Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के बाद लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. मुख्यमंत्री कार्यलय से जानकारी दी गई है कि बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी 27 मार्च से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत प्रबुद्ध सम्मेलनों की श्रृंखला से करेंगे. खबर है कि सीएम योगी हर दिन 3 प्रबुद्ध सम्मेलनों में भाग लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार अभियान के तहत सबसे पहले होली के बाद 27 मार्च को सबसे मथुरा, मेरठ व गाजियाबाद में सम्मेलन में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है. पार्टी की ओर से होली के तुरंत बाद का कार्यक्रम इसके लिए प्रस्तावित किया गया है. इसके तहत मुख्यमंत्री प्रबुद्ध सम्मेलन कर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर पार्टी की रीति-नीति के बारे में चर्चा करेंगे. 


ये खबर भी पढ़ें- UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में गेमचेंजर की भूमिका में ब्राह्मण वोटर, इन सीटों पर तय करते हैं हार जीत


भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हर दिन एक क्षेत्र में तीन-तीन सम्मेलन करेंगे. पहले दिन 27 मार्च को सम्मेलन की शुरुआत मथुरा से करेंगे. इसके बाद वह मेरठ व गाजियाबाद जाएंगे.  28 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद व अमरोहा में सम्मेलन प्रस्तावित है. 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर, 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर तथा 31 मार्च को बरेली, रामपुर व पीलीभीत में प्रबुद्ध सम्मेलन प्रस्तावित है. इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. 


5वें दिन
पांचवें दिन यानी 31 मार्च को वह रामपुर, पीलीभीत और बरेली में प्रबुद्ध वर्गों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. इन लोकसभा क्षेत्रों में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव होगा. सीएम योगी के सुनने के लिए काफी संख्या में भीड़ आती है इसलिए बीजेपी चाहती है कि प्रदेश की हर लोकसभा सीट पर सीएम योगी का कार्यक्रम हो. 


सीएम योगी का यूपी पर फोकस
भाजपा ने लोकसभा चुनाव प्रचार की जो रणनीति तैयार की है. उसके हिसाब से सीएम योगी प्रदेश की हर लोकसभा सीट पर पार्टी की सियासी उम्मीदों को और मजबूत करने के लिए पहुंचेंगे. दूसरे राज्यों में भी योगी की चुनाव प्रचार के लिए मांग है. वहां भी उनकी रैलियां तय की जा रही हैं, हालांकि भाजपा ने इस बार यूपी में मिशन 80 का लक्ष्य तय किया है. इसलिए सीएम योगी का यूपी पर ही अधिक फोकस होगा. चुनावी तैयारी के लिहाज से भाजपा ने 80 लोकसभा सीटों को 20 क्लस्टर में  बांटा है. हर क्लस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी रैलियां होंगी.