UP Exit Poll 2024: देवरिया-बलिया से लेकर गोरखपुर तक किसकी जीत, एग्जिट पोल में पूर्वांचल में बीजेपी की दिख रही आंधी
Exit Poll Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. 4 जून को परिणाम के साथ पता चल जाएगा किस पार्टी की बड़ी जीत हो रही है.
Exit Poll Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंत की ओर है और 4 जून को परिणाम के साथ पता चल जाएगा किस किस ने कहां कहां अपना परचम लहराया. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल ने चुनावी सरगर्मियां बढ़ा दी हैं. सातवें चरण में यूपी के कुल 13 सीटों पर वोट डाले गए जोकि पूर्वांचल की सीटें थीं. इन्हीं सीटों में एक सीट पीएम मोदी की भी है यानी वाराणसी. इसके अलावा 13 सीटों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया से लेकर बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया और गाजीपुर सीट है. चंदौली मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज भी पूर्वांचल की महत्वपूर्ण सीटों में से हैं.
पूर्वांचल की किन सीटों पर किसकी जीत की संभावना
जी न्यूज महा एग्जिट पोल के अनुसार पूर्वांचल की किन सीटों पर किसकी जीत हो रही है और किन सीटों से किस पार्टी के प्रत्याशी को हाथ धोना पड़ रहा है आइए जानें.
जी न्यूज महा एग्जिट पोल के अनुसार
बलिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर जीतते हुए दिख रहे हैं.
देवरिया सीट से शशांक मणि जोकि बीजेपी प्रत्याशी हैं जीतते दिख रहे हैं.
महराजगंज सीट से पंकज चौधरी जोकि बीजेपी प्रत्याशी हैं जीतते दिख रहे हैं.
गोरखपुर सीट से रवि किशन जोकि बीजेपी प्रत्याशी हैं जीतते दिख रहे हैं.
कौशांबी सीट से विजय शंकर दुबे जोकि बीजेपी प्रत्याशी हैं जीतते दिख रहे हैं.
गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी जोकि सपा प्रत्याशी हैं जीतते दिख रहे हैं.
रॉबर्ट्सगंज से रिंकी कोल जोकि बीजेपी प्रत्याशी हैं जीतते दिख रहे हैं.
मीरजापुर सीट से अनुप्रिया पटेल जोकि अपना दल की प्रत्याशी है जीतती हुई दिख रही हैं.
घोसी सीट से अरविंद राजभर जोकि सुभासपा प्रत्याशी हैं जीतते दिख रहे हैं.
और पढ़ें- UP Exit Poll 2024: रायबरेली ही बचाएगी नाक, मोदी-योगी लहर में कांग्रेस फिर 'हाथ' मलती रह गई
गाजीपुर में 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Ghazipur Lok Sabha Election Result 2019)
अफजाल अंसारी (बसपा) विजेता थे, वोट प्रतिशत - 51.20
मनोज सिन्हा (बीजेपी) निकटतम प्रतिद्वंदी थे, वोट प्रतिशत - 40.40
उत्तर प्रदेश को लेकर एग्जिट पोल के जो अलग अलग एजेंसियों के आंकड़े कहते हैं उसके मुताबिक सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी व विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए परिणाम बड़े अंतर से आता दिख रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष द्वारा वैसे भी पूर्वांचल में कोई बड़ा कैंपेन नहीं देखा गया. वहीं बीजेपी आखिरी तरह पूर्वी यूपी का रुख करती रही. जहां तक कांग्रेस की बात करें तो उसकी निर्भरता सपा पर साफ साफ दिखाई देती रही.
DISCLAIMER
2024 के लोकसभा चुनाव के सातों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और 4 जून को नतीजे आएंगे। उससे पहले ZEE NEWS अपने दर्शकों के लिए महा एग्ज़िट पोल लेकर आया है। इस महा एग्ज़िट पोल में हम देश की कई बड़ी एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े दिखाएंगे। आपको बता दें कि जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो अलग-अलग एजेंसियों के सर्वे से निकले आंकड़े हैं, जिनके लिए ZEE NEWS जवाबदेह नहीं है। ये आंकड़े लोकसभा चुनाव का नतीजा नहीं हैं सिर्फ़ एग्ज़िट पोल है.