Ambedkar Nagar Lok Sabha Chunav 2024: अंबेडकरनगर लोकसभा सीट कभी बसपा सुप्रीमो मायावती का गढ़ माना जाता था. मायावती यहां से सांसद भी रह चुकी हैं. इसके बाद 2014 में मोदी लहर में भाजपा ने यहां अपनी जमीन तैयार की और पहली बार जीत दर्ज की. हालांकि, अगले चुनाव यानी साल 2019 के चुनाव में भाजपा को फिर से यहां हार का सामना करना पड़ा.
Trending Photos
Ambedkar Nagar Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. एक ओर भाजपा यूपी की सभी 80 सीटों को जीतकर पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का दावा कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष अलटफेर करने की रणनीति बनाने में जुटा है. इस बार सपा ने यहां से लालजी वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बीजेपी ने रितेश पांडेय को प्रत्याशी बनाया है. रितेश पांडेय वर्तमान में बसपा से सांसद हैं. तो आइये जानते हैं अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर क्या हैं सियासी समीकरण?.
बसपा के रितेश पांडेय हैं वर्तमान सांसद
बता दें कि अंबेडकरनगर लोकसभा सीट कभी बसपा सुप्रीमो मायावती का गढ़ माना जाता था. मायावती यहां से सांसद भी रह चुकी हैं. इसके बाद 2014 में मोदी लहर में भाजपा ने यहां अपनी जमीन तैयार की और पहली बार जीत दर्ज की. हालांकि, अगले चुनाव यानी साल 2019 के चुनाव में भाजपा को फिर से यहां हार का सामना करना पड़ा. 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी रितेश पांडेय ने जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी मुकुट बिहारी को हराया था.
अंबेडकरनगर का इतिहास
उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बसा अंबेडकरनगर जिला 29 सितंबर 1955 को अस्तित्व में आया. 72520 वर्ग किलोमीटर में सरयू के किनारे बसा यह जिला बस्ती और संत कबीर नगर, उत्तर-पूर्व में गोरखपुर, दक्षिण में सुल्तानपुर, पश्चिम में फैजाबाद और पूर्व में आजमगढ़ से घिरा हुआ है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, अंबेडकरनगर की आबादी 2,397,888 है. इनमें महिलाओं की संख्या 1,185,478 और पुरुषों की संख्या 1,212,410 है.
अंबेडकर नगर की आबादी
2001 से 2011 तक अंबेडकरनगर की आबादी में 18.30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यहां प्रति 1000 पुरुषों पर 978 महिलाएं हैं. 2001 की जनगणना में यहां की औसत साक्षरता दर 58.43 फीसदी थी, जो साल 2011 में बढ़कर 72.23 फीसदी हो गई. पुरुषों की साक्षरता दर 81.66 प्रतिशत, जबकि महिलाओं की साक्षरता दर 62.66 प्रतिशत है. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1,718,774 है. इसमें महिला मतदाता 795,143 और पुरुष मतदाता की संख्या 923,552 है.
सपा ने लालजी वर्मा पर जताया भरोसा
समाजवादी पार्टी ने अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से लालजी वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. लालजी वर्मा बसपा छोड़कर सपा ज्वॉइन किया था. पंचायच चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में लालजी वर्मा को बसपा से निकाल दिया गया था. 2022 विधानसभा चुनाव में सपा ने अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा को प्रत्याशी बनाया, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निशात फातिमा को हराकर जीत दर्ज की. अब सपा ने लोकसभा लड़ाने का फैसला किया है. बीजेपी से रितेश पांडेय चुनाव मैदान में हैं.
अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर अबतक किन-किन दलों ने दर्ज की जीत
साल नाम पार्टी
2009 राकेश पांडेय बसपा
2014 हरिओम पांडेय भाजपा
2019 रितेश पांडेय बसपा
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे पीएम मोदी, वाराणसी को देंगे 36 परियोजनाओं की सौगात