Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में एक और झटका लगा है. कानपुर की राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाने वाले पूर्व विधायक अजय कपूर आज भाजपा में शामिल हो गए हैं.
Trending Photos
Ajay Kapoor Joins BJP Kanpur: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कानपुर से विधायक रहे अजय कपूर आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. बुधवार को अजय कपूर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. अजय कपूर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी नेताओं में गिन जाते थे. अजय कपूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव थे और उन्हें बिहार के सह-प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अजय कपूर बीजेपी के सतीश महाना के करीबी माने जाते हैं.
कानपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका
अजय कपूर 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. वह साल 2002 से 2017 तक विधायक रहे. अजय कपूर कानपुर की गोविंद नगर और किदवई नगर सीट से विधायक रहे. सूत्रों का दावा है कि बीजेपी अजय कपूर को कानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर सकती है. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कानपुर की किदवईनगर सीट से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि भाजपा के महेंद्र त्रिवेदी ने उन्हें हराया था.
यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस 17 और समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा ने अभी तक 31 सीटों पर लोकसभा के लिए प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है. बता दें कि इससे पहले वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
सीएम योगी आज देंगे तीन जिलों को सौगात,कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास