Loksabha Chunav 2024: 2024 लोकसभा जीतने का प्लान किया तैयार, भाजपा ने इन दिग्गजों को सौपी बड़ी जिम्मदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2064747

Loksabha Chunav 2024: 2024 लोकसभा जीतने का प्लान किया तैयार, भाजपा ने इन दिग्गजों को सौपी बड़ी जिम्मदारी

Loksabha Chunav 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां भाजपा ने तेज कर दी हैं. पार्टी ने प्रदेश में लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजक नियुक्त कर दिये हैं. 

 

Loksabha Chunav 2024: 2024 लोकसभा जीतने का प्लान किया तैयार, भाजपा ने इन दिग्गजों को सौपी बड़ी जिम्मदारी

Loksabha Chunav 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां भाजपा ने तेज कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है, और अपनी पहली चाल चल दी है. पार्टी ने प्रदेश में लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजक नियुक्त कर दिये हैं. बता दें कि केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आगामी लोकसभा चुनावों को तैयारियों को गति देने के निर्देश दिए है.  प्रभारी सह प्रभारी के साथ- साथ भी लोकसभा के संयोजक नियुक्त किए हैं. भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतों से अपने प्रत्याशियों को जिताने की प्लान को तैयार कर रही है. 

इनमें टिहरी गढ़वाल के प्रभारी विनय रुहेला,सह प्रभारी शैलेन्द्र विष्ट,संयोजक रमेश चौहान, पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी पुष्कर सिंह काला, सह प्रभारी हेमन्त द्धिवेदी, संयोजक विजय कपरवाण, नैनीताल के प्रभारी बलवंत सिंह भौर्याल, सह प्रभारी राकेश नैनवाल, संयोजक विवेक सक्सेना, अल्मोड़ा के प्रभारी सुरेश भटृ, सह प्रभारी दीपक मेहरा, संयोजक शिव सिंह विष्ट और हरिद्वार के प्रभारी कुलदीप कुमार, सह प्रभारी आदित्य चौहान, संयोजक जयपाल सिंह चौहान को बनाया गया है. 

2014 के मुकाबले पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अधिक मतों से जीत हासिल की थी. 2024 में 75 फीसदी मतों के साथ जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश की 23 ऐसी विधानसभाएं हैं, 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार मिली थी. ऐसे क्षेत्रों में भी अब सम्मेलन सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. 

यह भी पढ़े-   Loksabha Chunav 2024:'आधा रास्ता तय', यूपी में गठबंधन पर कांग्रेस और सपा में बनी बात, बसपा को लाने पर सस्पेंस बढ़ा

Trending news