100 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं राम गोपाल यादव के पुत्र, फिरोजाबाद सीट से मैदान में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2205677

100 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं राम गोपाल यादव के पुत्र, फिरोजाबाद सीट से मैदान में

firozabad news: फिरोजाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पर्चा भर दिया है. यहां आगे उनकी पूरी संपत्ति के बारे में जानकारी दी जा रही है. जानें कितनी समंपत्ति के मालिक हैं. अक्षय यादव के पास कितने हथिायार हैं.

SP candidate Akshay yadav

Firozabad loksabha seat: समाजवादी पार्टी ने फिरोजाबाद सीट से रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव पर फिर से भरोषा जताया है. सपा ने अक्षय को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया है. वे फिरोजाबाद सीट पर जीत के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.  अक्षय यादव की आय का श्रोत पूर्व सांसद की पेंशन है.  अक्षय यादव ने दाखिल नामांकन पत्र में आय का श्रोत दर्शाया है. 

कितनी संपत्ति
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अक्षय यादव ने दाखिल नामांकन पत्र में आय की जानकारी देते हुए बताया है कि उनके पास नकदी के रूप में 15,42,250 रुपये हैं और उनकी पत्नी रिचा यादव के पास 91,822 रुपये की नकदी है. चल संपत्ति की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने नामांकन में दर्शाया है कि उनके पास कुल सकल संपत्ति 24,31,30,108.50 तथा उनकी पत्नी की सकल संपत्ति 7,53,5,785.78 दर्शाई है. 

साने चांदी का ब्योरा
इन दस्तावेजों में जानकारी दी गई है कि इनकी पत्नी के पास 430 ग्राम सोने के आभूषण है जिसकी कीमत 17,000,00 है. साथ ही 9,35,900 रुपए के हीरे और अन्य रत्नों की आभूषण है. जिनकी कुल कीमत 26,35,900 रुपये है. दस्तावेजों में  अक्षय यादव के पास 3,00,000 के जेवरात है. अक्षय यादव के पास एक फार्चूनर गाड़ी है जिसकी किमत 44,56,000 बताई गई है.  

हथियार
एसपी सिंह बघेल के पास एक 315 बोर की राइफल जिसकी कीमत 26,620 रुपए है वहीं 36,300 रुपए कीमत एक पिस्तौल है, पत्नी के पास कोई हथियार नहीं है. ऋण की बात करें तो एसपी बघेल और उनकी पत्नी पर किसी प्रकार का कोई ऋण नहीं है. अपराधिक मामलों की बात की जाए तो एसपी बघेल पर फिलहार कोई भी सक्रिय मामला नहीं है. इनकी पत्नी के पास 42,500 रुपये की कीमत का एक लैपटॉप है. 

यह भी पढ़े- रायफल-रिवॉल्वर से लैस हैं बीजेपी के आगरा सांसद, पर बघेल के पास अभी भी है पुरानी कार

Trending news