UP Misrikh Election 2024 Voting Updates: यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार को अच्छी वोटिंग हुई. इसमें हरदोई जिले की मिश्रिख लोकसभा सीट भी शामिल है. सुबह सात बजे से मतदान तेज रहा. शाम 6 बजे तक यहां  55.79 फीसदी मतदान हो चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिश्रिख दोपहर 3 बजे तक वोटिंग
मिश्रिख लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 47.01 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. मिश्रिख लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 38.94 फीसदी वोटिंग हो हुई थी. सुबह 9 बजे तक मिश्रिख में 12.92 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.


सांसद अशोक रावत ने डाला वोट
मिश्रिख लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद अशोक रावत अपने गांव शाहपुर वोट डालने पहुंचे. इस मौके पर ज़ी मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता के स्थानीय मुद्दों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी की हर तरफ जय जयकार है. यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा. वोटिंग प्रतिशत कम होने से बीजेपी का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. लोगों में उत्साह है वोटर बढ़-चढ़कर हमारे पक्ष में वोट कर रहे हैं.


किसके बीच मुकाबला
मिश्रिख लोकसभा सीट पर बीजेपी से अशोक रावत फिर मैदान में हैं. वह 2019 में यहां से सांसद बने थे. वह 2004 और 2009 में बसपा के टिकट पर दो बार सांसद रह चुके हैं. सपा ने संगीता राजवंशी को मैदान में उतारा है. वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. संगीता राजवंशी पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी की बहू हैं. बसपा ने यहां से बीआर अहिरवार को उतारा है. अहिरवार रिटायर्ड IFS अधिकारी रहे हैं. वह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.  बी आर अहिरवार बिल्हौर कानपुर के रहने वाले हैं. 


जीजा-सलहज के बीच होगी टक्कर
मिश्रिख लोकसभा सीट इस लिए भी चर्चा में है, क्योंकि यहां जीजा और सलहज के बीच में टक्कर होने वाली है. बीजेपी प्रत्याशी अशोक रावत की सपा प्रत्याशी संगीता राजवंशी का जीजा-सलहज का रिश्ता है. यानी संगीता राजवंशी अपने जीजा को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरी हैं.


मिश्रिख संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 78 हजार 195 मतदाता हैं. वोटिंग के लिए 1435 मतदान केंद्र और 2074 मतदेय केंद्र बनाए गए हैं. सीट को कुल 22 जोनल और 148 सेक्टर में बांटा गया है. 2019  लोकसभा चुनाव में यहां 58.8 फीसदी मतदान हुआ था. 


यह भी पढ़ें - Hardoi Lok Sabha Election 2024: हरदोई में वोटिंग शुरू,मतदान के लिए बूथों पर लगी कतार


 यह भी पढ़ें - Sitapur Lok Sabha Election 2024: सीतापुर में मतदान शुरू,मतदान को लेकर दिख रहा उत्साह


यह भी पढ़ें - Kheri Lok Sabha Election 2024: खीरी में वोटिंग शुरू, बूथों पर लगी लाइनें