UP Women MP: यूपी में आधी घट गई महिला सांसदों की तादाद, महिला आरक्षण के पहले ही आधी आबादी को जोर का झटका
Women MP in Uttar Pradesh: यूपी में ज्यादातर महिला नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. सुल्तानपुर में मेनका गांधी, अमेठी में स्मृति ईरानी और धौरहरा में रेखा वर्मा को हार का सामना करना पड़ा है.
Women MP in Parliament List: लोकसभा में उत्तर प्रदेश से आने वाली महिला सांसदों की संख्या घटकर सात रह गई है. सूबे से चुनाव लड़ने वाली ज्यादातर महिला नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. सुल्तानपुर में मेनका गांधी, अमेठी में स्मृति ईरानी और धौरहरा में रेखा वर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. फतेहपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी चुनाव हार गई हैं. इस सभी सीटों पर सपा प्रत्याशी ने परचम लहराया है. हालांकि समाजवादी पार्टी से मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव, मुरादाबाद से रुचिवीरा चुनाव जीती हैं. मछलीशहर से 26 साल की प्रिया सरोज और कैराना से इकरा हसन भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा पहुंची हैं.
बसपा की कोई भी महिला प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब नहीं रही. सपा से डिंपल यादव ने जीत दर्ज की है जबकि अन्नू टंडन को हार का सामना करना पड़ा. 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी से 11 महिला प्रत्याशी जीतीं थीं.
इस बार कितनी महिला सांसद बनीं
बीजेपी गठबंधन की ओर से अनुप्रिया पटेल और हेमा मालिनी सांसद बनी हैं, जबकि सपा से इकरा हसन, डिंपल यादव, रुचिवीरा और प्रिया सरोज जीत दर्ज करने में कामयाब हुईं.
साध्वी निरंजन ज्योति
2024- हार
2019 - जीत
2019 में साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर सीट से सांसद चुनी गईं. बीजेपी ने 2024 में उनको फिर टिकट दिया. इस बार उनको हार का सामना करना पड़ा.
स्मृति ईरानी
अमेठी लोकसभा सीट पर 2014 में स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 2019 में उन्होंने यहां कमल खिलाया. इस बार उनको हार मिली.
2024- हार
2019 - जीत
रेखा वर्मा
धौरहरा से बीजेपी की सिटिंग सांसद रेखा वर्मा 2024 में भी मैदान में थीं. करीबी मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा.
2024 - हार
2019 - जीत
राजरानी रावत
2024 - हार
बाराबंकी लोकसभा सीट बीजेपी ने राजरानी रावत को प्रत्याशी बनाया था. उनको हार का सामना करना पड़ा.
मेनका गांधी
2024 - हार
2019 - जीत
2019 में बीजेपी से चुनाव लड़ी मेनका गांधी को सुल्तानपुर की जनता ने लोकसभा पहुंचाया था. इस बार उनको हार का सामना करना पड़ा.
हेमा मालिनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट पर मथुरा से सांसद बनी थीं. 2024 में उनको पार्टी ने एक बार फिर मौका दिया.
2024- जीत
2019 - जीत
अनुप्रिया पटेल
एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से 2019 में सांसद बनीं.
2019 - जीत
2014 - जीत
नीलम सोनकर
लालगंज सीट से बीजेपी के टिकट पर नीलम सोनकर मैदान में थीं.
2024 - हार
रिंकी कोल
राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल से रिंकी कोल उम्मीदवार थीं.
2024 - हार
इकरा हसन
सपा ने कैराना सीट से इकरा हसन को टिकट दिया था. इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी थीं.
2024 - जीत
रुचि वीरा
सपा ने मुरादाबाद से सिटिंग सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचिवार को प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने जीत दर्ज की है.
2024 - जीत
सुनीता वर्मा
मेरठ सीट से सपा ने सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया था.
2024 - घोषित नहीं
मैनपुरी
मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सिटिंग सांसद डिंपल यादव मैदान में थीं. उन्होंने बीजेपी के जयवीर सिंह को हराया.
2022 - जीत
2024 - जीत
ऊषा वर्मा
हरदोई सीट से सपा ने ऊषा वर्मा को फिर प्रत्याशी बनाया था. उनको हार का मुंह देखना पड़ा.
2024 - हार
अन्नू टंडन
उन्नाव में बीजेपी के साक्षी महाराज के सामने सपा से अन्नू टंडन मैदान में थीं. उनको हार का सामना करना पड़ा.
2024- हार
श्रेया वर्मा
गोंडा से सपा ने युवा चेहरे श्रेया वर्मा को टिकट दिया था. उनको बीजेपी के कीर्तिवर्धन ने हराया.
2024 - हार
काजल निषाद
गोरखपुर में सिटिंग बीजेपी सांसद रविकिशन के खिलाफ सपा ने काजल निषाद मैदान में थीं. उनको हार का सामना करना पड़ा.
2024 - हार
प्रिया सरोज
मछलीशहर से प्रिया सरोज सपा के सिंबल पर चुनावी लड़ी थीं.
2024 - जीत
कृष्णा पटेल
सपा के टिकट पर बांदा से कृष्णा पटेल चुनाव लड़ रही थीं. उन्होंने जीत का परचम लहराया है.
2024 - जीत
डॉली शर्मा
गाजियाबाद में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस से डॉली शर्मा चुनाव लड़ी थीं. उनको हार का सामना करना पड़ा.
2024 - हार
पूजा अमरोहा
आगरा लोकसभा चुनाव से बसपा ने पूजा अमरोही को टिकट दिया था. उनको हार मिली है.
2024 - हार
सारिका सिंह बघेल
बसपा ने इटावा से सारिका सिंह बघेल को उतारा था.
2024 - हार
लालगंज
बसपा ने इस बार लालगंज सीट से इंदू चौधरी पर दांव लगाया था.
2024 - हार
यूपी में 5 सबसे बड़ी जीत किसके नाम, नोएडा ने बनाया सबसे बड़ी जीत का कीर्तिमान