Kaiserganj Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: कैसरगंज लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक 46.01 प्रतिशत मतदान हो चुका है. बीजेपी से करण भूषण सिंह, समाजवादी पार्टी से भगत राम यादव और बसपा से नरेंद्र पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी, तब यहां से करण भूषण के पिता बृजभूषण शरण सिंह सांसद बने थे. बृजभूषण शरण सिंह के परिवार ने वोट डाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसरगंज में दोपहर 3 बजे तक 46.01 प्रतिशत मतदान 
कैसरगंज लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 46.01 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई हैं. 


 


कैसरगंज में दोपहर एक बजे तक 38.50 प्रतिशत मतदान 
कैसरगंज लोकसभा सीट परदोपहर एक बजे तक38.50 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई हैं.


कैसरगंज में सुबह 9 बजे तक 13.04% मतदान 
कैसरगंज लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.04% मतदान हो चुका है. मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई हैं. 


गोंडा जिले की कैसरगंज और गोंडा दोनों लोकसभा सीटों को लेकर के 4002 पोलिंग बूथ पर सुबह 7:00 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. आज शाम 6:00 बजे तक 37 लाख 47 हजार 847 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान केंद्र के बाहर बनाई गई वॉल राइटिंग पर मतदान जागरूकता को लेकर के हस्ताक्षर कर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. वही आदर्श बूथ बनाए गए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर भी मतदाता लाइनों में लगा करके अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.


कौन-कौन लड़ रहा चुनाव
बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करणभूषण चुनावी मैदान में उतरे हैं. इससे पहले वह 2018 में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए थे. 
सपा ने भगतराम यादव को प्रत्याशी बनाया है. भगत राम मिश्रा बहराइच जिले के रायपुर राजा गांव के रहने वाले हैं. वहीं बसपा ने कैसरगंज से ब्राह्मण चेहरा उतारा है. बीएसपी ने यहां से नरेंद्र पांडेय पर दांव लगाया है. वह बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. 


कैसरगंज के जातीय समीकरण
कैसगरगंज में गोंडा जिले की तीन और बहराइच की दो विधानसभा सीटें आती हैं. यहां सवर्ण मतदाताओं में सबसे ज्यादा ब्राह्मण और राजपूत वोटर हैं. क्षेत्र में 18 फीसदी दलित और 25 फीसदी मुस्लिम भी हैं, जो चुनाव में निर्णायक भूमिक निभाती है.


यह भी पढ़ें - Faizabad Lok Sabha Seat: फैजाबाद में वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें


यह भी पढ़ें - झांसी में वोटिंग शुरू, बूथ नम्बर 253 की ईवीएम खराब होने से मतदान रुका


यह भी पढ़ें - फतेहपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी,साध्वी निरंजन ज्योति के सामने SP के नरेश उत्तम पटेल


यह भी पढ़ें - कैसरगंज में वोटिंग शुरू, बीजेपी के करणभूषण और सपा से भगतराम के बीच मुकाबला


यह भी पढ़ें - बाराबंकी में वोटिंग शुरू, 23,37, 810 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का चुनाव


यह भी पढ़ें - अमेठी में वोटिंग शुरू, बीजेपी से स्मृति ईरानी और कांग्रेस से केएल शर्मा मैदान में