Phalodi Satta Market: नतीजों से पहले सट्टा में बाजार सत्ता का खेल, सटोरियों का अनुमान यूपी में कांग्रेस का बंटाधार और बसपा साफ!
Lok Sabha Election 2024 Result Satta Market Prediction: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) अपने अंत की ओर बढ़ने लगा है. चार जून को नतीजे आएंगे लेकिन एग्जिट पोल और सट्टा बाजार परिणामों के पहले गर्माने लगा है.
कितनी सीटें यूपी में
इस बीच राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार की बात करें तो उसका अनुमान है कि देश में बीजेपी 300-302 सीटें जीत सकती है. दूसरी ओर कांग्रेस को लेकर फलोदी सट्टा बाजार में दावे हैं कि 55 से 65 सीटें सबसे पुरानी पार्टी को मिल सकती हैं. आइए देखें कि सट्टा बाजार किसको कितनी सीटें यूपी में दे रहा है?
64-66 सीटें
मुंबई सट्टा बाजार ने यूपी में एनडीए को 64-66 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, मुंबई सट्टा बाजार इंडिया गठबंधन को 14-16 सीट दे रहा है.
फलोदी सट्टा बाजार
फलोदी सट्टा बाजार की बात करें तो यूपी में एनडीए को 55-65 सीटे दे राह है और इंडिया गठबंधन को 15-25 सीट ही दे रहा है.
रतलाम सट्टा बाजार
रतलाम सट्टा बाजार की बात करें तो यूपी में एनडीए 64-66 सीट दे रहा है और इंडिया गठबंधन के पाले में बादार ने 14-16 सीट आने का अनुमान लगाया है.
इंदौर सर्राफ सट्टा बाजार
इंदौर सर्राफ सट्टा बाजार की बात करें तो इसके अनुमान के हिसाब से यूपी में एनडीए गठबंधन को 65-70 सीट मिल रहे हैं. इंडिया गठबंधन को 10-15 सीटें ही इंदौर सर्राफ सट्टा बाजार देने का अनुमान लगा रहा है.
बसपा को सट्टा बाजार हल्के में आंक रहा
बसपा ने भले ही पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश में 10 सीटों हासिल की हो लेकिन इस बार बसपा को सट्टा बाजार हल्के में आंक रहा है क्योंकि सट्टा बाजार में बसपा पर कोई दूर दूर तक ऐसा नहीं है जो बोली लगा सके. बोली के नाम पर बसपा को कोई पूछ ही नहीं रहा है.
80 की 80 सीटें
सवाल ये है कि क्या 4 जून को बीजेपी अपने दावे पर उतर पाएगी क्योंकि, बीजेपी यूपी में 80 की 80 सीटें जीतने का पूरी तरह से दावा करती नजर आई है.
सपा-कांग्रेस गठबंधन
वहीं सट्टा बाजार एनडीए को 55 से 70 के बीच तक ही सीटें मिलने का दावा करता है. सपा-कांग्रेस गठबंधन को थोड़ी बढ़त यूपी में तो बाजार दे रहा है लेकिन अगर ये दावे ठीक बैठे को बीजेपी का दावा धरा का धरा रह जाएगा.
Disclaimer
यहां पर दी गई जानकारी अलग-अलग माध्यमों जैसे-अखबार,मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है. हम सट्टा बाजार को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहित कतई नहीं करते और न तो हमारा ऐसा कोई उद्देश्य है.