UP Uttarakhand News LIVE Updates: योगी के मंत्री एके शर्मा और समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के बीच सोशल मीडिया पर जंग जारी है. नगर विकास मंत्री एके शर्मा के भाई ने सपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Trending Photos
UP Uttarakhand News Highlights Updates: शारदीय नवरात्रि का आज पांचवां दिन है. वाराणसी, प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक प्रमुख देवी मंदिरों में माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ दिखी. योगी सरकार में मंत्री एके शर्मा और समाजवादी पार्टी के बीच सोशल मीडिया पर जंग जारी है. समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के खिलाफ मऊ जिले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. नगर विकास मंत्री एके शर्मा के भाई ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है. अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिजनों को योगी सरकार ने 33 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP Uttarakhand News LIVE: कुशीनगर में मां दुर्गा की शोभायात्रा पर पथराव
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को दुर्गा प्रतिमा स्थापना की शोभायात्रा के दौरान बड़ा बवाल हो गया. शोभायात्रा में माता रानी के भजन को लेकर एक मुस्लिम युवक से विवाद के बाद दो समुदाय में पथराव देखा गया. हिंदू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के युवकों ने माता रानी को भी नहीं छोड़ा और प्रतिमा के शेर को क्षतिग्रस्त कर दिया. पडरौना कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू किया गया. इस घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
UP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में जल्द लागू होगा UCC
देहरादून में सोमवार को UCC रूल्स एंड मेकिंग कमेटी की आख़िरी बैठक संपन्न हुई, जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा हुई. अब UCC रूल्स एंड मेकिंग कमेटी के सभी सुझावों की बुकलेट जल्द प्रकाशित होगी. बुकलेट प्रकाशित होने पर मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी, जिसके बाद विधायी एवं न्याय विभाग UCC को 9 नवंबर से पहले राज्य में लागू कर सकता है.
UP Uttarakhand News LIVE: नरसिमहानंद के समर्थन में श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा
यति नरसिमहानंद के समर्थन में श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा उतर आया है. अखाड़े के संरक्षक हरी गिरी महाराज ने कहा कि वो हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक नरसिमहानंद की कानूनी मदद करेंगे. हरी गिरी महाराज ने कहा यति नरसिमहानंद के लिए वकील खड़ा करेगें, किसी युद्ध की तरह से यति नरसिमहानंद के साथ हम खड़े रहेगें. जूना अखाड़े के संरक्षक हरि गिरी ने कहा हम उनके बयान के न तो पक्ष में हैं और न विरोध में हैं, लेकिन यति नरसिमहानंद के साथ जूना अखाड़ा पूरी तरह से खड़ा है, एक नही एक करोड़ मुकदमे भी दर्ज हो जाएं तब भी जूना अखाड़ा नरसिमहानंद के साथ रहेगा. हरि गिरी महाराज ने सनातन और रामायण पर टिप्पणी होती रहती है, जूना अखाड़े के संरक्षक हरि गिरी महाराज ने कहा कि कुछ नेता बयानों को हथियार बना बैठे हैं, कभी रामायण के बारे में तो कभी मठाधीशों के बारे में कोई भी टिप्प्णी करता रहता है.
UP-Uttarakhand News LIVE: उन्नाव में पटाखा दुकानों पर छापेमारी
उन्नाव में पटाखा दुकानों पर छापेमारी. उन्नाव में डीएम के निर्देश पर छापेमारी. अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव ने पटाखा दुकानों का किया निरिक्षण. अब्बासपुर में पटाखों की दुकानों का किया गया निरिक्षण. नायाब तहसीलदार के साथ पटाखों की दुकान का लाइसेंस देखा गया. दिवाली पर्व को लेकर दुकानों में पटाखों का भंडारण चेक किया गया. आग बुझाने के इंतजाम के साथ फायर सिलेंडर भी देखे. दुकानों में चेकिंग से मचा रहा हड़कम्प.
UP-Uttarakhand News LIVE: कुशीनगर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश
कुशीनगर में अवैध पटाका फैक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश. 28 बोरी हस्तनिर्मित तैयार पटाखे बरामद. 8 बोरी अर्धनिर्मित पटाखे भी बरामद. भारी मात्रा में पटाखा बनाने का सामान व 1.700 किग्रा बारूद भी बरामद. 4 शातिर अभियुक्तों को भी किया गया गिरफ्तार. पड़रौना कोतवाली अंतर्गत अमन नगर का मामला.
UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ विधानसभा के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ विधानसभा के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास. मुन्ना विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास. गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती. सहादतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है युवक. सहादतगंज पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप. विधानसभा के सामने पहुंचकर खुद को लगाई आग.
UP-Uttarakhand News LIVE: मेरठ में यति के बयान पर मुस्लिम लोगों का प्रदर्शन
मेरठ में यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद भारी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे. वीडियो में मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तलवार लिए नजर आ रहे. पुलिस के रोकने पर हुई झड़प पुलिस. ने मुकदमा दर्ज किया मुकदमा. मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में तिरंगा और नारे बाजी करते हुए सड़को पर उतरे. यति नरसिंहानंद को सजा देने की मांग पर अड़े. मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र का है पूरा मामला.
UP-Uttarakhand News LIVE: उन्नाव में ज्वैलरी शॉप को महिलाओं ने बनाया निशाना
उन्नाव में ज्वैलरी शॉप को महिलाओं ने बनाया निशाना. लाखों रूपयों की चांदी लेकर रफूचक्कर हुईं महिलाएं. दुकान पर ग्राहक बनकर आईं थीं शातिर महिलाएं. शातिर महिलाओं ने टप्पेबाजी घटना को दिया अंजाम. टप्पेबाजी की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद. 4 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही चांदी की कीमत. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी. सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा की घटना.
UP-Uttarakhand News LIVE: बागपत में रेप के मामले में पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप
बागपत में रेप पीड़िता के परिजनों का एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन. नाबालिग से रेप के मामले में कार्रवाई नही करने का आरोप. थाना पुलिस पर मामले में दबंगो से मिलीभगत कर फैसला करने के दबाव का आरोप. पीड़ितों ने एसपी से मिलकर की मामले में कार्रवाई की मांग. थाना बिनोली क्षेत्र के धनौरा सिल्वरनगर गांव का मामला.
UP Uttarakhand News LIVE: मेरठ में मौलाना को गोली मारने वाले ने किया सरेंडर
मेरठ : मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मौलाना को गोली मारने वाले आरोपी ने दिल्ली की गाजीपुर थाने में सरेंडर कर दिया. आरोपी ने बताया कि उसे यूपी पुलिस से एनकाउंटर का डर लग रहा था. उसने आत्म समर्पण कर दिया है.
UP Uttarakhand News LIVE: मिलावटी घी बनाने की सूचना पर छापेमारी
रूड़की के थाना भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम छापुर शेर अफगानपुर के पास भोले बाबा ऑरेगेनिग डेरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी घी बनाने की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद पाया गया है। टीम के अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन को कागजात दिखाने के लिए निर्देश दिये हैं.
UP Uttarakhand News LIVE: सीतापुर। ब्रेक जी मीडिया की खबर का बड़ा असर. शराबी टीचर प्रदीप कुमार शुक्ला निलंबित BSA ने किया निलंबित. शराब के नशे में विद्यालय में धुत पाया गया था टीचर. वीडियो सोशल मीडिया हुआ था वायरल। BDO एलिया के निरीक्षण करने के दौरान शराब के नशे में पाए गए थे टीचर.BDO के पूछने पर बोला था टीचर, दर्द बहुत था इसलिए 100 ग्राम पी ली है। एलिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हलुवापुर का मामला।
UP Uttarakhand News LIVE: जालौन में हुआ भीषण सड़क हादसा
जालौन- जालौन में हुआ भीषण सड़क हादसा, अन्ना जानवरों से टकराकर सड़क पर गिरे 2 बाइक सवार युवक, हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की हुई मौत, युवकों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर के पास का हादसा।
UP Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी की त्योहारों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग बैठक
उत्तर प्रदेश त्यौहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ CM योगी ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश- किसी भी जाति, मत, सम्प्रदाय या मजहब से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं, सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा-CM महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया सकता, जबरन किसी पर थोपा नहीं जा सकता-CM कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्व सजा दिलवाई जाएगी-CM विरोध के नाम पर अराजकता स्वीकार नहीं, दुस्साहस किया तो चुकानी पड़ेगी कीमत-CM कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें-CM महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित हो, सभी विभाग मिलकर करें काम-CM भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज करें-CM
UP Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी की त्योहारों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग बैठक
उत्तर प्रदेश त्यौहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ CM योगी ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश- किसी भी जाति, मत, सम्प्रदाय या मजहब से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं, सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा-CM महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया सकता, जबरन किसी पर थोपा नहीं जा सकता-CM कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्व सजा दिलवाई जाएगी-CM विरोध के नाम पर अराजकता स्वीकार नहीं, दुस्साहस किया तो चुकानी पड़ेगी कीमत-CM कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें-CM महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित हो, सभी विभाग मिलकर करें काम-CM भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज करें-CM
UP Uttarakhand News LIVE: यतिश्वरानंद समर्थक कमिश्नर ऑफिस के बार इकट्ठा
यति नरसी आनंद सरस्वती के विवादास्पद बयान के बाद यति समर्थक मंदिर पर जमा भीड़ द्वारा की गई नारेबाजी और पुलिस पर पथराव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर यति समर्थक कमिश्नर ऑफिस के बाहर हुए इकट्ठा पुलिस ने लगाई बेरीकेटिंग. हिंदू संगठनों के आवाहन पर जुट रहे हैं यहां पर कार्यकर्ता कार्यकर्ता सौंपेंगे पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन. गौरतलब है यति अघोषित हिरासत के बाद समर्थकों में नाराजगी भी है.
UP Uttarakhand News LIVE: उन्नवा में देर रात दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत
उन्नाव: देर रात दो ट्रकों में हुई आमने सामने ज़ोरदार भिड़ंत। पुरवा-सोहरामऊ मुख्य मार्ग पर दिखा तेज़ रफ्तार का कहर। पुरवा की ओर से बहराइच जा रहे ट्रक का ड्राइवर हुआ गंभीर घायल, परिचालक फरार। लखनऊ की ओर से पुरवा की तरफ आ रहे ट्रक ड्राइवर, परिचालक फरार। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में कराया भर्ती। हालत गंभीर होने पर घायल को ज़िला अस्पताल किया गया रेफर। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के शिवदीनखेड़ा गांव के पास हुआ हादसा।
UP Uttarakhand News LIVE: सपा विधायक की बढ़ीं मुश्किलें
भदोही जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सपा विधायक के आवास पर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया है. विधायक के फरार पत्नी सीमा बेग के हाजिर न होने पर धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किया गया है.
UP Uttarakhand News LIVE: मंत्री एके शर्मा के भाई ने दर्ज कराई FIR
सरकार, शासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
मंत्री एके शर्मा की छवि खराब करने का आरोप
'एक्स' पर भिड़े मंत्रीजी और 'समादवादी'
सोशल मीडिया वॉर, मर्यादा तार-तार!
UP Uttarakhand News LIVE: मथुरा में हेमा मालिनी ने किया परफॉर्म
मथुरा में हेमा मालिनी ने किया परफॉर्म
मां दुर्गा के 9 अवतार में दिखीं एक्ट्रेस
मां दुर्गा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की
हेमा मालिनी ने 2 घंटे किया परफॉर्म
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद#Hemamalini #Navaratriperformance @dreamgirlhema @shukladeepali15 pic.twitter.com/vpwGEiAYRB— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 7, 2024
UP Uttarakhand News LIVE: थाने में 38 साल से 'कैद भगवान'!
थाने में 38 साल से 'कैद भगवान'!
ताले में 'बंद' धन के देवता की मूर्ति?
कोर्ट-कचहरी का 'चक्कर'...फंसे 'भगवान'!
'सस्टिम' फेल... ना 'रिहाई', 'ना बेल'!
भक्तों को इंतजार...कब लौटेंगे भगवान? #lordkuberlockedinpalamu @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/WjSsL6F4Z5— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 7, 2024
UP Uttarakhand News LIVE: आतिशबाजी की दुकानों पर छापामार कार्यवाही
पीलीभीत में डीजीपी के निर्देश पर बरेली में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना को लेकर व दीपावली के त्यौहार को मद्देनहर नजर रखते हुए CFO अनुराग सिंह ने बिलसंडा पहुंचकर आतिशबाजी की दुकानों पर अचानक छापा मारा. साथ ही दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में विस्फोटक सामिग्री,भंडारण और कारीगरों से यंत्रों को चलाकर देखा. वहीं सीएफओ ने आतिशबाज विक्रेताओं और कारीगरों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सभी दुकानों पर सब कुछ ठीक ठाक पाया गया. सीएफओ की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
UP Uttarakhand News LIVE: 10 से 15 दिसंबर के बीच प्रयागराज आएंगे प्रधानमंत्री
लखनऊ: 10 से 15 दिसंबर के बीच प्रयागराज आएंगे प्रधानमंत्री, महाकुम्भ व अन्य निर्माण परियोजनाओं का होगा लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम ने 10 दिसंबर तक सभी काम पूरे करने का निर्देश दिया
UP Uttarakhand News LIVE: आशियाना में पड़ोसियों ने रिटायर्ड फौजी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
लखनऊ के आशियाना में पड़ोसियों ने रिटायर्ड फौजी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, आवासीय इलाके में हमलावरों ने खोल रखा है आईटी सेक्टर का ऑफिस, ऑफिस का विरोध करने पर हुई मारपीट, आशियाना स्थित हिमालयन कॉलोनी का मामला
UP Uttarakhand News LIVE: मिशन शक्ति के फेज 5 का आगाज
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्र पर शुरु किए गए मिशन शक्ति के फेज 5 का असर महोबा में दिखाई दे रहा है. डांडिया और गरबा में ASP ने मिशन शक्ति फेज 5 की शुरुआत कर महिलाओं को उनके अधिकार बताए. मिशन शक्ति अभियान को लेकर एएसपी और महिला पुलिसकर्मी भी गरबा कार्यक्रम में सम्मिलित हुई. जहां उन्होनें महिला बच्चों को सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर जागरुक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से संबंधित पैंपलेट वितरित किए.
UP Uttarakhand News LIVE: फतेहपुर पुलिस का दिल्ली में एक्शन
फतेहपुर से बड़ी ख़बर
फतेहपुर पुलिस का दिल्ली में एक्शन
दिल्ली से महिला साइबर ठग गरिमा सिंह अरेस्ट#garimasingh @fatehpurpolice @shukladeepali15 pic.twitter.com/dijCsiUwNI
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 7, 2024
UP Uttarakhand News LIVE: थाने में हिस्ट्रीशीटर की परेड
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते खीरी पुलिस भी संजीदा नजर आ रही है और अपराधों पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश करती नजर आती है. ताजा मामला हैदराबाद थाने इलाके का है. जहां थाना प्रभारी शिवाजी दुबे ने इलाके के 36 हिस्ट्रीशीटर और अपराध में लिप्त लोगों को थाने में बुलाकर परेड कराई. इसके साथ ही अपराध ना करने की हिदायत देते हुए ताकीद किया कि अगर कोई भी क्षेत्र में अपराध के बारे में उन्हें जानकारी हो तो तुरंत थाने में अवगत कराएं और एक निश्चित तारीख जो की उनके थाने पर हाजिरी लगाने की है. इसके साथ ही अपराध से दूरी बनाने समेत कई हिदायते दी गई.
UP Uttarakhand News LIVE: UP डीजीपी प्रशांत कुमार ने डीजीपी मुख्यालय में की बैठक
लखनऊ: आगामी त्योहार व कानून व्यवस्था को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सभी ADG जोन, IG, DIG, SSP, SP व कमिश्नर रहे मौजूद, कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के दिए अधिकारियों को निर्देश, धार्मिक मंदिरों और आयोजनों में बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए, माहौल खराब करने वालों के खिलाफ शक्ति से निपटे, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को लेकर करें निगरानी, जिलों और अति संवेदनशील इलाकों को लेकर बरते सर्तकता, छोटी से छोटी घटना पर आला अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश
UP Uttarakhand News LIVE: मंदिर में जूता पहनकर गये सेक्टर मजिस्ट्रेट निलंबित
मीरजापुर में शारदीय नवरात्र मेला के दौरान अपने मूल ड्यूटी स्थल को छोड़कर रिश्तेदारों को दर्शन कराने गये सेक्टर मजिस्ट्रेट को ड्यूटी छोड़कर मां विंध्यवासिनी मंदिर में जूता पहनकर जाना महंगा पड़ा. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शारदीय नवरात्र मेला में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी करने वाले प्रतीक कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सिटी विंध्यवासिनी मंदिर पर अपने मूल ड्यूटी स्थल को छोड़कर अपने जानने वालों को दर्शन करवाने मंदिर गए थे.
UP Uttarakhand News LIVE: पुलिसकर्मियों से जुड़ी बड़ी ख़बर
पुलिसकर्मियों से जुड़ी बड़ी ख़बर
3 गुना तक बढ़ सकता है वर्दी भत्ता
21 अक्टूबर को सीएम योगी कर सकते हैं घोषणा #cmyogi #upgovernment #UPPolice @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/oF9fSCA4mh— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 7, 2024
UP Uttarakhand News LIVE: हारी हुई सीटों पर सपा का बड़ा फैसला
हारी हुई सीटों पर सपा का बड़ा फैसला
विधानसभा चुनाव में साल भर पहले होगी घोषणा
1 साल पहले ही प्रत्याशी घोषित करेगी सपा #SamajwadiParty #assemblyelections #akhileshyadadav @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/ZWB2DqRHeX— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 7, 2024
UP Uttarakhand News LIVE: अलीगढ़ में नशेड़ी युवक का फिल्मी एक्शन
अलीगढ़ जिले में एक युवक ने ट्रैफिक बूथ की छत पर चढ़कर चलते ट्रक में छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि ये फिल्मी एक्शन युवक ने नशे में किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में मालगोदाम चौरहे पर ट्रैफिक बूथ बना हुआ है. जिसकी छत पर देर शाम एक युवक नशे में टुन्न होकर चढ़ गया. युवक पहले तो काफी देर तक छत पर चढ़कर तमाशा करता रहा, लेकिन बाद में उसने देखते ही देखते सड़क पर से गुजर रहे एक चलते ट्रक में छलांग लगा दी.
UP Uttarakhand News LIVE: बेकाबू होकर ट्रक हुई हादसे का शिकार
टिहरी के तोता घाटी से पहले एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें दो लोग सवाल थे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके की घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी गई. एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि ट्रक का चालक ट्रक में फंस गया था. ऐसे में एसडीआरएफ के जवानों ने ट्रक के कुछ हिस्से को काटकर चालक को बाहर निकाला. एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया फिलहाल ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
UP Uttarakhand News LIVE: अलीगढ़ में मोहल्ले की चली गई लाइट
अलीगढ़ जिले में एक युवक मौहल्ले की लाइट जाने पर इतना नाराज हुआ कि ट्रांसफार्मर पर चढ़कर हंगामा करने लगा. बिजली के तारों को पकड़ते हुए युवक कहने लगा कि वह तब ही यहां से उतरेगा, जब लाइट आएगी. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला थाना देहलीगेट क्षेत्र का है. जहां एक युवक नशे में होने के चलते लाइट जाने पर हंगामा करने के लिए पास के ही ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. देर रात्रि जब युवक के ट्रांसफार्मर पर चढ़े होने की जानकारी आसपास के लोगों को हुई, तो वह भी युवक का ड्रामा देखने के लिए पहुंच गये.
UP Uttarakhand News LIVE: नई बिजली दरों की इसी हफ्ते घोषणा संभव
नई बिजली दरों की घोषणा इसी सप्ताह हो सकती है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग दरों को अंतिम रूप देने में जुटा है. बिजली महंगी होने के बिल्कुल आसार नहीं है. इस बीच उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने उपभोक्ताओं के बिजली कंपनियों पर निकल रहे 33,122 करोड़ रुपये सरप्लस के एवज में बिजली की मौजूदा दरों में कमी करने की मांग एक बार फिर सरकार से की है.
UP Uttarakhand News LIVE: बच्चा चोर समझ कर युवकों की पिटाई
कानपुर देहात में ऑटो में सवार होकर जा रहा किशोर का दो युवकों ने बाइक से पीछा करना शुरू किया और किशोर को ऑटो से उतरने को भी कहा. ऑटो चालक ने एक भीड़ भाड़ वाली जगह पर ऑटो रोक दिया. फिर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश की. मगर वो भागने लगे तभी दूसरी ओर से आ रही कार से टकरा गए और गिर पड़े. फिर ऑटो चालक और स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दी. इसके बाद में पुलिस दोनों युवकों को थाने ले गई.
UP Uttarakhand News LIVE: रायबरेली के खीरों से बड़ी ख़बर
रायबरेली के खीरों से बड़ी ख़बर
रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का मिला ढेर
ट्रेन के ड्राइवर ने रोकी ट्रेन
डंपर से ट्रैक पर मिट्टी गिराने का दावा #Train #railtrack @shukladeepali15 pic.twitter.com/5FhmLnZC9m— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 7, 2024
UP Uttarakhand News LIVE:देवरिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
देवरिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लग गई. छेड़खानी मामले में अब भी दो बदमाश फरार हैं.
UP Uttarakhand News LIVE:झांसी में मां की गोद में बीमार मासूम
मां की गोद में बीमार मासूम
पिता की गोद में ऑक्सीजन सिलेंडर
मेडिकल कॉलेज का ये हाल ?
बदहाली की यह कैसी तस्वीर ? #Wolf #ZeeUPUK @dmjhansi1 @shukladeepali15 pic.twitter.com/Nz8ZeFsr93— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 7, 2024
UP Uttarakhand News LIVE:आज वाराणसी दौरे पर सीएम योगी
आज वाराणसी दौरे पर सीएम योगी
दोपहर बाद वाराणसी जाएंगे सीएम
कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे बैठक
जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे #cmyogi #LawAndOrder #meeting #ZeeUPUK @shukladeepali15 pic.twitter.com/erefRKbbfe— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 7, 2024
UP Uttarakhand News LIVE: फतेहपुर पुलिस ने करोड़ों का चूना लगाने वाली महिला को गिरफ्तार किया
फतेहपुर : फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. फतेहपुर पुलिस ने दिल्ली से महिला साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ठग बैंक खातों से फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों का चूना लगा चुकी थी.
UP Uttarakhand News LIVE: देवरिया में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले चार बदमाशों का एनकाउंटर
देवरिया : देवरिया पुलिस और स्कूलों बच्चों से छेड़छाड़ करने वाले चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि दो दिन पहले ही देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर रोड पर दो स्कूली छात्राओं से चारों बदमाशों ने छेड़खानी की थी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
UP Uttarakhand News LIVE: एके शर्मा के भाई ने योगी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की
मऊ : नगर विकास मंत्री एके शर्मा और समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के बीच सोशल मीडिया पर जारी जंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है. नगर विकास मंत्री के भाई ने मऊ जिले में सपा नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. साथ ही योगी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
UP Uttarakhand News LIVE: हमीरपुर में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फटा
हमीरपुर : हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव में शार्ट सर्किट के चलते एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. घर में किसी के न होने के चलते बड़ा हादसा टल गया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.