UP Uttarakhand News Highlights: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में हुई सुनवाई, अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर संपत्ति कुर्क

अमितेश पांडेय Mon, 30 Sep 2024-8:45 pm,

UP Uttarakhand News Highlights Updates: यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी तीन रैलियां कर बीजेपी प्रत्‍याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे. बीजेपी सदस्‍यता अभियान के दूसरे चरण को लेकर आज बैठक करेगी. इसमें सभी विधायक और सांसद शामिल होंगे.

UP Uttarakhand News Highlights Updates: सीएम योगी आज फ‍िर हरियाणा जाएंगे. यहां सीएम योगी भिवानी, हिसार और पंचकुला में रैली करेंगे. सीएम योगी की रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, आज लखनऊ के विश्ववैरिया सभागार सदस्‍यता अभियान के दूसरे चरण को लेकर बीजेपी की बैठक होनी है. सीएम योगी ने यूपी में बाढ़ को संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने कहा कि कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. सरकार हर समस्‍या से निपटने में सक्षम हैं. सीएम योगी ने 24 घंटे के अंदर राहत देने का आश्‍वासन दिया है. 


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Uttarakhand News LIVE: अयोध्या के भदरसा में नाबालिग दलित बालिका से गैंगरेप का मामला

    लखनऊ: अयोध्या के भदरसा में नाबालिग दलित बालिका से गैंगरेप का मामला। सपा नेता मोईद खान और नौकर राजू खान की डीएनए रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में की गई पेश। राजू खान का डीएनए जांच में हुआ मैच। सपा नेता मोईद खान और नौकर राजू खान पर है 12 साल की दलित बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप। पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की लगाई थी गुहार। 21 सितंबर को हाई कोर्ट ने फॉरेंसिक लैब डायरेक्टर को एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का दिया था निर्देश। आरोपी मोईद खान की जमानत पर जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने दिया था निर्देश। जिला प्रशासन ने मोईद खान के अवैध निर्मित बेकरी पर 3 अगस्त को चलाया था बुल्डोजर, तो तालाब और चकरोड़ की ज़मीन पर अवैध रूप से बनाए गए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर 28 अगस्त को चलाया था बुल्डोजर। अपर महाअधिवक्ता विनोद शाही ने राजू खान के डीएनए रिपोर्ट को पीड़िता से मैच होने की है पुष्टि।

  • UP-Uttarakhand News LIVE: मुजफ्फरनगर खम्बे से बिजली के तार हटाने को लेकर 'महाभारत' 

    मुज़फ़्फ़रनगर: ख़म्बे से बिजली के तार हटाने को लेकर 'महाभारत'. पूरे परिवार को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. हमले में बुजुर्ग महिला जिले खान समेत बुरी तरह से घायल, मेरठ भर्ती. पीड़ित परिवार पर हमले का लाइव वीडियो आया सामने. आरोपियों ने घर बाहर निकाल-निकालकर पीड़ितों को पीटा. लाठी-डंडों से लैस आरोपियों ने पीड़ितों को सड़क तक दौड़ाया. जमीनी रंजिश को लेकर सुलग रही नफरत. बिजली के तारों के बहाने 27 सितंबर को निकलकर आई सामने. पुलिस पर आरोपियों समेत पीड़ित पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज़ करने का आरोप. मंसूरपुर थाना इलाके के पुरबालियान गांव का है पूरा मामला. 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: मुजफ्फरनगर में नौकरी पाकर सरकारी अस्पतालो से गायब डॉक्टर

    मुजफ्फरनगर में अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों के इंतजार में स्वास्थ्य विभाग. लंबे समय से जिले में अनुपस्थित चल रहे हैं चिकित्साधिकारी. नौकरी पाकर अस्पतालों से गायब 20 चिकित्साधिकारी. शासन ने मांगी लंबे समय से गायब चिकित्साधिकारियों की रिपोर्ट. अनाधिकृत अनुपस्थित 11 व त्यागपत्र देकर चले गए 5 चिकित्सक. जानसठ 6, खतौली 1, छपार 1, बुढ़ाना 2, बसेड़ा 2, शाहपुर 1, सिसौली 1, कुटबा से 1 डॉक्टर गायब. जनपद मुजफ्फरनगर के स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय का मामला.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर संपत्ति कुर्क

    गाजीपुर में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर राजेश सिंह यादव और सुभाष सिंह यादव की अचल संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क. पुलिस ने मुनादी कराकर 50 लाख की संपत्ति को किया कुर्क. रामपुर माझा थाना क्षेत्र के देवकली स्थित अचल संपत्ति को किया गया कुर्क. गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कुर्क की कार्रवाई.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: अमेठी में साइबर अपराधियों परव पुलिस का शिकंजा

    अमेठी में साइबर अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजां अलग-अलग तरीकों से गायब हुए 6 लाख 22 हजार रुपए कराए वापस. 

  • UP-Uttarakhand News LIVE: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में हुई सुनवाई

    मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में हुई सुनवाई. मुस्लिम पक्ष की तरफ से दाखिल री कॉल अर्जी पर हुई सुनवाई. कोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से ऑब्जेक्शन फाइल किया गया. 16 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से होगी मामले में आगे की सुनवाई. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई कर रही है. मथुरा कोर्ट में दाख़िल 18 मामलों की एक साथ हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. मस्जिद पक्ष की पोषणीयता वाली आपत्ति को हाईकोर्ट पहले ही खारिज़ कर चुका है. हिंदू पक्ष की मुख्य मांग यह है कि समझौते के तहत शाही ईदगाह को दी गई जमीन वापस मिलनी चाहिए. हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही ईदगाह मस्जिद बनाई गई है. वह भगवान का गर्भ गृह स्थान है. मन्दिर को खंडित करके शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया गया है. ईदगाह की सम्पूर्ण भूमि अधिग्रहण कर मंदिर ट्रस्ट को सौंपने की मांग की गई है.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: प्रतापगढ़ जिले में हुआ जोरदार ब्लास्ट

    प्रतापगढ़ जिले में टैंक को गैस कटर से काटते वक्त हुआ जोरदार ब्लास्ट. टैंक के उड़े परख्च्चे. आग लगने से चारों ओर अफरा तफरी मच गई. हादसे में टैंक काटने वाला मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. जिसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. नगर कोतवाली के प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के गोपालपुर का मामला.

  • UP-Uttarakhand News LIVE: पीडीएम गठबंधन 12 अक्टूबर को घोषित करेगा प्रत्याशी

    पल्लवी पटेल और असदुद्दीन का पीडीएम गठबंधन 12 अक्टूबर को घोषित करेगा प्रत्याशी. विधानसभा उपचुनाव वाली सीटों पर पीडीएम गठबंधन घोषित करेगा प्रत्याशी. 12 अक्टूबर को लखनऊ में पीडीएम की बैठक में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा. अपना दल कमेरावादी और एआईएमआईएम ने बनाया है पीडीएम. पीडीएम में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. 12 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित पीडीएम की बैठक में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के शामिल होने पर औपचारिक घोषणा हो सकती है.

  • Ghaziabad News: बसपा नेता डॉ उमेश सिंह ने दिया विवादित बयान
    अफजाल अंसारी के गांजा औऱ साधु सन्तों पर दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया देते समय बोले उमेश सिंह. सांसद महोदय को हिंदू मुस्लिम सभी वर्गों के लोगों ने वोट देकर जिताया है, किसी की धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी गलत.

  • Bijnor News: बिजनौर में पूर्व मंत्री महबूब अली के भड़काऊ भाषण का मामला

    बिजनौर पुलिस ने पूर्व मंत्री अमरोहा के विधायक महबूब अली और कार्यक्रम आयोजक सपा जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज। थाना शहर कोतवाली मे हुआ मुकदमा दर्ज। बिजनौर के निजी बैंकट हाल मे सपा के संविधान मान स्तम्भ कार्यक्रम मे दिया था विधायक महबूब अली ने भड़काऊ भाषण।

  • Bijnor News: पूर्व मंत्री महबूब अली पर केस दर्ज
    बिजनौर--पूर्व मंत्री महबूब अली के भड़काऊ भाषण का मामला। Zee मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर। बिजनौर पुलिस ने पूर्व मंत्री अमरोहा के विधायक महबूब अली और कार्यक्रम आयोजक सपा जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज। थाना शहर कोतवाली मे हुआ मुकदमा दर्ज। बिजनौर के निजी बैंकट हाल मे सपा के संविधान मान स्तम्भ कार्यक्रम मे दिया था विधायक महबूब अली ने भड़काऊ भाषण।

     

  • Moradabad News LIVE: फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा मुरादाबाद न्यायालय बयान दर्ज कराने पहुंचीं

    पूर्व सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा मुरादाबाद न्यायालय बयान दर्ज कराने पहुंचीं. मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट पहुंची जयाप्रदा. कोर्ट मे बयान दर्ज करा रही हैं जयाप्रदा. कोर्ट ने जारी किए थे जयाप्रदा के खिलाफ NBW वारंट. अभद्र टिप्पणी मामले मे जयाप्रदा को कोर्ट मे बयान दर्ज नहीं कराने पर वारंट जारी हुआ था.

  • UP Uttarakhand News LIVE: दस सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस : महासचिव 

    प्रयागराज : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को यूपी में राहुल गांधी की वजह से सफलता मिली. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बदौलत इंडिया गठबंधन को ज्यादातर सीटों पर जीत मिली. अविनाश पांडेय ने कहा यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए अभी सीट का बंटवारा नहीं हुआ है, भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए हम सभी दस सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. 

  • UP Uttarakhand News LIVE:  गंगा-यमुना में गिर रहा गंदे नालों का पानी, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल 

    प्रयागराज : प्रयागराज में गंगा और यमुना में प्रदूषण पर एनजीटी के बाद कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि सरकार दावा करती है लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. नमामि गंगे और जल शक्ति मंत्रालय के बाद भी गंगा और यमुना की हालत खराब है. खुलेआम गंदे नालों का पानी गिरने से गंगा और यमुना प्रदूषित हो रही है. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: आजमगढ़ में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्‍या 

    आजमगढ़ : आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. बताया गया कि चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. 

  • UP Uttarakhand News LIVE: बुलंदशहर में बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत 

    बुलंदशहर : बुलंदशहर में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. यहां सिकंदाराबाद में एनएच 34 पर भटपुरा कट के पास एक बेकाबू कैंटर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार युवती और बुज़ुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. 

  • UP Uttarakhand News LIVE:गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी
    सीएम योगी का जनता दरबार
    सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना
    अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

  • UP Uttarakhand News LIVE:यूपी के दो लड़कों की जोड़ी टूटने वाली है !

  • UP Uttarakhand News LIVE: पुलिसकर्मियों ने सूझ-बूझ से बचाई युवक की जान
    नोएडा के सेक्टर-43 स्थित निर्माणाधीन गोदरेज टॉवर की 28वीं मंजिल पर आत्महत्या का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिसकर्मियों ने अपनी सूझ-बूझ से बचा लिया. पीआरवी 3831 पर तैनात पुलिसकर्मियों, मुख्य आरक्षी विवेक और मनोज कुमार, ने युवक को समझाने और बातों में उलझाने की रणनीति अपनाते हुए उसकी जान बचाई.

  • UP Uttarakhand News LIVE: अफजाल अंसारी के गांजे वाले बयान पर गदर
    राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने साधा निशाना
    'अफजाल को सोच समझकर देना चाहिए बयान'

  • UP Uttarakhand News LIVE: करंट लगने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत

  • UP Uttarakhand News LIVE:लखनऊ से बड़ी खबर
    धान खरीद को मिली मंजूरी
    कैबिनेट बाई सर्कुलर से मिली मंजूरी
    70 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य
    सामान्य धान 2300 रुपये प्रति क्विंटल

  • UP Uttarakhand News LIVE:बुलंदशहर में कोर्ट से फरार हुआ अपहरण का आरोपी
    पुलिस को चकमा देकर फरारा हुआ आरोपी
    आरोपी को कोर्ट लाने वाले पुलिसवाले निलंबित

  • UP Uttarakhand News LIVE:सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर 

  • UP Uttarakhand News LIVE:यूपी की जेलों में नई व्यवस्था लागू

  • UP Uttarakhand News LIVE:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन
    गोरखपुर प्रवास के दौरान आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन,गोसेवा और बच्चों को दुलार प्यार किया.

  • UP Uttarakhand News LIVE: गाजियाबाद में घर के बाहर से बच्ची का अपहरण

  • UP Uttarakhand News LIVE: हलाला के नाम पर महिला से दुर्ष्कम

  • UP Uttarakhand News LIVE: बहराइच में कार और बोलेरो की जोरदार टक्कर
    बहराइच के खैरीघाट इलाके में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. इस हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं.

  • UP Uttarakhand News LIVE: बाढ़-बारिश पर हुई अहम बैठक

  • UP Uttarakhand News LIVE: मायावती के करीबी सतीश मिश्रा पर कार्रवाई की लटकी तलवार  
    इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र मिश्रा के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के बाद यूपी बार काउंसिल ने जस्टिस संगीता चंद्रा के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है. काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से मांग की है कि जस्टिस चंद्रा को दूसरे राज्य में स्थानांतरित किया जाए और तब तक उन्हें कोई न्यायिक कार्य न दिया जाए.

  • UP Uttarakhand News LIVE: संपत्ति का ब्योरा देने का आज अंतिम दिन
    यूपी में आज राज्य कर्मचारियों के चल अचल संपत्ति का ब्योरा देने का अंतिम दिन मानव संपदा पोर्टल पर ब्योरा पहले देना होगा. इसकी अंतिम तारीख 31 अगस्त थी जो बाद में बढ़कर 30 सितंबर कर दी गयी. यूपी पुलिस के 99% पुलिस कर्मियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दे दिया है. मुख्य सचिव के आदेश पर सभी कर्मचारियों से अपनी संपत्ति का ब्योरा देने के लिए कहा गया था. पहले इसकी अंतिम तारीख 31 अगस्त थी जो बाद में बढ़कर 30 सितंबर कर दी गई थी. यूपी पुलिस में सिपाही से एएसपी स्तर तक करीब 3 लाख 17 हजार पुलिसकर्मी है. इनमें से 3 लाख 15 हजार पुलिसकर्मियों ने ब्योरा दे दिया है.

  • UP Uttarakhand News LIVE: स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
    देहरादून में स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर आज ऊर्जा निगम के उपनल कर्मी धरना प्रदर्शन करेंगे. जल विद्युत निगम के परिसर में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. तीनों निगमों के कर्मी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे. स्थाई नियुक्ति की उपनल कर्मी भाग ले रहे हैं.

  • UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर मातम 

  • UP Uttarakhand News LIVE: महानिदेशक मत्स्य के पद को किया सृजित
    लखनऊ: यूपी सरकार ने महानिदेशक मत्स्य के पद को सृजित किया. महानिदेशक मत्स्य का पद सृजित होते ही आईएएस अफसर की तैनाती, यूपी के पहले महानिदेशक मत्स्य बने IAS के रविंद्र नायक, IAS के रविंद्र नायक को अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक मत्स्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार के रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन है के रविंद्र नायक

  • UP Uttarakhand News LIVE: मीरजापुर में ज़ी मीडिया की खबर का असर

  • UP Uttarakhand News LIVE: कानपुर में फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश 

  • UP Uttarakhand News LIVE: बागपत के बड़ौत इलाके से बड़ी ख़बर 
    बिना लाइसेंस पेट्रोल पंप लचाने पर एक्शन 
    बीजेपी नेता साहब सिंह समेत 4 लोगों पर मुकदमा

  • UP Uttarakhand News LIVE: गाजियाबाद से सामने आया धर्मांतरण का मामला 
    बीमारी ठीक करने के नाम पर हो रहा धर्मांतरण 
    लोगों को पैसों का भी लालच दिया जा रहा 
    दिल्ली से जुड़े धर्मांतरण गिरोह के तार 

  • UP Uttarakhand News LIVE: BJP के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण 
    दूसरे चरण को लेकर आज होगी बड़ी बैठक 
    बीजेपी के सभी विधायक होंगे शामिल 
    भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में होगी बैठक

  • UP Uttarakhand News LIVE: BJP नेता संगीत सोम का विवादित बयान 
    अधिकारियों को जूते से पिटवाने की दी धमकी 
    वायरल वीडियो के जवाब में बोले संगीत सोम 
    'वीडियो में मेरी ही आवाज, अभी कम धमकाया'

  • UP Uttarakhand News LIVE:  तिहाड़ जेल की तरह यूपी के जेलों में अल्‍फाबेटिकल ऑर्डर से मिलेगा बैरक 

    लखनऊ : यूपी की जेलों में भी अब तिहाड़ जेल की तर्ज पर बंदियों को अल्फाबेटिकल ऑर्डर में बैरकों में रखा जाएगा.  मनमर्जी से नहीं नाम के अक्षर से बैरक मिलेगी. यूपी की सभी जेलों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है. समय-समय पर जिलों में औचक निरीक्षण के जरिए इसे जांचा भी जाएगा.

  • UP Uttarakhand News LIVE:  सीएम योगी के हरियाणा दौरे का पूरा शेड्यूल 

    लखनऊ : हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को स्‍टार प्रचारक बनाया है. सोमवार को एक बार फ‍िर सीएम योगी हरियाणा में चुनावी रैली करेंगे. सीएम योगी सुबह 11.45 बजे भिवानी पहुंचेंगे. यहां एक जनसभा में हुंकार भरेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे वह हिसार के अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से दोपहर 2.20 बजे नाररौंदा अनाज मंडी में बीजेपी के समर्थन में वोट मांगेंगे. वहीं, शाम 4 बजे पंचकुला सेक्टर 16 में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि हरियाणा में पांच अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्‍टूबर को मतगणना होगी. 

     

  • UP Uttarakhand News LIVE: मायावती भी आज जाएंगी हरियाणा 

    लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज हरियाणा जाएंगी. यहां करनाल में चुनावी जनसभा करेंगी. वह दोपहर में अनाज मंडी मैदान में आयोजि जनसभा में बसपा प्रत्‍याशी के लिए वोट मांगेंगी.

  • UP Uttarakhand News LIVE: सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला 

    लखनऊ : सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्‍होंने लिखा, हमने तो सुना है, जनता कह रही है, काम तो दरअसल भाजपा सरकार नहीं कर रही है. ये भाजपा की पुरानी आदत है कि जब जनता आक्रोश से भरकर उनके दरवाज़े पहुँच जाती है तो वो अपनी नाकामी का ठीकरा अधिकारियों के सिर पर फोड़ देते हैं. शासन-प्रशासन ऊँची आवाज़ से नहीं जनकल्याण के ऊँचे मानक स्थापित करने और ईमानदारी की अंदर की आवाज़ से चलता है. सरकारी अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से धमकाने पर भाजपाइयों पर कोई क़ानून लागू होता है या नहीं या फिर उन्हें उद्दंडता का विशेषाधिकार मिला हुआ है. अधिकारी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

  • UP Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी की हरियाणा में ताबड़तोड़ तीन रैलियां 

    लखनऊ : सीएम योगी हरियाणा में पांच अक्‍टूबर को होने वाले मतदान से पहले एक बार फ‍िर ताबड़तोड़ तीन रैलियां कर बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे. सीएम योगी भिवानी, हिसार और पंचकुला में गरजेंगे.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link