Lok Sabha Chunav 2024: पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होनी है. 2019 लोकसभा चुनाव में इनमें से 13 पर बीजेपी ने परचम लहराया था जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. इसके बाद पांचवे चरण के रण में पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच रस्साकशी शुरू हो गई है. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होनी है. 2019 लोकसभा चुनाव में इनमें से 13 पर बीजेपी ने परचम लहराया था जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी, लेकिन इनमें से 7 सीटें ऐसी हैं जिन पर इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
किन सीटों पर होगा चुनाव
पांचवें चरण में जिन 14 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, जालौन, झांसी, हमीरपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा, अमेठी, बांदा और फतेहपुर सीट शामिल हैं. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यहां 20 मई को वोट डाले जाएंगे. इनमें से रायबरेली को छोड़ दें तो सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि इनमें आने वाले 71 विधानसभा सीटों में 45 भाजपा के पास हैं.
किन सीटों पर हार-जीत का अंतर कम
2019 लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर हार जीत का अंतर कम रहा था. उनमें मोहनलालगंज, अमेठी, फैजाबाद, बांदा और कौशांबी लोकसभा सीट शामिल हैं. इन पर जीत-हार का अंतर 1 लाख से कम रहा था. इसके अलावा रायबरेली और अमेठी में भी कड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी. इन सीटों को जीतने के लिए विपक्षी दल पूरा जोर लगाने में जुटे हैं. वहीं, बीजेपी की कोशिश यहां वोट प्रतिशत बढ़ाने पर होगी, बीते दो चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि जब मतदान प्रतिशत बढ़ा है तब तब सीटें बीजेपी की झोली में गई हैं.
2019 में जहां इन 14 में से 12 सीटों पर कमल खिला था तो 2014 में बीजेपी को इनमें से 12 सीटें मिली थीं. तब भी कैसरगंज और कौशांबी में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. कौशांबी में जीत का अंतर करीब 43 हजार औऱ कैसरगंज में 78 हजार के करीब रहा था. कांग्रेस को 2 सीटें अमेठी और रायबरेली मिली थीं. 2009 में इनमें से केवल एक सीट बीजेपी की झोली में गई थी जबकि कांग्रेस और सपा ने 6-6 सीटों और बसपा ने एक पर जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें - PM Modi in Varanasi: 22 घंटों में मोदीमय हो गई काशी, रोड शो से नामांकन तक पीएम मोदी को देख भावविभोर हुआ बनारस
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Chunav 2024: बुर्का पहन वोट डालने गईं महिलाओं के लिए चुनाव आयोग का नया फरमान, फर्जी वोट रोकने को होगी अलग स्क्रीनिंग