकात की. यूपी राजनैतिक घटनाक्रम पर एक घंटे तक मुलाक़ात हुई. लोकसभा चुनाव पर दिया फीडबैक

 

 

14:05 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: कानपूर यूनिवर्सिटी कैंपस में लूट 
महिला प्रोफेसर के घर में लूटपाट
बदमाश ने पैर छूए फिर चोरी की 

13:44 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: आरक्षित वन भूमि में अवैध कब्जा 
खेत जोत रहे ट्रैक्टर को कब्जे में लिया 
विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी पर आरोप
चंदौली से बड़ी ख़बर 

13:25 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: मुहर्रम जुलूस पर नए नियम 
नई गाइडलाइन पर भड़के बर्क 
प्रशासन की कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील 

 

13:24 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: मुहर्रम जुलूस के दौरान तलवारें लहराई 
हथियारों के साथ लोग नजर आए 
जुलूस में नियमों की पालन नहीं 
हथियारों के प्रदर्शन की इजाजत नहीं

 

13:13 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: गुरुपूर्णिमा मेले की शुरुआत 
दानघाटी मंदिर दुल्हन की तरह सजा 
परिक्रमा करने पहुंच रहे श्रद्धालु 
21 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा 

 

13:00 PM

Uttar Pradesh News Live Updates:​ राज्यपाल से मिलेंगे सीएम योगी 
शाम 6 बजे राजभवन जाएंगे सीएम 
विधानसभा सत्र को लेकर करेंगे चर्चा 

12:47 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: प्रभारी मंत्रियों के साथ सीएम की बैठक 
उपचुनाव की सीटों पर चर्चा 
मयंकेश्वर शरण सिंह से खास बातचीत 
स्थानीय लोग विरोध कर रहे- सिंह 
अयोध्या सीट पर फोकस- मयंकेश्वर 

 

12:21 PM

Uttar Pradesh News Live Updates:  मुख्यमंत्री आवास पर बैठक खत्म 
प्रभारी मंत्रियों ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट 
सीटों का दौरा करके लौटे हैं प्रभारी मंत्री 

12:06 PM

Uttar Pradesh News Live Updates: उपचुनाव को लेकर एक्शन में अखिलेश, अयोध्या से सीसामऊ तक विधानसभा प्रत्याशी तय, PDA में BJP को फंसाने का प्लान.

11:50 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: उपचुनाव को लेकर सीएम योगी की बैठक 
प्रभारी बने मंत्रियों के साथ सीएम योगी की बैठक 
सीएम आवास पर अहम बैठक जारी 
1 सीट पर 2-2 मंत्रियों की लगी थी ड्यूटी 

 

11:39 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: अब ऑटोमेटिक बनेगी रोटी 
मशीन का शुभारंभ किया गया 
काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सेवा 
1000 रोटी प्रति घंटा है क्षमता 

11:36 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी. अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है. इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है. जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है.

 

11:25 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: मुहर्रम जुलूस पर नए नियम
सपा सांसद का सरकार को अल्टीमेट 
सपा सांसद का सरकार पर निशाना 
मुहर्रम पर नई गाइड लाइन पर भड़के 
सांसद ने डीएम से की मुलाकात 
सीएम पर लगाया हठधर्मी का आरोप 

11:24 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर टोल से जुड़ी खबर 
अनुप्रिया पटेल को नन्दी का जवाब 
केंद्रीय मंत्री को दिया जवाब 
टोल लेने पर अनुप्रिया पटेल ने उठाए थे सवाल टी 

 

11:23 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: उपचुनाव को लेकर सीएम योगी की बैठक 
उपचुनाव में प्रभारी बने मंत्रियों को बुलाया 
1 सीट पर 2-2 मंत्रियों की ड्यूटी 

11:19 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: मेडिकल परीक्षा के दौरान हिरासत में 11 मुन्ना भाई 
दूसरे की जगह दे रहे थे एग्जाम 
डिकल स्टाफ नर्सिंग का एग्जाम था 
आरोपियों से पूछताछ जारी 

11:03 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: 6 महीने में पंजीयन करना होगा 
प्रदेश में स्थित बहुमंजिला भवनों में लिफ्ट और एक्सीलेटर के लिए 6 महीने में पंजीयन करना होगा यह व्यवस्था पुराने भवनों में भी लागू होगी पंजीयन विद्युत सुरक्षा निदेशालय में होगा इसके लिए लिफ्ट और एक्सीलेटर अधिनियम 2024 को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में मंजूरी दे दी गई है प्रदेश में उत्तर प्रदेश लिफ्ट और एक्सीलेटर अधिनियम 2024 लागू कर दिया गया है अब निजी एवं बहुमत जिला भवनों में लिफ्ट और एक्सीलेटर के संचालन के संबंध में भी अधिनियम को मंजूरी दे दी गई है जो लिफ्ट और एक्सीलेटर पहले से लगे हुए हैं उन्हें 6 महीने में पंजीकृत करना होगा इसके लिए ₹5000 फीस जमा करनी होगी लोगों की सुरक्षा के लिए ऑटो रिस्क डिवाइस भी लगाना होगा अगर कोई व्यक्ति नियमों के अनदेखी करता है तो जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है भवन मालिक को साल में दो बार लिफ्ट और एक्सीलेटर की मरम्मत करानी होगी किसी भी तरह का हादसा होने पर मलिक को मुआवजा देना होगा

11:02 AM

Uttar Pradesh News Live Updates:  उत्तराखंड में कुमाऊं में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट 

देहरादून उत्तराखंड में कुमाऊं में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट कुमाऊं में भारी से भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गयाहै कुमाऊं में पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए औरंगजेब अलर्ट किया गया है जारी देहरादून उत्तरकाशी टिहरी रुद्रप्रयाग चमोली चंपावत और नैनीताल जिले के लिए येलो अलर्ट किया गया है जारी मौसम विभाग का कहना आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा

11:00 AM

Uttar Pradesh News Live Updates:मेरठ आईजी नचिकेता झा शाम 7 बजे से हापुड़ में कैंप कर रहे.

रामा अस्पताल में कांड के बाद हापुड़ के  एसपी, एएसपी को हटाया गया . महिला मरीज की कॉल पर गयी पुलिस से हुई थी बदसलूकी. बाद में एएसपी, सीओ से साथ कई थानों की पुलिस पहुंची थी. अस्पताल में कांड के बाद अफसरों की लखनऊ शिकायत हुई. आधी रात को एसपी अभिषेक वर्मा हटाये गये, फिर एएसपी. मेरठ आईजी नचिकेता झा शाम 7 बजे से हापुड़ में कैंप कर रहे.

09:31 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: श्रधालुओं को स्थानीय पुलिस ने नदी में अचानक आये पानी से बाहर निकाला
सहारनपुर में माता शाकुम्भरी के दर्शन करके लौट रहे श्रधालुओं को स्थानीय पुलिस ने नदी में अचानक आये पानी से बाहर निकाला।बच्चों को गोद में लेकर एक पुलिस का जवान बीच नदी से बाहर लाता हुआ दिखाई दिया।ऐसे समय में स्थानीय दुकानदारो का भी प्रशासन के सहयोग में विशेष योगदान रहा ।गनीमत रही पानी की गहराई ज्यादा नहीं थी।

09:29 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: एएसपी को हटाया गया 
रामा अस्पताल में कांड के बाद हापुड़ के एसपी, एएसपी को हटाया गया महिला मरीज की कॉल पर गयी पुलिस से हुई थी बदसलूकी बाद में एएसपी, सीओ से साथ कई थानों की पुलिस पहुंची थी अस्पताल में कांड के बाद अफसरों की लखनऊ शिकायत हुई आधी रात को एसपी अभिषेक वर्मा हटाये गये, फिर एएसपी मेरठ आईजी नचिकेता झा शाम 7 बजे से हापुड़ में कैंप कर रहे आईजी ने शासन को रिपोर्ट दी फिर एएसपी पर हुआ एक्शन सीओ और थानेदार पर भी गिर सकती है कार्रवाई की गाज रामा अस्पताल में 25 दिन से भर्ती महिला की हालत बिगड़ी थी अस्पताल की बदसलूकी के बाद मौके पर भेजी गयी थी पुलिस

08:32 AM

Uttar Pradesh News Live Updates:हाथरस सत्संग हादसा मामले के आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें
हाथरस सत्संग भगदड़ मामले के जेल में बंद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पुलिस ने आरोपियों पर तीन और धाराएं बढ़ा दी है. पुलिस ने धारा 132/121 (1) और 7 CLA एक्ट की धारा बढ़ाई है. ये धाराएं कोर्ट में पेशी के बाद बढ़ाई गई हैं. आपको बता दें, आयोजक मधुकर समेत 11 आरोपी जेल में बंद हैं.

07:25 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: योगी सरकार ने IPS के फिर किए ट्रांसफर
हापुड़ में SP के बाद एडिशनल SP राजकुमार अग्रवाल को भी हटाया गया. विनीत भटनागर हापुड़ के नए ADDL SP बनाए गए.

07:23 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: इंदिरानगर के तकरोही में डबल मर्डर से हड़कंप
लखनऊ में नाबालिग भांजे ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर  मामा-मामी की हत्या कर दी. मां के साथ मामा के हो रहे विवाद के दौरान नाबालिग ने तमंचे से फायरिंग कर मामा-मामी की हत्या की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

07:21 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: सीएम योगी ने बुलाई अहम बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें उन मंत्रियों को खास तौर पर बुलाया गया है जिनकी ड्यूटी इन सीटों पर लगाई गई है. वे चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेंगे.

07:17 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: जेपी नड्डा की यूपी BJP अध्यक्ष के साथ बैठक 
लोकसभा चुनाव के बाद अब यूपी में सियासी खिचड़ी पकने लगी है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अचानक दिल्ली पहुंच गए. जहां, उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की. इस बैठक के तुरंत बाद यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी भी नड्डा से मिले हैं.

07:16 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: नोएडा में ये जगह रहेंगे प्रभावित
मुहर्रम के अवसर पर नोएडा में विभिन्न जगहों जुलूस निकाले जाएंगे. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा में यातायात विभाग ने पहले से ही डायवर्जन प्लान बना लिया है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

07:15 AM

Uttar Pradesh News Live Updates: लखनऊ में बदले गए रूट
देशभर में आज मुस्लिम समुदाय मुहर्रम का त्योहार मना रहा है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. यूपी की बात करें तो कई शहरों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. मुहर्रम जुलूस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की रूट डायवर्ट किए गए हैं. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार मंसूर नगर तिराहा से टूडियागंज या शिया यतीम खान, टापेवाली गली की ओर जाने के लिए कश्मीरी मोहल्ला होकर जाना होगा. 

Trending news