RLD-NDA Alliance: जयंत चौधरी की अगुवाई वाली रालोद और एनडीए गठबंधन की अटकलें तेज हैं. इसी बीच रालोद और बीजेपी के गठबंधन को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है.
Trending Photos
Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की अगुवाई वाली रालोद और एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इसी बीच रालोद और बीजेपी के गठबंधन को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओपी राजभर ने कहा कि 12 फरवरी को जयंत चौधरी और एनडीए का गठबंधन हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक रालोद और एनडीए गठबंधन की बातचीत अंतिम दौर में है.
ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी दो फाड़ हो चुकी है. इसका एक हिस्सा हमारे साथ हा रहा है. कई और नेता जल्द हमारे साथ जुड़ेंगे. जयंत चौधरी भी हमारे साथ आने वाले है. ओपी राजभर का ये बयान इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए के साथ आने की अटकलें तेज हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना
ओपी राजभर ने इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा है. राजभर ने कहा कि सपा को रसातल में पहुंचाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को भेजा गया है. स्वामी प्रसाद जानबूझकर इस तरह के बयान दे रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि स्वामी के इस तरह के बयान के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव की शह पर बोल रहे हैं.
रालोद प्रवक्त ने गठबंधन को लेकर कही थी ये बात
RLD के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने कहा, "चुनावी साल है, बहुत सारी पार्टियां हमारे साथ गठबंधन के लिए आ रही हैं. भाजपा के द्वारा पिछली बार भी गठबंधन की पेशकश की गई थी, इस बार भी पेशकश है. वे 4 सीटों की बात कर रहे हैं लेकिन हमने 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी की है. हम किसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे इस बात का निर्णय हम लेंगे. जो पार्टी जनता और किसानों की हित के लिए हमारी मांगों पर सहमत होगी, हम उन्हीं के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे."
यह भी पढ़ें - जयंत चौधरी को बीजेपी के 3 ऑफर, अखिलेश का सामना करने से बचने के लिए टाले बड़े आयोजन
अखिलेश ने भी दिया था बयान
रालोद के भाजपा के साथ जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''भारतीय जनता पार्टी दलों को तोड़ना जानती है. किसको कब लेना है, वह जानती है. वह यह भी जानती है कि कैसे बेईमानी करनी है.