UP Lok Sabha Election 2024 Date Latest Updates: भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में इस बार सात चरणों में वोटिंग होगी. पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है.
Trending Photos
Lok Sabha Elections 2024 dates Latest Updates: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की प्रेस कॉफ्रेस जारी है. EC तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में सात चरणों में मतदान होगा. चार जून को नतीजे आएंगे.. ईसी ने कहा की चुनाव लोकतंत्र का पर्व है. चुनाव आयोग ने पीसी में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया की नजर इस चुनाव पर है. देश में चुनाव एक पर्व जैसा. चुनाव के लिए हम पूरी तरह तैयार. यंग वोटर की संख्या करीब साढ़े 21 करोड़ हैं. 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स है. 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे.
पहला चरण-19 अप्रैल
दूसरा चरण -26 अप्रैल
तीसरा चरण-7 मई
चौथा चरण-13 मई
पांचवा चरण-20 मई
छठा चरण-25 मई
सांतवा चरण-1 जून
नतीजे-4 जून
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, देश में 10.5 लाख पोलिंग बूथ हैं. 1 करोड़ से ज्यादा निर्वाचन कर्मी इसकी जिम्मेदारी संभालते हैं. देश में 96 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं. देश में 10.5 लाख पोलिंग बूथ हैं. 1 करोड़ से ज्यादा निर्वाचन कर्मी इसकी जिम्मेदारी संभालते हैं. देश में 96 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं. सवा साल में 14 लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए हैं. हमने शांतिपूर्वक निष्पक्ष चुनाव कराए जाने में सफलता पाई है. फेक न्यूज पर काबू पाया है.
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, पूरी दुनिया की नजर हमारे यहां चुनाव पर है. जो कई महाद्वीप की जनसंख्या से ज्यादा है. हमारे देश में 96.8 करोड़ वोटर्स हैं. इसमें 1.82 करोड़ नए मतदाता इस बार मतदाता सूची में हैं. अगर 18 से 29 साल के बीच 29 करोड़ के करीब मतदाता है. 55 लाख ईवीएम के जरिये वोट डाले जाएंगे. 82 लाख से ज्यादा लोग 80 वर्ष से ज्यादा हैं. एक लाख से ज्यादा वोटरों की उम्र 100 साल से ज्यादा हैं. 1.5 करोड़ अफसर पोलिंग बूथों पर जिम्मेदारी संभालेंगे. देश में 47.15 करोड़ महिला वोटर हैं और बाकी पुरुष मतदाता हैं. जबकि 48044 थर्ड जेंडर के हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है... हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे..." राजीव कुमार ने कहा, "हमारे पास 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं..."
26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया गया है.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रस को 52 और अन्य को 187 सीटें मिली थीं. एनडीए को पूर्ण बहुमत 272 से कहीं ज्यादा सीटें मिली थीं.
800 जिलाधिकारियों से वार्ता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, मैंने देश के 800 जिलाधिकारियों से चर्चा की है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा विधानसभा चुनाव का कार्यकाल पूरा होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने वाले हैं. हर चुनाव हमारे लिए परीक्षा होता है.
दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं...
चुनाव आयोग द्वारा कुछ देर में लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. इस दौरान उनके साथ दोनों चुनाव आयुक्त मौजूद रहेंगे. प्रेस कांफ्रेंस को चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
यूपी की बात करें तो लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 15.29 करोड़ वोटर्स मतदान में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें 8.14 करोड़ पुरुष और 7.15 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. 20.41 लाख पहली बार के मतदाता वोट डालेंगे और इसमें भी 7.26 लाख बेटियां हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगी. उत्तर प्रदेश में कुल मतदान केंद्र 1,62,012 बनाए गए हैं. ग्रामीण इलाकों में पोलिंग बूथ 1,23,053 और शहरी पोलिंग बूथ 38,959 हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की बात करें तो 59.11% मतदान हुआ था.
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू संयुक्त रूप से करेंगे. जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की जा सकती है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है.
Lok Sabha Elections 2024 live: चुनावी ऐलान के पहले यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सौगातों की झड़ी लगाई
2019 में 10 मार्च को हुआ था तारीखों का एलान
बता दें कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 10 मार्च 2019 को हुआ था. 2019 में देश में 7 चरणों में मतदान संपन्न हुआ था. 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में वोटिंग हुई. 23 मई को रिजल्ट आया था. 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पांच मार्च को हुई थी. 2014 में नौ चरणों में चुनाव हुए थे.
16 जून को खत्म हो रहा है 17वीं लोकसभा का कार्यकाल
17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. इससे पहले 18वीं लोकसभा का गठन किया जाना है. ऐसा माना जा रहा है कि देश में 6-7 चरणों में मतदान हो सकता है.
PM मोदी ने देश के नाम लिखी खुली चिट्ठी
PM मोदी ने चिट्ठी में लिखा है, "आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है. मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।"
यूपी में लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ेगी AAP, सपा-कांग्रेस के लिए प्रचार करने की ये है वजह!
97 करोड़ लोग करेंगे वोटिंग
2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे. EC ने 8 फरवरी को स्पेशल समरी रिवीजन रिपोर्ट जारी की थी. सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी रिपोर्ट, वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नये वोटर्स जुड़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है. दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड हैं साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 पहुंचा है.