UP-Uttarakhand News Highlights: कुशीनगर में सपा नेता का जाली नोटों के कारोबार का कनेक्शन सामने आया, लाखों के नकली नोटों के साथ 10 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2442288

UP-Uttarakhand News Highlights: कुशीनगर में सपा नेता का जाली नोटों के कारोबार का कनेक्शन सामने आया, लाखों के नकली नोटों के साथ 10 गिरफ्तार

UP-Uttarakhand News Highlights Updates: मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इससे पहले सीएम योगी यहां पहुंचे और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने करीब 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी. वहीं मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने मथुरा वृंदावन में प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. 

UP Uttarakhand News LIVE
LIVE Blog

UP-Uttarakhand News Highlights Updates: सीएम योगी आदित्‍यनाथ सोमवार को मीरजापुर पहुंचे. यहां मझवां विधानसभा क्षेत्र में 23 परियोजनाओं का शिलान्‍यास और 18 परियोजनाओं का उन्होंने लोकार्पण किया. चार अन्‍य विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6.70 करोड़ की 76 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान सीएम योगी मीरजापुर में करीब चार घंटे रहेंगे. वह रोजगार मेले में भी शामिल हुए. वहीं सुल्तानपुर लूट केस के एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह का उन्नाव में पुलिस एनकाउंटर हुआ है.

 

23 September 2024
20:20 PM
20:08 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग कोर्ट में पेशी

भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग कोर्ट में पेशी हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेशी हुई. 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा. सरेंडर वाले दिन की गई थी धक्का-मुक्की. पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर की गई धक्का-मुक्की. दुर्व्यवहार के संबंध में कोर्ट में परिवाद दाखिल किया. MLA पक्ष से चौकी इंचार्ज सहित 15 लोगों पर परिवाद दाखिल.

19:16 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: जाली नोटों की फैक्ट्री का सपा कनेक्शन
कुशीनगर पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर 10 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के पास से 5 लाख 62 हजार रुपये के जाली नोटों के अलावा 3 हजार नेपाली मुद्रा और 1 लाख 10 हजार भारतीय रुपये भी जब्त किए गए हैं. इसके अलावा, बदमाशों के पास से 4 सुतली बम, 10 देशी तमंचे, 30 जिंदा कारतूस और 12 फायर किए गए कारतूस भी मिले हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 13 मोबाइल, 26 सिम कार्ड, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 8 लैपटॉप और 2 लक्जरी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं. बताया जा रहा है कि यह गिरोह सपा नेता मोहम्मद रफीक खान उर्फ बबलू की सरपरस्ती में चल रहा था.

 

18:59 PM

UP-Uttarakhand News LIVE:कौशांबी में पूर्व विधायक के सिक्योरिटी गार्ड की 'गुंडई'
कौशांबी में बीजेपी के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के सिक्योरिटी गार्ड की गुंडई का मामला सामने आया है. सिक्योरिटी गार्ड पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में राइफल की बट से दंपति को पीटा. इतना ही नहीं विरोध करने पर राइफल से फायरिंग भी की. इस हमले में अम्बिका प्रसाद और उसका भाई घायल हो गये. पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी ज्वाला पांडेय को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा चौराहे की है. 

 

15:58 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: गाजीपुर में 4 लूटेरे गिरफ्तार
गाजीपुर शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना को देते थे अंजाम, 4 लूटेरे गिरफ्तार स्वाट, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1 बाल अपचारी समेत 4 गिरफ्तार सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय ने अपने कार्यालय में प्रेसकांफ्रेन्स कर किया खुलासा पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की मोबाइल, नकदी बरामद.

13:27 PM

श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई टली

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर है. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में कोर्ट ने नहीं बैठने के चलते आज सुनवाई टली. 25 सितंबर को अब मामले में सुनवाई होगी।

13:23 PM

Barabanki News: सीएम योगी कल जाएंगे बाराबंकी

बाराबंकी मे सीएम योगी का एक दिवसीय दौरा मंगलवार को होगा. योगी का हेलीकॉप्टर दोपहर तीन बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उतरेगा. विजय पार्क में 3:10 पर सीएम योगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दोपहर 3:20 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे जीआईसी ऑडिटोरियम में जनसभा करेंगे. जीआईसी ऑडिटोरियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

 

12:59 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: जालौन जालौन में दिनदहाड़े एक लाख की टप्पेबाजी की वारदात से हड़कंप पीएनबी बैंक एक लाख रुपए निकालकर आए युवक के साथ हुई टप्पेबाजी बाजार में खड़ी युवक की बाइक से एक लाख रुपये रखे झोले को ले उड़े टप्पेबाज पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई टप्पेबाजी की वारदात सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच में जुटी कोंच कोतवाली क्षेत्र के चंदकुआं चौराहे की घटना।

12:53 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट
लखनऊ 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट आज सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी 69 शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में जज मनोज मिश्रा की उपस्थिति नहीं होने पर कोर्ट में लगे मुकदमों की नहीं हुई सुनवाई अब जल्द ही कोर्ट बताएगी सुनवाई की तारीख

10:54 AM

UP Uttarakhand News LIVE: बीच सड़क पर आवारा सांडों की लड़ाई

10:07 AM

UP Uttarakhand News LIVE: तिरुपति प्रसाद विवाद के बाद एक्शन
बृज के मंदिरों में होगी प्रसाद की सैंपलिंग
मंदिर के प्रसाद के लिए जाएंगे नमूने
मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन में बनाई गई टीमें
महंत देव्यागिरी का प्रसाद मिलावट पर बयान 

09:54 AM

UP Uttarakhand News LIVE:अक्षरा सिंह को देखने के लिए भगदड़
आजमगढ़ महोत्सव में बवाल हो गया. दरअसल, महोत्सव में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह का कार्यक्रम चल रहा था. तभी अक्षरा सिंह को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. जूते-चप्पल फेंके. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया. इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

09:14 AM

UP Uttarakhand News LIVE:अमेठी में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़
अपराधी मारूक उर्फ राजाा के पैर में लगी गोली
फुरसतगंज CHC में कराया गया भर्ती

08:26 AM

UP Uttarakhand News LIVE:बलिया में 7 साल की बच्ची से दरिंदगी

08:25 AM

UP Uttarakhand News LIVE:69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामला
सुप्रीम कोर्ट आज मामले की करेगा सुनवाई
पिछली सुनवाई में आदेश पर लगाई थी रोक
इलाहाबाद HC के आदेश पर रोक लगा दी थी

08:24 AM

UP Uttarakhand News LIVE:भेड़िये की दहशत के बीच आ धमका तेंदुआ
बहराइच में भेड़िए की दहशत अभी खत्म भी नहीं हुई कि यहां तेंदुए ने दस्तक दे दी है. इसके चलते लोगों में खौफ बढ़ गया है. दरअसल, महसी इलाके में रात के अंधरे में तेंदुए की Live तस्वीरें CCTV में कैद हुई हैं, जिससे इलाके में लोग डरे हुए हैं. शनिवार रात थाना खैरीघाट के राजपुर कला गांव में शिकार की तलाश में एक तेंदुआ घुस आया. और गांव में घूमने लगा. ये तस्वीर एक ग्रामीण के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर, वन विभाग की टीम सूचना के बाद अलर्ट हो गई है. 

08:23 AM

UP Uttarakhand News LIVE:रीलबाज की शर्मनाक हरकत
इन दिनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा कुछ भी करने को तैयार हैं. कुछ लोग रील बनाने के चक्कर में तो दूसरों की जान भी जोखिम में डालने से नहीं हिचकते. ऐसा ही झांसी से एक यूट्यूबर का शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में यूट्यूबर एक बुजुर्ग पर बीच सड़क स्प्रे करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि ये यूट्यूबर झांसी का रहने वाला विनय यादव है, जो थाना सीपरी बाजार के खोड़न का निवासी है. आरोपी ने साइकिल पर जाते हुए बुजुर्ग पर स्नो स्प्रे कर डाला. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

08:21 AM

UP Uttarakhand News LIVE:इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह का मामला
मामले में हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई
मुस्लिम पक्ष की री कॉल अर्जी पर भी सुनवाई

08:10 AM

UP Uttarakhand News LIVE: कानपुर देहात अग्निकांड में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे अजय राय 

कानपुर देहात: कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय आज कानपुर देहात जाएंगे. यहां रनियां औद्योगिक क्षेत्र में गद्दा फैक्ट्री में लगी आग में जान गंवाने वाले 6 मजदूरों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. 

08:02 AM

UP Uttarakhand News LIVE: कन्‍नौज में 50 हजार का इनामी चप्‍पड राजन एनकाउंटर में घायल 

कन्‍नौज : कन्‍नौज मकरंद नगर में हुई चर्चित डकैती कांड में फरार चल रहे बदमाश चप्‍पड राजन को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर दिया. 50 हजार के इनामी बदमाश चप्‍पड राजन को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, उसके पैर में गोली लगी है. जेल में अपने साथियों से मिलने जा रहे बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला किया था. 

07:25 AM

UP Uttarakhand News LIVE: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज 

लखनऊ : यूपी में 690000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी.

06:56 AM

UP Uttarakhand News LIVE:  बहराइच में बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्‍कर, एक की मौत 

बहराइच : बहराइच में एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्‍कर मार दी. हादसे बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं, दादी-पोती घायल हो गए. बताया गया कि नानपारा से अपने घर रिसिया लौटते समय मटेरा के पहलादा छेत्र स्थित नानपारा में हादसा हो गया. ,

06:53 AM

UP Uttarakhand News LIVE: सुल्‍तानपुर डकैती कांड का एक और आरोपी मुठभेड़ में ढेर 

सुल्तानपुर : सुल्‍तानपुर डकैती कांड का एक और बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गया. यूपी एसटीएफ ने आरोपी अनुज प्रताप सिंह को गोली लगने पर अस्‍पताल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया. 

 

06:48 AM

UP Uttarakhand News LIVE: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को फूलपुर उपचुनाव का प्रभारी बनाया

प्रयागराज : फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में बीजेपी युद्धस्तर पर जुटी है. बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को फूलपुर चुनाव का प्रभारी बनाया है. सोमवार को वह फूलपुर विधानसभा में बैठक करेंगे. राकेश सचान के अलावा मंत्री असीम अरुण भी आज फूलपुर विधानसभा में रहेगें. 

06:39 AM

UP Uttarakhand News LIVE: बदायूं में रोडवेज बस ने बाइक में मारी टक्‍कर, दो की मौत 

बदायूं : बदायूं में रोडवेज बस और बाइक में टक्‍कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रोडवेज बस चालक को पकड़ लिया है. यह हादसा वजीररगंज थाना इलाके के वनकोटा के पास हुआ. 

06:33 AM

UP Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी के मीरजापुर दौरे का पूरा शेड्यूल  

मीरजापुर : सीएम योगी सुबह 11:30 बजे वाराणसी से राजकीय हेलीकॉप्टर से पहाड़ी ब्‍लॉक के गोपालपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12 बजे जनसभा स्‍थल पर छात्रों को टेबलेट और स्‍मार्ट फोन बांटेंगे. इस दौरान सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद एक से दो बजे के बीच वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. फ‍िर 2:30 बजे वह विंध्‍याचल के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां विंध्‍य कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे. साथ ही मां विंध्‍यवासिनी के दर्शन करेंगे. इसके बाद शाम करीब 3:35 बजे वह विंध्‍याचल से रवाना हो जाएंगे. 

Trending news