Exit Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को नतीजे आएंगे. इससे पहले शनिवार एक जून को एग्जिट पोल के रुझान आए. इसमें बीजेपी को प्रचंड जीत का अनुमान जताया गया है. हालांकि, सीटों को लेकर अलग-अलग आंकड़े दिखाए गए.
Trending Photos
Exit Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव के सातों चरण पर मतदान हो गया है. चार जून को नतीजे आएंगे. इससे पहले शनिवार एक जून को एग्जिट पोल के रुझान आए. इसमें बीजेपी को प्रचंड जीत का अनुमान जताया गया है. हालांकि, सीटों को लेकर अलग-अलग आंकड़े दिखाए गए. सिर्फ एक ही एग्जिट पोल था, जिसने NDA को 400 पार दिखाया.
यूपी में कितनी सीटें आ रही हैं
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में एनडीए को 371 से 401 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 109 से 139 सीटें दिखाई गईं. अन्य को 28 से 38 सीटें मिलती दिखाई गई. यूपी की बात करें तो इंडिया टीवी के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 80 में से 62 से 68 सीटें जीतने का अनुमान जताया है. वहीं, बिहार में बीजेपी को 17, जेडीयू को 11 से 13, आरजेडी को तीन से पांच और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
उत्तराखंड में बीजेपी क्लीनस्वीप
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी क्लीनस्वीप कर रही है. यानी उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है. दिल्ली में बीजेपी को 6 से 7 सीटें आती दिख रही है. यहां आप और कांग्रेस के खाते में कोई सीट नहीं जा रही है.
यूपी का एग्जिट पोल 2024 (80 सीटें)
सर्वे एजेंसी बीजेपी सपा-कांग्रेस बसपा अन्य
इंडिया टीवी सीएनएक्स 62-68 10-16 00 01-02
जन की बात 69-74 12-6 00 00
रिपब्लिक भारत मेट्राइज 68-74 12-06 00 00
रिपब्लिक टीवी पीएमएआरक्यू 69 11 00 00
इंडिया न्यूज डायनामिक्स 69 11 00 00
न्यूज नेशन 67 10 00 03
डिस्क्लेमर : हालांकि स्पष्ट कर दें एग्जिट पोल के जरिए केवल सभी लोकसभा सीटों को लेकर अनुमान लगाया गया है, ये अंतिम नतीजे नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को जारी होंगे.