Uttar Pradesh Chunav Results: यूपी में 5 सबसे बड़ी जीत किसके नाम, नोएडा ने बनाया सबसे बड़ी जीत का कीर्तिमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2279599

Uttar Pradesh Chunav Results: यूपी में 5 सबसे बड़ी जीत किसके नाम, नोएडा ने बनाया सबसे बड़ी जीत का कीर्तिमान

लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतगणना में बड़े फेरबदल वाले परिणाम सामने आ रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शऱ्मा ने रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की तो वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा ने जीतकर चौंका दिया.

up lok sabha election result 2024

Uttar Pradesh Chunav Results: लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतगणना में बड़े फेरबदल वाले परिणाम सामने आ रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शऱ्मा ने रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की तो वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा ने जीतकर चौंका दिया. रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी, बुलंदशहर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह चुनाव जीते हैं. स्मृति ईरानी को हार को हार मिली. आइए देखें उन प्रत्याशियों की लिस्ट जिनकी बड़े मार्जिन से जीत मिली है. 

महेश शर्मा
गौतम बुद्ध नगर में बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा जीते हैं. सपा के महेंद्र सिंह नागर को यहां से करीब पांच लाख वोटों से महेश शर्मा ने हराया है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से वीके सिंह ने 7,58, 682 वोटों से गाजियाबाद से जीत हासिल की थी. यूपी में अभी तक के महेश शर्मा के आए नतीजों में यह सबसे बड़ी जीत है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर  लोकसभा सीट पर वोट डाले गए. इस बार यहां पर 53.30% वोटिंग हुई. साल 2019 चुनाव में यहां पर 60.47 फीसदी वोट डाले गए हैं. 

राहुल गांधी 
रायबरेली लोकसभा सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है और अब (Rae Bareli Lok Sabha Chunav Result 2024) कांग्रेस प्रत्‍याशी राहुल गांधी ने जीत हासिल की है. यहां पर राहुल गांधी को बड़ी जीत हासिल की है क्योंकि 4 लाख वोटों से उनकी ये जीत हुई है. बीजेपी के प्रत्‍याशी दिनेश प्रताप सिंह की यहां पर  हार हुई है. जानकारी है कि ये सबसे बड़ी जीत हो सकती है. 

अतुल गर्ग 
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर (Ghaziabad Lok Sabha Chunav Result 2024) वोटों की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग जीत रहे हैं. कांग्रेस की डॉली शर्मा दूसरे नंबर पर हैं और गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले गए. यहां 49.80 प्रतिशत वोटिंग हुई और 2019 में यह 55.78 फीसदी था. 

और पढ़ें- lok sabha election result 2024: डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, पूर्व आईएएस कौन से मैदान में थे, जिनका क्या परिणाम रहा 

और पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Result: ZEE News की AI एंकर ZEENIA ने दिए थे सटीक एग्जिट पोल, लोकसभा चुनाव रिजल्ट के रुझान दे रहे संकेत 

भोला सिंह 
बुलंदशहर में लोकसभा सीट (Bulandshahr Lok Sabha Election Result 2024) पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ. बीजेपी ने यहां से भोला सिंह को उतारा था जिन्होंने कांग्रेस ने शिवराम वाल्मीक को हराया है. बीजेपी के भोला सिंह ने यहां से जीत की हैट्रिक लगाई है. बड़े मार्जिन से जीतकर पौने तीन लाख से ज्यादा वोटों से अपने प्रतिद्वंदी को हराया है. हार जीत के बीच का यह अंतर 273125 है.

करण भूषण सिंह 
यूपी की सबसे हॉट सीट में शामिल कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Lok Sabha Chunav Result 2024) हुई मतगणना में बीजेपी के प्रत्‍याशी करण भूषण शरण सिंह जीत रहे हैं. इनकी जीत करीब एक लाक वोटों की मार्जिन से रही. बीजेपी से यहां सिंटिंग सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं जिनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह ने भगत राम मिश्रा और बसपा ने नरेंद्र पांडेय को हराया है. 

पुष्पेंद्र सरोज 
कौशांबी लोकसभा सीट (Kaushambi Lok Sabha Chunav Result 2024)  पर मतगणना पूरी हुई और सपा के पुष्‍पेंद्र सरोज चुनाव जीत रहे हैं. उन्‍होंने बीजेपी के विनोद सोनकर को लगभग एक लाख वोटों से मात दिया है. सपा के पुष्‍पेंद्र सरोज सबसे युवा सांसद है.

Trending news