Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों को ऐलान आज हो जाएगा. आइए जानते हैं देश के सबसे बड़े सूबे में लोकसभा चुनाव में कितने पुरुष, महिला और युवा वोटर मतदान करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश में कुल कितने वोटर्स? 
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में (23 जनवरी तक) लगभग 15.29 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं.  इनमें 8.14 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.15 करोड़ महिला मतदाता और 7,705 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. पहली बार वोट डालने जा रहे (18-19 आयु वर्ग) मतदाताओं की संख्या लगभग 20.41 लाख है.  


यूपी में लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ेगी AAP, सपा-कांग्रेस के लिए प्रचार करने की ये है वजह!


 


यूपी में कुल मतदान केन्द्र:1,62,012
ग्रामीण बूथ: 1,23,053 
शहरी बूथ: 38,959


लोकसभा चुनाव 2024 में 97 करोड़ लोग करेंगे मतदान
2024 लोकसभा चुनाव में 96.88 करोड़ लोग वोटिंग  करेंगे.  EC ने 8 फरवरी को स्पेशल समरी रिवीजन रिपोर्ट जारी की थी. ये रिपोर्ट सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी है. आपको बता दें कि देश में 18 से 19 साल के मतदाता की संख्या 1.84 करोड़, 20 से 29 साल के वोटर की संख्या 19.74 Crore, 80 साल की उम्र से ज्यादा मतदाताओं की संख्या 1.85 करोड़, 100+ वोटरों की संख्या 2.38, विकलांग वोटर की संख्या,88.35 लाख है. जेंडर रेशियो 948 है.


टोटल रजिस्टर्ड वोटर्स
96.88 Crores


2 करोड़ नये वोटर्स
18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नये वोटर्स जुड़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है. दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड हैं साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 पहुंचा है.


लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 
उत्तर प्रदेश में 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की थी. बीजेपी को 62 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि एनडीए ने कुल 64 सीटें हासिल की थीं. मायावती की बीएसपी को 10, अखिलेश यादव की सपा को 5 सीटें मिली थीं. दोनों पार्टियों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के खाते में 1 सीट आई थी.


यूपी में कितने लोकसभा क्षेत्र हैं?
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. इनमें 63 सीटें अनारक्षित हैं जबकि 17 सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. राज्य में वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ, अमेठी वीआईपी सीटें हैं.


Lok Sabha Elections 2024 live: खत्म होगा इंतजार! चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा घोषणा, 7-8 चरणों में वोटिंग संभव