UP BJP Star Campaigner List for Lok Sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी-सीएम योगी के साथ कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. 40 चुनाव प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है. उसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम है. गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लिस्ट में हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यूपी बीजेपी प्रभारी बैजयंत जय पांडा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी इस सूची में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी इस फेहरिस्त का हिस्सा हैं. इसके अलावा यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल, केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से प्रत्याशी स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, आगरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल भी इस सूची में है. बीएल वर्मा, संजीव बालियान, नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, कपिल देव अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, चौधरी लक्ष्मी नारायण, सुनील शर्मा, बेबी रानी मौर्य, हेमा मालिनी, सोमेंद्र तोमर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद, गीता शाक्य, अश्विनी त्यागी, सुभाष यदुवंश, सतेंद्र सिसोदिया, संतोष सिंह और बदायूं बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य का नाम भी सूची में है.


चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों की खास अहमियत होती है. स्टार प्रचारकों के प्रचार खर्च को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खाते में नहीं जोड़ा जाता है. इसे पार्टी के प्रचार खर्च में जोड़ा जाता है. कोई भी राजनीतिक दल अधिकतम 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर सकता है. जबकि गैर मान्यता प्राप्त दलों के लिए ये सीमा 20 ही है.


दिशानिर्देशों के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 7 दिनों में स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को देनी होती है. अगर अलग-अलग चरण में लोकसभा चुनाव हो रहा है तो चरणवार भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जा सकती है या इसमें फेरबदल हो सकता है. आयोग को अगर कोई उल्लंघन संबंधी सूचना मिलती है तो वो किसी नेता के स्टार प्रचारक के दर्जे को खत्म कर सकता है. 


Moradabad News: मुरादाबाद चुनाव में खेला!, रुचि वीरा होंगी सपा प्रत्याशी, डीएम ने एसटी हसन का दावा नकारा


 


 


BJP Star Campaigner List for UTTAR PRADESH