लोकसभा चुनाव से पहले अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे पीएम मोदी, वाराणसी को देंगे 36 परियोजनाओं की सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2116925

लोकसभा चुनाव से पहले अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे पीएम मोदी, वाराणसी को देंगे 36 परियोजनाओं की सौगात

PM Modi Varanasi Visit: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी 22 फरवरी को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां पर 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वाराणसी जिला प्रशासन के मुताबिक, पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. 

PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फ‍िर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी की जनता को 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी की इन परियोजनाओं से क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सकेगा. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर काशी में तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

22 फरवरी को वाराणसी आएंगे 
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी 22 फरवरी को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां पर 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वाराणसी जिला प्रशासन के मुताबिक, पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. वाराणसी में पीएम मोदी तीन कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे. 

इन-इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल 
बताया गया कि पीएम मोदी 14316.07 करोड़ की 36 परियोजनाएं में से 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मोदी के प्रमुख कार्यक्रम में एक स्वतंत्रता भवन में सांसद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों से मुलाकात, सीर गोवर्धन में कार्यक्रम और भाजपा महानगर की जनसभा शामिल है. 

करखियांव में जनसभा भी संबोधित करेंगे 
जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मोदी के इस कार्यक्रम में भाजपा के 25 से 30 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान है. इसके अलावा करखियांव में जनसभा भी होगी. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुग्ध समितियों से जुड़े लोग रहेंगे. 

लोकार्पित होने वाली ये 23 योजनाएं
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 घाघरा ब्रिज वाराणसी खंड के पैकेज टू के चार लेन चौड़ीकरण - - राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 सुल्तानपुर वाराणसी खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के वाराणसी कर्मनाशा सेतु खंड के मध्य छह लेन चौड़ीकरण 
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 35 वाराणसी हनुमना खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण 
- बनास काशी संकुल औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में मेसर्स बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के दुग्ध प्रसंस्करण इकाई 
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण 
- एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से 600 टीडीपी अपशिष्ट से चारकोल प्लांट से वाराणसी हरित कोयला संयंत्र
- वाराणसी नगर के सिस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्रॉयरिटी वन के मरम्मत कार्य
- सिगरा खेल स्टेडियम फेज वन का निर्माण कार्य 
- पंचकोशी परिक्रमा यात्रा पांच पड़ाव कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर, कपिलधारा में पर्यटन विकास कार्य
- उत्तर रेलवे वाराणसी जौनपुर खंड के बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग संख्या 16 सी पर दो लेन आरओबी
- संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धनपुर के निकट आध्यात्मिक पर्यटन विकास कार्य
- वाराणसी में 10 धार्मिक यात्रा के लिए पावन पथ का पर्यटन विकास कार्य
- वाराणसी और अयोध्या में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से इलेक्टि्रक कैटामरैन नौकाएं 
- जगतपुर में बुनकरों के लिए सिल्क कपड़ा प्रिंटिंग के लिए सामान्य सुविधा केंद्र
- सीवेज पंपिंग स्टेशन व एसटीपी पर स्काडा ऑटोमेशन और ऑनलाइन एफ्लूएंट मॉनिटरिंग सिस्टम
- यूपीसीडा एग्रो पार्क करखियांव में सड़क निर्माण और पथ प्रकाश
- गंगापुर और रामचंदीपुर में गंगा नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य
- गंगा घाटों पर सात चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेटी की स्थापना
- जिला शूटिंग रेंज का निर्माण
- शहर के विभिन्न मार्ग पर वीडीए की ओर से प्रकाश व्यवस्था
- पीएचसी उदयपुर शिवपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य
- भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से गंगा घाटों पर चार कम्युनिटी जेटी

शिलान्यास होने वाली ये 13 योजनाएं
- भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची कोलकाता एक्सप्रेस वे पैकेज वन के छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण
- भारत हैवी इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट करखियावं निर्माण
- बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी के नए परिसर की स्थापना
- पांडेयपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण
- बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग का निर्माण 
- सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास पार्क एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य
- भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेटी की स्थापना
- रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी का निर्माण कार्य
- ग्रामीण क्षेत्र में नादर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण
- भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से बलिया में त्वरित पांटून ओपनिंग तंत्र
- अमृत टू के तहत शहर के चार तालाबों का कायाकल्प
- नगर के 20 पार्कों का पुनर्विकास और सुंदरीकरण
- स्मार्ट सिटी से शहर के लिए थ्रीडी डिजिटल ट्विन मैप व डाटाबेस का डिजाइन विकास कार्य

यह भी पढ़ें Salim Sherwani: सलीम शेरवानी ने दिया सपा राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा, स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद एक और झटका
 

 

 

Trending news