स्वामी प्रसाद मौर्य का इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान, अखिलेश को दी सीधी चुनौती
Lok Sabha Elections 2024: स्वामी प्रसाद मोर्या यूपी की कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं देवरिया लोकसभा सीट से एसएन चौहान को उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मोर्या ने सूबे की दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें एक उम्मीदवार वो खुद हैं.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मोर्या अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए है. स्वामी प्रसाद मोर्या ने सूबे की दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें एक उम्मीदवार वो खुद हैं. वहीं देवरिया से अपनी पार्टी से एसएन चौहान को प्रत्याशी बनाया है. बाकी जगहों से भी चुनाव लड़ने की घोषणा जल्दी ही कर सकते हैं. दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया गठबंधन में वापसी की अटकलें थीं लेकिन बात नहीं बन सकी. अब वह चुनावी मैदान में अकेले ही उतरने जा रहे हैं.
मेरठ से चढ़ेगा चुनावी पारा, 15 साल बाद जयंत चौधरी के साथ एक मंच पर होंगे PM मोदी
अकेले लड़ूंगा चुनाव-स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य इंडिया गठबंधन से नाराज चल रहे हैं. स्वामी ने कहा इंडिया गठबंधन के दोनों बड़ी पार्टियों से बात करके पांच नामों की सूची भेजी थी लंबे समय तक प्रतीक्षा करने के बाद भी नहीं आया कोई जवाब तो अब अकेले लड़ूंगा चुनाव.
मुख्तार के परिवार से मिलेंगे स्वामी
खबर है कि स्वामी गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने जा रहे हैं. वह गाज़ीपुर मुख्तार के परिवार को सांत्वना देंगे. स्वामी मौर्य ने कहा अब देखना होगा इंडिया गठबंधन के सभी दल मुझे अपने गठबंधन का हिस्सा मानते हैं या फिर अपना दल कमेरा वादी पल्लवी पटेल और चंद्रशेखर आजाद की तरह मुझे भी गठबंधन का हिस्सा न होने का प्रमाण पत्र देते हैं.
पल्लवी पटेल का पूर्वांचल में नया मोर्चा, ओवैसी के साथ आज लोकसभा चुनाव में करेंगी बड़ा ऐलान
सोशल मीडिया पर लिखा....
अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा -राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फ़रवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूँ, इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ। इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ऒर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई। अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूँ तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र किया जायेगा। अब देखना यह है कि इंडिया गठबंधन में सम्मिलित दल मुझे इंडिया गठबंधन का हिस्सा मानते है या भीम आर्मी प्रमुख, चंद्रशेखर आजाद एवं अपना दल (कमेरावादी), पल्लवी पटेल की तरह गठबंधन का हिस्सा न होने का प्रमाण पत्र देते हैं।
2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र
कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया है. 2009 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के आरपीएन सिंह ने जीत दर्ज की थी. आरपीएन सिंह अब बीजेपी में हैं. कुशीनगर लोकसभा में 5 विधानसभा सीट हैं. पडरौना विधानसभा, कसया विधानसभा, खड्डा विधानसभा, रामकोला विधानसभा और हाटा विधानसभा. इन सभी सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
अमेठी से राहुल आउट! गांधी परिवार का 42 साल पुराना सियासी रिश्ते को लगेगा विराम