Lok Sabha Election 2024: BJP के लिए मास्टरस्ट्रोक हैं मोहम्मद शमी? अगर चुनाव में उतरे तो पार्टी को कैसे होगा लाभ, 5 बिंदु से समझें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2149472

Lok Sabha Election 2024: BJP के लिए मास्टरस्ट्रोक हैं मोहम्मद शमी? अगर चुनाव में उतरे तो पार्टी को कैसे होगा लाभ, 5 बिंदु से समझें

Mohammed Shami Lok Sabha Elections:उत्तर प्रदेश के अमरोहा से आने वाले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अगर बीजेपी चुनावी मैदान में उतरती है तो उसका ये मास्टर प्लान रंग लाएगा या नहीं. आइए समझें.

BJP, West Bengal Mohammed Shami Ticket

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां अपने स्तर पर हर पार्टी कर रही है लेकिन बीजेपी की बात करें तो केंद्र की सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. जीत की हैट्रिक लगाने के प्रयास में उसकी सबसे पहली कोशिश है कि लोकसभा की सभी सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने में कोई कोर कसर न रह जाए. खासकर जब उत्तर प्रदेश की बात आती है तो बीजेपी कुछ अधिक सतर्क दिखाई पड़ती है. इसी क्रम में बीजेपी ने हाल ही में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जिसमें देश की 195 लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम थे. अब पार्टी की दूसरी लिस्ट का इंतजार है. दूसरी ओर कुछ समय से इस बात की भी चर्चा जोर पकड़ रही है कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अलीनगर इलाके से आने वाले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बीजेपी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शमी को लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से बीजेपी ने चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है. पहले ही प्रस्ताव के साथ बीजेपी नेतृत्व मोहम्मद शमी से मुलाकात कर चुका है. अगर शमी ने हामी भरी और सबकुछ ठीक रहा तो बशीरहाट सीट से पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए उतार सकती है. सवाल ये है कि मोहम्मद शमी को चुनाव में अगर बीजेपी टिकट देती है और वो बंगाल की सीट से चुनाव लड़ते हैं तो इससे पार्टी को क्या लाभ हो सकता है? क्या यह कदम पार्टी के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित होगा? शमी को बशीरहाट सीट से टिकट देने की चर्चा हैं ऐसे में इसका संदेशखाली मामला को भूनाने में क्या पार्टी को मदद मिलेगी? आइए इन सवालों पर गौर करते हैं. 

बीजेपी के सूत्रों की माने तो अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित मोहम्मद शमी (Team India Cricketers in Politics) को बंगाल की सीट से टिकट (Mohammed Shami Bengal Ticket) दिया जा सकता है. बंगाल के बशीरहाट सीट से उन्हें टिकट दिया जा सकता है. इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि अगर हो जाती है तो यह बीजेपी के साथ साथ पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक ही माना जाएगा. इसे समझने के लिए 2 से 3 बिंदुओं पर गौर करना होगा. 

प्रथम बिंदु- आम लोगों से जुड़ाव 
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तभी से सुर्खियों में बने हुए हैं. आज वो करोड़ों भारतीयों के दिलों पर राज कर रहे हैं, ऐसे में चुनाव में भी उन्हें जनता इतना ही प्यार दे इसमें कोई दो राय नहीं है. शमी से आम लोग काफी जुड़ाव भी महसूस करते हैं क्यों एक गरीब परिवार से आने वाले शमी ने बहुत ही कठिनाई से क्रिकेट सफर में यह मुकाम हासिल किया है. ऐसे में लोग भावनात्मक रूप से लोग शमी से कनेक्ट सकेंगे. 

दूसरा बिंदु- अल्पसंख्यक वोट बैंक
अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले मोहम्मद शमी अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने में बीजेपी की मदद कर सकते हैं. जिस बशीरहाट सीट से उन्हें टिकट देने पर चर्चा की जा रही है वहां उनके समुदाय की जनसंख्या अधिक है और शमी के चुनाव लड़ने से बीजेपी उन मुस्लिम वोट को अपनी ओर सकती है. अल्पसंख्यक सीट को जीतने की उसकी उम्मीद बढ़ सकती है. 

तीसरा बिंदु- संदेशखाली का ज्वलंत मुद्दा
बीजेपी शमी को बंगाल की जिस बशीरहाट लोकसभा सीट से उतारने का मन बना रही है वहां से तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां फिलहाल सांसद हैं और इसी लोकसभा सीट के अंतर्गत संदेशखाली आता है जहां हाल ही में पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख समेत कई और पर महिलाओं ने उत्पीड़न का आरोप लगाया. विरोध प्रदर्शन के बाद अंततः शाहजहां को हाल में गिरफ्तार किया गया है. अगर बीजेपी शमी को यहां से एक पक्के और मजबूत उम्मीदवार के तौर पर उतारती है तो इस ज्वलंत मुद्दे को वो भूना सकती है और बंगाल की  तृणमूल कांग्रेस सरकार को घेर सकती है. अभी सीबीआई को यह पूरा मामला सौंप दिया गया है. 

चौथा बिंदु- मोहम्मद शमी का पश्चिम बंगाल से पुराना रिश्ता 
पश्चिम बंगाल से मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं और उनके भाई मोहम्मद कैफ ने भी पश्चिम बंगाल से रणजी खेली है. इसी साल के एक मुकाबले में शमी के भाई का प्रदर्शन अच्छा था. शमी का इस राज्य से जुड़ाव है और चुनाव लड़ने की हामी भरते ही यहां पर पार्टी को ममता बनर्जी के खिलाफ एक दमदार और जनता का चहेता चेहरा मिल जाएगा.

और पढ़ें- Dr Ram Manohar Lohia Story: जब लोहिया के सामने इंदिरा गांधी की चमक हो गई थी फीकी, फर्रुखाबाद का वो चुनाव जिसमें जनता ने सादगी को चुना 

Trending news