Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दल एक्टिव मोड में आ गए हैं. सत्ता पर काबिज बीजेपी भी लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए तैयारियों में जुट गई है. पार्टी की नजर उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को जीतने पर है. इनमें भी खास जोर उन सीटों पर है, जिन पर बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. हारी सीटों को जीतने के लिए पार्टी सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 लोकसभा चुनाव में 78 सीटों पर लड़ा था चुनाव
बीजपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें से उसे 62 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में भी जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने अपने कोटे की दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 5, बसपा के खाते में 10 और कांग्रेस ने 1 सीट (रायबरेली) जीती थी. 


इन सीटों पर मिली थी हार 
बीजेपी को 2019 में जिन सीटों पर हार मिली थी, उनमें बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रायबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर और नगीना शामिल है. इसमें से आजमगढ़ और रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 


कौन हैं बैजयंत पांडा, जिन्हें BJP ने सौंपी UP की सभी 80 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी


 


15 फरवरी तक हो सकती है घोषणा
जानकारी के मुताबिक बीते लोकसभा चुनाव में हारी 14 लोकसभा सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी और उनको अहम जिम्मेदारी दी जाएगी. 15 फरवरी तक प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है. पार्टी ने इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. लोकसभा क्षेत्र से लेकर राज्य मुख्यालय तक चुनाव प्रभारी तैनात किए गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. 


BJP ने जारी की चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की लिस्ट, देखें यूपी की जिम्मेदारी किसे?