Harish Rawat Target Congress: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं ने सेफ सियासी घरौंदे तलाशना शुरू कर दिए हैं. चुनाव से पहले कई कांग्रेस नेता पाला बदल बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं अब कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दिखाई दिए हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सुस्त और आलसी बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, जो सत्यता है, उसको हमें स्वीकार करना पड़ेगा. भाजपा सत्ता पर काबिज होने के बाद भी सक्रिय है. लेकिन कांग्रेस उस अपेक्षा में सक्रिय नहीं हो पा रही है. हमें उनसे ज्यादा सक्रिय होने के जरूरत है क्योंकि हमें उनको सत्ता से हटाना है. कांग्रेस को सक्रिय होने के लिए हर किसी को सोचना होगा. इसकी कोई बूटी नहीं है.  उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ये भूख दिखाई दे रही है कि हम सत्ता में आएं. कांग्रेस 2009 का प्रदर्शन दोहराते हुए प्रदेश की पांचों सीटों पर चुनाव जीतेगी.


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "...हर स्तर पर हमारा स्थान भाजपा ने ले लिया है. यह राष्ट्रीय स्तर या प्रांतीय स्तर की बात नहीं है, यहां तक कि गांव स्तर पर, स्थानीय स्तर पर भी उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारी जगह ले ली है, जब तक हम उन्हें वहां से नहीं हटाएंगे, तब तक हम कैसे अपने इलाके के नेता बन पाएंगे?..."



(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है) 



लोकसभा के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने भी ठोकी ताल, चार सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी


पौड़ी में बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी का कांग्रेस को झटका, कई नेता पार्टी में शामिल