Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले रेड जोन की सीटों पर सपा के कुछ विधायक, बसपा के सांसद और विपक्षी दलों के पदाधिकारियों को भाजपा में शामिल कराने की तैयारी है.
Trending Photos
BJP Plan for Loksabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है. बीजेपी ने लोकसभा सीट को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है. इसमें रेड, ब्लू, ऑरेंज और ग्रीन जोन शामिल है. रेड जोन में 14 सीटें, ब्लू जोन में 16, ऑरेंज जोन में 20 और ग्रीन जोन में 30 सीटों को रखा गया है.
जानें बीजेपी का प्लान
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले रेड जोन की सीटों पर सपा के कुछ विधायक, बसपा के सांसद और विपक्षी दलों के पदाधिकारियों को भाजपा में शामिल कराने की तैयारी है. ब्लू जोन में भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र स्तर पर विपक्षी दलों के बूथ, वार्ड, मंडल, सेक्टर स्तर के एक से दो हजार कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराने की तैयारी की है.
वहीं, ऑरेंज जोन की सीटों पर विपक्षी पार्टियों का बूथ स्तर पर बस्ता उठाने वाला भी न बचे, इसके लिए खास प्लान तैयार किया गया है. ग्रीन जोन के लिए पार्टी की योजना लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की जमीनी स्थिति को कमजोर करने की है. इसके लिए पार्टी सांसद, विधायक, पदाधिकारियों के साथ वैचारिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी इस अभियान में लगाया गया है.
यूपी को लेकर बीजेपी की आज दिल्ली में बड़ी बैठक
यूपी को लेकर आज दिल्ली में बड़ी बैठक है. गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर शाम को बैठक होगी. बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल हो सकते है. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी और एमएलसी चुनाव को लेकर मंथन किया जायेगा.