UP Exit Poll Result List: एग्जिट पोल 2024 ने लोकसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है. उत्तर प्रदेश में मिशन 80 को हासिल करने निकली भाजपा काफी हद तक सफल होते दिख रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल ने बीजेपी को 65 से  लेकर 73 तक सीटें दी हैं. एग्जिट पोल बता रहा है कि पश्चिम में पहले चरण से ही बीजेपी ने विरोधियों पर जो बढ़त हासिल की, वो पूर्वांचल का चुनाव आते-आते आंधी में तब्दील हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाई महीनेके चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव रैली, रोडशो में 400 का आंकड़ा पार किया था, उसका नतीजा दिख रहा है. समाजवादी पार्टी भाजपा से कुछ सीटें छीनते हुए 2019 के मुकाबले लोकसभा चुनाव में सीटें दोगुनी कर सकती है. लेकिन बीजेपी इस नुकसान की भरपाई पिछली बार 10 सीटें जीतने वाली बहुजन समाज पार्टी से करते दिख रही है. बसपा इस बार शू्न्य पर रह सकती है. कांग्रेस के हाथ रायबरेली के अलावा सहारनपुर सीट लग सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Exit Poll Result 2024: कौन है वो एग्जिट पोल, जो NDA को दे रही 400 पार सीटें


यूपी की 1-1 सीट का एग्जिट पोल


अखिलेश यादव कन्नौज सपा जीत
लखीमपुर अजय मिश्रा बीजेपी जीत
 उन्नाव साक्षी महाराज बीजेपी जीत
रामशंकर कठेरिया बीजेपीजीत
अरुण कुमार सागर शाहजहां पुर जीत
रेखा वर्मा धौरहरा बीजेपी जीत
राजेश वर्मा सीतापुर बीजेपी जीत
जय प्रकाश रावत हरदोई बीजेपी
अशोक कुमार रावत मिश्रिख बीजेपी जीत  
फर्रुखाबाद-मुकेश राजपूत-बीजेपी-जीत
इटावा-रामशंकर कठेरिया-बीजेपी-जीत
कानपुर-रमेश अवस्थी-बीजेपी-जीत
अकबरपुर-देवेंद्र सिंह भोले-बीजेपी-जीत
सीतापुर-राजेश वर्मा- बीजेपी जीत
पीलीभीत-जितिन प्रसाद- बीजेपी जीत
रामपुर-मोहिदुल्ला नदवी-सपा-जीत
संभल-जियाउर रहमान बर्क-सपा-जीत
हाथरस-अनूप बाल्मीकि-बीजेपी-जीत
आगरा-एसपी सिंह बघेल-बीजेपी-जीत
फतेहपुर सीकरी-सपा-जीत
फिरोजाबाद-अक्षय यादव-सपा-जीत
मैनपुरी-डिंपल यादव-सपा-जीत
एटा-राजवीर सिंह-बीजेपी-जीत
बदायूं-आदित्य यादव-सपा-जीत
आंवला-धर्मेंद्र कश्यप- बीजेपी-जीत
बरेली-छत्रपाल गंगवार-बीजेपी-जीत
अमरोहा-दानिश अली-बीजेपी-जीत
मेरठ-अरुण गोविल-बीजेपी-जीत
मथुरा-हेमा मालिनी-बीजेपी-जीत
बिजनौर-चंदन चौहान-आरएलडी-जीत
गाजियाबाद-अतुल गर्ग-बीजेपी-जीत
गौतम बुद्ध नगर-डॉ. महेश शर्मा-बीजेपी-जीत
बुलंदशहर-भोला सिंह-बीजेपी-जीत
अलीगढ़-सतीश गौतम-बीजेपी-जीत
बांदा-आरके सिंह पटेल-बीजेपी-जीत
बागपत-राजकुमार सांगवान-बीजेपी-जीत
कैराना-इकरा हसन-सपा-जीत
नगीना-चंद्रशेखर आजाद-जीत-अन्य
बिजनौर-चंदन चौहान-बीजेपी-जीत
डुमरियागंज-जगदंबिकापाल-बीजेपी-जीत
मुरादाबाद-रुचिवीरा-सपा-जीत
सहारनपुर-इमरान मसूद-कांग्रेस-जीत
मुजफ्फरनगर-संजीव बालियान-बीजेपी-जीत
रामपुर-मोहिदुल्लाह नदवी-बीजेपी-जीत
पीलीभीत-जितिन प्रसाद-बीजेपी-जीत
मोहनलालगंज-कौशल किशोर-बीजेपी-जीत
लखनऊ-राजनाथ सिंह-बीजेपी-जीत
रायबरेली-राहुल गांधी-कांग्रेस-जीत
झांसी-अनुराग शर्मा बीजेपी-जीत
हमीरपुर-पुष्पेंद्र सिंह चंदेल- बीजेपी-जीत
बाराबंकी-राजरानी रावत-बीजेपी-जीत
कैसरगंज-करण भूषण सिंह-बीजेपी-जीत
गोंडा-कीर्तिवर्धन सिंह बीजेपी-जीत
कौशांबी-विनोद सोनकर-बीजेपी-जीत
अमेठी-स्मृति ईरानी- बीजेपी-जीत
बलिया-नीरज शेखर-बीजेपी जीत
देवरिया: शशांक मणि: बीजेपी : जीत
महराजगंज : पंकज चौधरी: बीजेपी : जीत
गोरखपुर : रवि किशन: बीजेपी : जीत
गाजीपुर : अफजाल अंसारी : सपा : जीत
रॉबर्ट्सगंज :  रिंकी कोल : बीजेपी :  जीत
घोसी : अरविंद राजभर : सुभासपा : जीत
मीरजापुर : अनुप्रिया पटेल:  अपना दल : जीत
वाराणसी : पीएम मोदी : बीजेपी:  जीत
आजमगढ़ : धर्मेंद्र यादव : सपा : जीत
चंदौली : महेंद्रनाथ पांडेय : बीजेपी : जीत


यूपी के मैदान में सपा की साइकिल 5वीं बार हुई पंक्चर, एग्जिट पोल ने अखिलेश को क्यों हैं झटका


UP Politics: बाबा बुलडोजर के घरेलू मैदान पर विपक्ष क्लीन बोल्ड, यूपी ने पीएम मोदी को दी दिल्ली की हरी झंडी


 


डिस्क्लेमर 


एग्जिट पोल केवल सभी लोकसभा सीटों को लेकर अनुमान है, ये अंतिम नतीजे नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को जारी होंगे. जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो अलग-अलग एजेंसियों के सर्वे से निकले आंकड़े हैं, जिनके लिए ZEE NEWS जवाबदेह नहीं है। ये आंकड़े लोकसभा चुनाव का नतीजा नहीं हैं सिर्फ़ एग्ज़िट पोल है.