Hema Malini Net Worth 2024: धर्मेंद्र 169 करोड़ तो हेमा मालिनी के पास कितनी दौलत, बंगलों-कारों का पूरा काफिला मथुरा सांसद के पास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2189758

Hema Malini Net Worth 2024: धर्मेंद्र 169 करोड़ तो हेमा मालिनी के पास कितनी दौलत, बंगलों-कारों का पूरा काफिला मथुरा सांसद के पास

Hema Malini Property in affidavit: मथुरा सीट से दो बार सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल कर दिया. बीजेपी ने उन पर तीसरी बार दांव लगाया है. एक्ट्रेस हेमा मालिनी अरबों रुपये की मालकिन हैं. 

Hema Malini Net Worth

Hema Malini Net Worth: यूपी की मथुरा सीट से दो बार सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल कर दिया. बीजेपी ने उन पर तीसरी बार दांव लगाया है. एक्ट्रेस हेमा मालिनी अरबों रुपये की मालकिन हैं. उनके पास करोड़ों के गहने, कई लग्जरी कार और आलीशान बंगला है. इसकी जानकारी उन्होंने नामांकन के समय दिए गए शपथपत्र के दौरान दी है. जिसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 129 करोड़ रुपये है. जबकि पति धर्मेंद्र के नाम पर 169  करोड़ की संपत्ति है. 

बढ़ गई संपत्ति
2019 लोकसभा चुनाव में दी गई संपत्ति की जानकारी से तुलना करें तो बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में 4 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 2019 में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 125 करोड़ रुपये दर्शायी थी. शपथपत्र में दी गई जानकारी के अनुसार हेमामालिनी पेशे से कलाकार हैं. उनकी इनकम के अन्य सोर्स में बिजनेस, किराया एवं ब्याज आदि हैं. उनके पास पास करीब 13.52 लाख रुपये कैश हैं तो पति धर्मेंद्र के पास 43.19 लाख रुपये की नकदी है. 

कोई आपराधिक केस नहीं 
हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके ऊपर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है. दी गई जानकारी के मुताबिक हेमा मालिनी के पैंक में 1 करोड़ 13 लाख 46 हजार रुपये और अन्य वित्तीय संस्थाओं में करीब 4.28 करोड़ रुपये जमा हैं. हेमा के पास 2 करोड़ 57 लाख 92 हजार रुपये के शेयर हैं. उनके पास 2.96 करोड़ की पुश्तैनी संपत्ति भी है. इसके अलावा उनके पास 3 करोड़ 39 लाख रुपये के गहने भी हैं. 

कुल संपत्ति 297 करोड़
बीजेपी सांसद ने जानकारी दी है कि उनके पास करीब 1 अरब 13 करोड़ 60 लाख रुपये की अलग-अलग प्रॉपर्टी है. वहीं पति धर्मेंद्र के पास उनसे ज्यादा 1 अरब 36 करोड़ 7 लाख 66 हजार रुपये के बंगले और अन्य संपत्तियां हैं. हेमा मालिनी पर 1 करोड़ 42 लाख रुपये और पति धर्मेंद्र पर 6 करोड़  49 लाख रुपये कर्जा भी है. हेमा मालिनी ने उदयपुर की सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय से पीएचडी की मानद उपाधि प्राप्त की है. पति धर्मेंद्र की संपत्ति को मिला लें तो वह कुल 297 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. 

मैनपुरी में होगा देवरानी जेठानी का मुकाबला! लोकसभा चुनाव में यादव परिवार आमने-सामने

West UP की 16 सीटों पर BSP न बिगाड़ दे BJP का खेल, वोट काटने वाले प्रत्याशी को टिकट

 

 

Trending news