Varanasi Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा के सातवें चरण के लिए कल 1 जून को वोटिंग होगी. इसमें यूपी की सबसे हॉट सीट वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 सीटें शामिल हैं. वाराणसी से पीएम मोदी खुद चुनाव मैदान में हैं, हालांकि वह यहां मतदान नहीं कर पाएंगे. पीएम मोदी ने एक वीडियो जारी कर रिॅकॉर्ड मतदान की अपील की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी में मतदान नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने तीसरे चरण में हुए 7 मई को अहमदाबाद में मतदान किया था. पीएम मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्‍कूल में अपना वोट डाला था. पीएम मोदी पैदल ही मतदान स्‍थल पहुंचे थे. इस दौरान उन्‍होंने एक बच्‍चे का दुलार भी किया था. एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी की कलाई में राखी भी बांधी थी. पीएम मोदी वाराणसी से वोट नहीं कर पाएंगे 


यहां पिछले 10 वर्षों से चुनाव जीत रहे मोदी 
अब सातवें चरण में वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान होना है. वाराणसी लोकसभा सीट खास है, क्‍योंकि पीएम मोदी पिछले 10 वर्षों से यहां से सांसद हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़े और भारी मतों से विजयी हुए. वहीं, 2019 के चुनाव में पीएम मोदी उससे भी बड़ी जीत दर्ज की थी. 2024 में पीएम मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ना पसंद किए. 


पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कम प्रत्‍याशी 
साल 2014 की बात करें तो यहां मोदी के सामने 43 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में 27 उम्‍मीदवार चुनाव मैदन में थे. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में महज 7 प्रत्‍याशी ही मैदान में है. माना जा रहा है कि इस वजह से पीएम मोदी का जीत का अंतर बड़ा हो सकता है. हालांकि, इंडिया गठबंधन के प्रत्‍याशी अजय राय भी लगातार यहां से जीत का दावा कर रहे हैं. 


जातीय समीकरण 
वाराणसी में मुस्लिम वोटर की संख्‍या अच्‍छी है. 2014 और 2019 में यहां से चार मुस्लिम प्रत्‍याशी चुनाव लड़े थे. इस बार पीएम मोदी के सामने मात्र एक ही मुस्लिम प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहा है.      


यह भी पढ़ें : मिर्जापुर के रास्ते संसद पहुंची थीं फूलन, क्या अनुप्रिया की हैट्रिक को रोकेगी रमेश चंद्र की साइकिल