Uttar Pradesh elections results 2024: उत्तर प्रदेश में अप्रत्याशित नतीजे सामने आ रहे हैं. कई सीटों की तस्वीर साफ हो गई है. गोरखपुर में रविकिशन जीत गए हैं. सपा गठबंधन 45 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि बीजपी गठबंधन 34 सीटों पर आगे है.
Trending Photos
Uttar Pradesh elections results 2024: उत्तर प्रदेश में अप्रत्याशित नतीजे सामने आ रहे हैं. कई सीटों की तस्वीर साफ हो गई है. अमेठी से स्मृति ईरानी एक लाख 10 हजार वोटों से हार गई हैं. लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी भी हार गए हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं. उन्नाव से साक्षा महाराज भी चुनाव जीत गए हैं. बुलंदशहर से भाजपा जीती है.
कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के 640207 मत मिले. वहीं BJP के सुब्रत पाठक को 470131 वोट मिले. अखिलेश यादव यहां से 1,70,076 वोट से जीते.
हमीरपुर मतगणना में फसा पेच. आयोग द्वारा जारी आखरी आंकड़े में सपा प्रत्याशी अजेंद्र राजपूत की 2630 मतों से भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल पर थी बढ़त. भाजपा प्रत्याशी के विरोध दर्ज कराने के बाद RO ने दो मशीनों की रिकाउंटिंग का दिया आदेश. रिकाउंटिंग के आदेश के बाद सपा कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा.
सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने 65446 मतों से दर्ज की जीत. इमरान मसूद (कांग्रेस) को 546796 मत मिले. वहीं राघव लखनपाल शर्मा (भाजपा) को 481350 मत और माजिद अली (बीएसपी) को मिले 179807 मत.
चंदौली चंदौली लोकसभा सीट से सपा के वीरेंद्र सिंह जीते. वर्तमान सांसद केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी डॉ महेंद्र पांडे को हराया.
मिश्रिख से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत 32 हजार से अधिक मतों से जीते.
श्रावस्ती से सपा उम्मीदवार ने 73,442 वोटों से भाजपा के साकेत मिश्रा को हराया.
जौनपुर से सपा के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा ने जीत दर्ज की.
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल ने जीत हासिल की.
रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुहीबुल्लाह नदवी की जीत. भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को भारी वोटो से हराकर विजय हुए मुहीबुल्लाह नदवी.
धौरहरा लोक सभा सीट का परिणाम घोषित. एसपी प्रत्याशी आनंद भदौरिया 4077 मत से जीते.
देवरिया से भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी 35563 वोटों से चुनाव जीते. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह को हराया.
आंवला लोकसभा से 2 बार के सांसद धर्मेंद्र कश्यप को मिली करारी हार. सपा के प्रत्याशी नीरज मौर्य 15685 वोट से जीते.
अमरोहा से भाजपा के चौधरी कंवर सिंह तंवर ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली को लगभग 35 हजार वोटों से हराया.
इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के उज्जवल रमन सिंह 60 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज की है. बीजेपी के नीरज त्रिपाठी को उज्जवल रमन सिंह ने हराया.
अलीगढ़ लोकसभा चुनाव भाजपा के सतीश गौतम 14,775 वोट से जीते भाजपा सतीश गौतम को कुल 5,00,148 वोट मिले. सपा (INDIA) चौ. बिजेन्द्र सिंह..485373 वोट मिले. बसपा हितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी को 123717 वोट मिले.
रामपुर से इंडिया गठबंधन के मोहिबुल्लाह करीब 105697 वोट से जीत गए हैं, घनश्याम सिंह लोधी को हराया. राहुल गांधी भी रायबरेली सीट से करीब तीन लाख वोटों से जीत गए हैं.बागपत से राजकुमार सांगवान जीत गए हैं.
गोरखपुर में रविकिशन ने जीत दर्ज की हैं. बुलेदशहर में बीजेपी के भोला सिंह ने हैट्रिक लगाई है. मैनपुरी में डिंपल यादव ने जीत दर्ज की है. अमरोहा में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने परचम लहराया है. कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह और गोंडा से बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह ने जीत दर्ज की थी. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है. सपा गठबंधन 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त लेता दिख रहा है. सपा 37 सीटों पर तो कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. अपना दल एक और एक पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहा है. प्रदेश के कई बड़े नेता पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
कई दिग्गज पिछड़े
चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे पीछे चल रहे है, डुमरियागंज सीट से सपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल पीछे चल रहे हैं. अमेठी में स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं जबकि कांग्रेस के केएल शर्मा बढ़त लिए हुए हैं. आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ पीछे चल रहे हैं. अमरोहा में कांग्रेस के दानिश अली आगे हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं.
7 चरणों के चुनाव के बाद अब नतीजों की बारी है. 4 जून यानी आज मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि किस दल की सरकार बनने जा रही है. चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश की 80 सीटें भी बेहद महत्वपूर्ण हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की किस्मत का फैसला भी आज होगा. काउंटिंग को लेकर तैयारी पूरी हैं, सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.
कहां कौन आगे
गाजीपुर में सपा के अफजाल अंसारी अंबेडकर नगर में सपा के लालजी वर्मा, हरदोई में ऊषा वर्मा, चंदौली में सपा ने बढ़त ली है. घोसी में सुभासपा के अरविंद राजभर आगे हैं. मिश्रिख में सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. कन्नौज, इटावा, प्रतापगढ़, कानपुर, जालौन में समाजवादी पार्टी ने बढ़त ले रखी है. खीरी में सपा प्रत्याशी आगे हैं, यहां अजय मिश्रा टेनी पीछे चल रहे हैं. कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह पीछे चल रहे हैं. प्रतापगढ़ में सपा के एसपी सिंह आगे चल रहे हैं.