UP Assembly Byelection 2024 : यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव के बाद अब चार सीटें खाली हैं. ऐसे में पिछले दिनों चुनाव आयोग ने लोकसभा के साथ उपचुनाव की भी तारीखों को ऐलान कर दिया था.
Trending Photos
UP Assembly Byelection 2024 : लोकसभा चुनाव के साथ यूपी में उपचुनाव भी होने हैं. चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सपा ने ददरौला सीट पर अवधेश कुमार वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, गैंसड़ी से राकेश यादव और दुद्धी से विजय सिंह गोंड को प्रत्याशी बनाया है.
चार सीटों पर होना है उपचुनाव
बता दें कि यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव के बाद अब चार सीटें खाली हैं. ऐसे में पिछले दिनों चुनाव आयोग ने लोकसभा के साथ उपचुनाव की भी तारीखों को ऐलान कर दिया था. ऐसे में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को सपा ने तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट पर बीजेपी से आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल विधायक चुने गए थे. इनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई.
ऐसे खाली हो गई थी सीट
वहीं, दुद्धी विधानसभा सीट पर रामदुलार गोंड चुनाव जीते थे, उन्हें दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई. इसके बाद उनकी विधायकी चली गई. इसके बाद से यह सीट खाली है. ददरौली विधानसभा सीट पर मानवेंद्र सिंह जीते थे, उनके निधन के बाद यह सीट खाली है. गैसड़ी विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार शिव प्रताप यादव विधायक चुने गए थे, निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. अब सपा ने तीनों सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं.
ददरौली विधानसभा
ददरौली सीट पर 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके बाद 25 अप्रैल तक नामांकन होगा. फिर 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 29 मार्च को नाम वापस लिए जाएंगे. ददरौली 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग के दौरान वोट डाले जाएंगे.
गैसड़ी विधानसभा
गैसड़ी विधानसभा सीट पर छठवें चरण के दौरान 29 अप्रैल से छह मई तक नामांकन होगा. इसके बाद सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगा और फिर नौ मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे. जबकि यहां 25 मई को वोटिंग होगी.
दुद्धी विधानसभा
दुद्धी विधानसभा सीट पर सातवें चरण में चुनाव होगा. यहां सात मई से 14 मई तक नामांकन होगा. इसके बाद 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे. जहां एक जून को अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान वोट डाले जाएंगे.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 22, 2024