UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखें करीब आते ही राजनैतिक पारा बढ़ता जा रहा है. इलेक्शन से पहले नेता भी सियासी हवा का रुख देखकर सेफ सियासी घरौंदे तलाशना शुरू कर देते हैं. चुनावी बेला में दलबदुलओं की बल्ले-बल्ले देखने को मिलती है, ज्यादातर नेताओं को पार्टियां चुनावी मैदान में उतार देते हैं. उत्तर प्रदेश में भी पार्टियों ने कई ऐसे ही नेताओं पर भरोसा जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस की बात करें को पार्टी ने इमरान मसूद को सहरानपुर से प्रत्याशी बनाया है. वह इससे पहले समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं, इसके बाद उन्होंने बसपा का रुख किया था. चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं बसपा का दामन छोड़कर आए सदल प्रसाद को पार्टी ने बांसगांव से उम्मीवार घोषित किया है. इसके अलावा बसपा सांसद दानिश अली भी अब कांग्रेस के खेमे में शामिल हो चुके हैं. कांग्रेस ने उन्हे अमरोहा से टिकट दिया है. 


समाजवादी पार्टी कैंडिडेट की लिस्ट देखें तो पहली ही सूची में गाजीपुर से अफजाल अंसारी का नाम  बतौर सपा उम्मीदवार शामिल था. 2019 में वह बसपा के सिंबल पर सांसद बने थे. उन्नाव से कांग्रेस से सांसद रहीं अन्नू टंडन अब सपा के साथ हैं, पार्टी ने उनको उन्नाव से प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बस्ती से सपा उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी भी बसपा में रहे हैं. जबकि अकबरपुर से सपा प्रत्याशी राजाराम पाल भी बसपा का साथ छोड़कर सपा में आए. 


बीजेपी भी दलबदलुओं को टिकट देने में पीछे नहीं है. अंबेडकर नगर सीट से 2019 में बसपा से सांसद रहे रितेश पांडे ने इस चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थामा. पार्टी ने उनको यहां से उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस से आए कृपाशंकर सिंह को बीजेपी ने जौनपुर से टिकट दिया. कांग्रेस में रहे जितिन प्रसाद अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं. योगी सरकार में मंत्री रहने के बाद अब भाजपा ने उनको पीलीभीत से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. डुमरियागंज के सिटिंग सांसद जगदंबिका पाल कई साल पहले कांग्रेस छोड़ चुके हैं, जो अब बीजेपी के साथ हैं. 


बेटे का कटा टिकट तो मां नाराज, हाईकमान न माना तो मेनका गांधी उठा सकती हैं ये कदम!


कटा जनरल वीके सिंह का टिकट, इस दिग्गज नेता को गाजियाबाद से BJP ने दी उम्मीदवारी