UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting:  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान हुआ. शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई,फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, मिश्रिख, उन्नाव,  कानपुर, अकबरपुर और बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के 2,47,47,027 वोटर्स ने 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया. इस चरण में 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे समाप्त हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाम 6 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें ..
शाहजहाँपुर (अ0जा0) 53.24
खीरी 64.73
धौरहरा 64.45
सीतापुर 61.91
हरदोई (अ0जा0) 57.57
मिश्रिख (अ0जा0) 55.79
उन्नाव 55.44
फर्रूखाबाद 58.97
इटावा (अ0जा0) 56.38
कन्नौज 61.00
कानपुर 53.06
अकबरपुर 57.66
बहराइच (अ0जा0) 57.
विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 136-ददरौल 53.31 प्रतिशत है.


2019 में हुआ इतने प्रतिशत मतदान
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि यूपी में शाम पांच बजे तक इन 13 लोकसभा सीटों पर कुल 57.88 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कुल 58.75 प्रतिशत मतदान हुआ था.  इन सीटों में से फर्रुखाबाद और कानपुर सीटों पर पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग हुई.


चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान-समय- शाम 5 बजे तक
जिले का नाम-वोटिंग प्रतिशत
शाहजहांपुर- 51.52
लखीमपुर खीरी- 62.75
धौरहरा- 62.72
सीतापुर- 60.90
हरदोई- 55.73
मिश्रिख- 54.37
उन्नाव- 53.97
फर्रूखाबाद- 56.93
इटावा- 54.35
कन्नौज- 59.05
कानपुर- 50.91
अकबरपुर- 55.22
बहराइच- 55.97
औसत- 56.35


ईवीएम में कैद किस्मत
इस चरण में वोटिंग के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी समेत बीजेपी के आठ मौजूदा सांसदों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में दर्ज हो गया.  टेनी खीरी से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.  वहीं, भाजपा के अन्य मौजूदा सांसदों में धौरहरा से रेखा वर्मा, उन्नाव से साक्षी महाराज, इटावा सु.से रामशंकर कठेरिया,  हरदोई सु. से जय प्रकाश रावत, कन्नौज से सुब्रत पाठक,अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले, शाहजहांपुर सु. से अरुण कुमार सागर शामिल हैं.


कन्नौज से सबसे ज्यादा शिकायतें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के दौरान विभिन्न माध्यमों से कुल 150 शिकायतें मिलीं. जिनमें सबसे अधिक करीब 70 शिकायतें कन्नौज लोकसभा सीट से थीं.  सबसे कम एक शिकायत खीरी लोकसभा सीट से आई.


यूपी में बीजेपी की सीटें क्या घटेंगी, फलोदी सट्टा बाजार ने बताया-चौथा चरण आते-आते किस दल को झटका किसको फायदा


पीएम मोदी का वाराणसी में मेगा रोड शो 4 घंटे चलेगा, 12 सीएम और 18 मंत्रियों के साथ सड़क पर दिखेगा सैलाब